Privecy policy

उड़ती बात (www.udtibaat.com) की गोपनीयता नीति इस बात को स्पष्ट करती है कि हमारी वेबसाइट (website ) के उपयोग करने में, हमसे सम्पर्क करने में, हमसे संवाद करने में, टिप्पणी करने में, हमारे लेख, सूचना, रचनाओं एवम प्रस्तुतियों से सम्बन्धित पोस्ट (post ) आदि के नियमित सूचना मेल (newsletters), मार्केटिंग (marketing ), प्रमोशन (promotion), सुधार सूचना (upadtion alerts ) आदि की सेवाओं का लाभ उठाने में या उपयोग करने से संग्रहित आपके व्यक्तिगत तथ्य, सूचनाओं एवम डेटा (data) की हम किस तरह से सुरक्षा एवम उपयोग करते हैं ।
जानकारियां जो हम संग्रहित करते हैं-

अन्य वेबसाइटों कि तरह हम भी लॉग फाइल्स (log files) का उपयोग करते हैं जिससे जब आप हमारी सेवाओं एवम उत्पादों का उपयोग करने के लिये हमारी वेबसाइट (website ) पर विज़िट (visit) करते हैं तो हमारे वेब सर्वर्स स्वतः ही आपके कुछ सुनिश्चित तथ्य संग्रहित कर लेते हैं जैसे डोमेन नाम, आई पी पते (IP address), विज़िट समय (visit time), एग्ज़िट तथ्य (exit details) साइट के पृष्ठ लिंक (site page links), कितने और कौन से पृष्ठ देखे गये, कितने लिंक्स (links) उपयोग किये गये, कितनी सामग्री एवम पोस्ट (post) अनुरोधित है या देखी गयीं, ब्राउज़र (browser), ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system), सर्विस प्रोवाइडर (service providers), भाषा, स्थान, डिवाइस (device), एवम अन्य सम्बन्धित सांख्यिकीय तथ्य (statics), व्यक्तिगत जानकारियां एवम सुनिश्चित इलेक्ट्रॉनिक इन्फ़ॉर्मेशन (elctronics informations )

ऐसी सूचनाएं एवम अन्य आवश्यक सांख्यिकीय तथ्य हमारे तृतीय पक्ष गूगल एनालिटिक्स की वेब सहायता से भी संग्रहित होतीं हैं। और यह हमारी शर्तें एवम उपयोगिता नीतियों के अनुसार पूर्णतया स्पष्ट है कि उल्लिखित तथ्य एवम सूचनाएं आपकी स्वतः सहमति से संग्रहित होती हैं ।
संग्रहित जानकारियों एवम तथ्यों का उपयोग-

संग्रहित जानकारियों एवम तथ्यों का उपयोग हम अपने लेख, सूचना, रचनाओं एवम प्रस्तुतियों से सम्बन्धित पोस्ट (post ) आदि की गुणवत्ता में वृद्धि एवम पाठक गण एवम उपयोगकर्ता के रुझान प्रतिसाद एवम अनुभवों के आधार पर परवर्तित और रूझानूकूल बनाने में उपयोग करते हैं और अपने वेब के निर्धारित गुणवत्ता मानकों में उत्तरोत्तर सुधार और विश्लेषण के लिये सदुपयोग करते हैं।

इन समस्त प्रकार जानकारियों और निजी तथ्यों को हम किसी भी संस्था या व्यापारिक प्रतिष्ठान को ना तो किराये पर मुहैया कराते हैं ना ही बेचते हैं।
अगर आप जानकारियां, मेल पते, सम्पर्क तथ्यों को हमें प्रदान करते हैं तो आपको समयांतर पर हमारी वेब (web) गतिविधियों के बारे में सूचनायें एवम संदेश प्राप्त होते रहते हैं।

देश काल स्थान परिस्तिथियों वश, किसी प्रकार के कानूनी संदर्भ या प्रसंग वश, नियमों और निर्धारित कानूनी प्रतिबद्धता के वशीभूत, या न्यालायायीन प्रक्रियाओं, मसले या आदेशानुसार या किन्हीं अन्य विशिष्ट परिस्तिथियों वश हमें अपने अस्तित्व, अधिकारों और प्रासंगिकता को सुरक्षित रखने हेतु, अगर आवश्यकता पड़ती है तो यह जानकारियां या तथ्य मुहैया किये जा सकते हैं या उपयोग किये जा सकते हैं।

 

कुकीज़ (Cookies) का उपयोग-

कुकीज़ आंशिक मात्रा के डेटा (data) वाली फाइल्स (files) होती हैं जिन्हें वेबसाइट (website) को संचालित करने, सुधार करने में और उपयोगकर्ता के अनुसार प्रासंगिक बनाये रखने में उपयोग किया जाता है।

लगभग अन्य सभी वेबसाइटों (websites) की तरह ही www.udtibaat.com भी कुकीज़ (cookies) का उपयोग करती है। आप चाहें तो तो अपने ब्राउज़र (browser ) को कुकीज़ फाइल्स (cookies files) को बाधित या निरस्त करने के लिये निर्देशित कर सकते हैं। हालाँकि अगर आप कुछ कुकीज़ (cookies) को स्वीकृत नही करते हैं तो हो सकता है आप वेबसाइट udtibaat.com का पूर्णतया सफल उपयोग ना कर सकें।
डबल क्लिक डार्ट कुकीज़ (double click dart cookies)-

जब आप www.udtibaat.com या अन्य किसी वेबसाइट पर या वेब पेज पर विज़िट करते हैं या उपयोग करते हैं तो आपकी अभिरुचि एवम रुझान के आधार पर वेब कम्पनियाँ सम्बन्धित सांख्यिकीय तुलनात्मक आंकड़ों की मदद से रुझान आधारित विज्ञापन सेवा देने में सक्षम हो पाती हैं। गूगल एक तृतीय पक्ष के रुप में भी काम करता है और डबल क्लिक डार्ट कुकीज़ (double click dart cookies) के उपयोग की सहायता से वैयक्तिक विज्ञापन वरीयता निश्चित करता है।

आप चाहें तो URL-http://www.google.com/privacy_ads.html पर विज़िट (visit) करके गूगल की विज्ञापन एवम सामग्री नेटवर्क की गोपनीयता नीति का अध्यन कर अपनी प्राथमिकता को निर्धारित कर सकते हैं। विज्ञापनों के उपयोग से आपके आई पी पते सीधे इन तृतीय पक्षों के पास चले जाते हैं जिनका उपयोग वो अपने विज्ञापनों के प्रभाव और उत्पादकता को जाँचने और अपनी नीति निर्धारण में उपयोग करते हैं।

 

www.udtibaat.com वेबसाइट (website) पर प्रदर्शित विज्ञापन-

भागीदार तृतीय पक्षों (third parties) के विज्ञापनों में प्रयुक्त कुकीज़ एवम वेब बिकोँस (Cookies & web beacon ) की प्रतिबद्धता (accountability) इन सम्बन्धित तृतीय पक्षों की ही नियत रहती है, www.udtibaat.com की नहीँ । हमारी वेबसाइट (website) पर प्रदर्शित तृतीय पक्ष विज्ञापनदाताओं द्वारा उपयोगित इन कुकीज़ (Cookies) पर हमारा कोई भी नियंत्रण नहीं है। अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर इन कुकीज़ और वेब बेकोँस (Cookies & web beacon) को आप यदि अक्षम करना चाहते हैं, तो आपके व्यक्तिगत ब्राउज़र (browser) के विकल्प के माध्यम से कर सकते हैं।

विशिष्ट वेब ब्राउज़रों (web browser) के साथ कुकी प्रबंधन के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी, ब्राउज़रों (browsers) संबंधित वेबसाइटों (websites) पर पायी जा सकती है। उनके निर्देशों को भली भाँति पढ़ें और रुचि और वरीयता के आधार पर इस बारे में और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप तृतीय पक्ष विज्ञापन सर्वर से संबंधित गोपनीयता नीतिकारों या गोपनीयता नीति के अन्य व्यवसायिक परामर्शदाताओं से परामर्श कर सकते हैं। www.udtibaat.com की गोपनीयता नीति इन तृतीय पक्षों पर लागू नहीं होती, और ना ही हम ऐसे अन्य विज्ञापनदाताओं या वेब साइटों (websites) पर नियंत्रण नहीं रख सकते हैं।

 

सुरक्षा मानक-

आपकी व्यक्तिगत जानकारियां, तथ्य एवम सम्बन्धित अन्य सूचनाओं की सुरक्षा रखना हमारी उच्चतम प्रथमिकता में आती है। हम उच्च सुरक्षा मानकों का उपयोग करते हैं एवम सदा ही इस विषय को लेकर सवेंदनशील रहते हैं।

 

आपके अधिकार-

आप हमें अपने परिवर्तित व्यक्तिगत तथ्य के बारे में सूचित कर सकते हैं, संग्रहित डेटा (data) पते सूचनाओं में सुधार करवा सकते हैं। आप हमसे आपके डेटा (datas) की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकते हैं और आप हमारी गोपनीयता नीति और सेवाओं से संतुष्ट नहीँ हैं तो आप हमारी सेवाओं लेना बँद कर सकते हैं।

 

अन्य जानकारी-

हमारी यह गोपनीयता नीति आज तिथि 17 फरवरी 2017 से लागू है। हमें समय-अंतराल पर देश काल, परिस्तिथियों, नियमों और कानून में परिवर्तन अनुसार या अन्य किसी कानून सम्मत बाध्यता या अनुभवजन्य विषमताओं में आवश्यक सुधार हेतु इसमें परिवर्तन करने पड़ सकते हैं और जिसके लिये हम स्वतंत्र है। ऐसे किसी नीतिगत परिवर्तन के बाद परिवर्तित नीति इसी पृष्ठ पर प्रदर्शित रहेगी।

अगर आपको इस गोपनीयता नीति के बारे में कोई जिज्ञासा हो तो आप हमें निसंकोच नीचे दिये मेल पतों पर सम्पर्क कर सकते हैं-

अमित जैन ‘मौलिक’
[email protected]
[email protected]