सम्मान पत्र – अभिनंदन पत्र, सम्मान पत्र का नमूना, अभिनंदन पत्र का नमूना, सम्मान पत्र ड्राफ्ट इन हिंदी, मेमेंटो मैटर
सम्मान पत्र – लगभग सभी सामाजिक हितों के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं में व्यक्ति विशेष के विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान पत्र या अभिनंदन पत्र अथवा मेमेंटो प्रदान करने की परंपरा होती है। आज के इस आर्टीकल में एक डॉक्टर के अभिनंदन समारोह पर सम्मान पत्र का नमूना आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ। उन्हें जिन्हें सम्मान पत्र के ड्राफ्ट की आवश्यकता पड़ती हो उनके लिए यह ड्राफ्ट मददगार साबित होगा ऐसी आशा करता हूँ।
सम्मान पत्र
‘दुनिया छोटी होती जा रही है और इरादे बड़े..’
जी हाँ, हम जितना भी डॉ. भारत रावत के बारे जानते हैं, पढ़ते हैं उतना ही हमें यह मसल चरितार्थ होते दिखती है।
मित्रों, समाज में प्रायः चंद लोग ही ऐसे होते हैं जो जीवन के हर क्ष्रेत्र में समरूप से सफ़ल होते हैं। वो जीवन की हर एक भूमिका में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ते हैं। ज़िंदगी का हर रंग मानो उनके लिये ही बना है। मेदांता हॉस्पिटल इंदौर के एसोशिएस्ट डायरेक्टर (कार्डियोलॉजी) डॉ. भारत रावत जी ऐसे ही उन चंद दिग्गज़ों में से एक हैं जिन पर इंदौर ही नही, भारत नेपाल ही नही बल्कि सारी दुनिया इन पर गर्व करती है।
ये भी पढ़ें – अभिनंदन पत्र ड्राफ्ट 1
ये भी पढ़ें – आभार भाषण ड्राफ्ट
ये भी पढ़ें – आभार शायरी पार्ट 2
एक सहज पति, संतानों के लिए एक आदर्श पिता, एक सवेंदनशील सामाजिक सदस्य, एक निष्ठावान, बेहद कुशल एवं दक्ष चिकित्सक, डॉक्टर साहेब प्रत्येक भूमिका में श्रेष्ठतम रहे हैं। सन 1994 में महात्मा गाँधी मेडीकल कॉलेज इंदौर से आरंभ हुई यह यात्रा दिल्ली और देश की सरहदों को लांघ कर काठमांडू में एक 17 साल पड़ाव बना कर पूरे नेपाल देश को जीवनदान देती रही और 2015 में अपनी जन्मभूमि के प्रति इनका अगाध प्रेम इन्हें इंदौर वापिस ले आया।
इन सालों के दरम्यान अमेरिका, चीन, सिंगापुर, जापान, कोरिया से लेकर फ्राँस, जर्मनी तक ऐसा कोई देश शेष नहीं बचा जहाँ पर विशिष्ट चिकित्सकों के मध्य अपने शोधपत्रों से, अपनी नई खोजों से इन्होंने भारत देश का मस्तक गर्व से ऊँचा ना किया हो।
अपनी अतीव मेधा से इन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी शोध इंटेव हर्ट स्टडीज में भारत की ओर से भागीदारी करके इतिहास रचा है। उत्तरोत्तर पदोन्नति और चिकित्सक वर्ग के बीच मे इनकी विराट प्रतिष्ठा इनकी रचनात्मक कार्य क्षमता और इनकी निष्ठा का परिचायक है।
ऐसी महान अंतराष्ट्रीय हस्ती को अपने बीच मे पाकर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ………….. आल्हादित है, कृतज्ञ है। निश्चित रूप से यह खुशी का अवसर है। अंत में चार पंक्तियों में, इनके सहज, सरल, ज़िंदादिल लेकिन विराट व्यक्तित्व को पिरोने की असफल कोशिश करते हुऐ हम आपका अभिनंदन वन्दन करते हैं कि..
सरलतम बात सुननी हो, तो इनसे बात कर लेना
कोई सौगात चुननी हो, तो इनसे बात कर लेना
कि कैसे मुस्कराकर ज़िन्दगी में, जीतना चहिए
ख़ुशी हर बार चुननी हो, तो इनसे बात कर लेना।
आप दीर्घायु हों, आप पूर्णतः स्वस्थ रहें, यशस्वी हों ऐसी शुभेक्षाओं के साथ
हम सब दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ……..के पदाधिकारी एवम दम्पत्ति सदस्य आपके भावी जीवन की मंगल कामना करते हैं।
Aapki ebook “ Anchoring ka superstar” muje books ya pdf me mile to padhne me maza ayega maine amazone se kharidi hai lakin kaise padha jay vo malum nahi
आपके द्वारा लिखे गए सभी लेख हमारे लिए बहुत सहायक सिद्ध होते हैं। आपसे अनुरोध है कि कृपया कर किसी अध्यापक की सेवानिवृत्ति पर लिखे जाने वाले प्रशस्ति पत्र से संबंधित कुछ सामग्री भी पोस्ट करें।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद