ताली शायरी । तालियों वाली शायरी । Taali par shayri । taaliyon waali shayri-Part-2
ताली शायरी – एंकरिंग में एंकरिंग शायरी, गेस्ट वेलकम शायरी का जितना महत्व है उतना ही ताली शायरी का भी महत्व है। ज्यादा और बेहतर तालियों की ज़रूरत है तो ताली शायरी का भरपूर प्रयोग करें देखिये कार्यक्रम में किस तरह से जान आ जाती है। आज के इस आर्टीकल में आपके लिये प्रस्तुत हैं कुछ बेहतरीन ताली शायरी। आशा करता हूँ कि इससे आपको काफी कुछ सहायता मिलेगी।
ताली शायरी
ख्वाहिशें आली होंगी,
आसमान बन जांयेंगीं
ये उदासीयां गर्क होकर,
मुस्कान बन जांयेंगीं
आप तालियाँ बजाकर,
हौसलों को हवा देते रहें
आप की तालियाँ महफ़िल की,
जान बन जांयेंगीं।
मौजूपन की लज़्ज़त वाली,
बातें मतवाली होंगीं
इस महफ़िल के ज़र्रे-ज़र्रे,
रूही खुशहाली होंगीं
इधर सजी गुलकंद मिली कुछ,
माखन मिश्री जैसी शाम
क्या कहना जब उधर से तड़तड़,
जोरदार ताली होंगीं।
ये भी पढ़ें 👇👇👇
दीप जले हैं सो मत जाना,
मिलकर करना रखवाली
फ़ूल खिले हैं चप्पे चप्पे,
सावधान रहना माली
आवाज़ें कुछ करते रहना,
तब गुलशन मुस्कायेगा
चलो बजा दो फिर से मिलकर,
एक बार तड़तड़ ताली।
नयी हवा है नई लहर है,
नई महक है मतवाली
और नए कुछ मौसम लाये,
दुनिया भी सपनो वाली
हम तो रंग ज़माने बैठे,
रंगों में नहला देंगे
चलो करें फिर शुरू बजा दें,
एकबार खुलकर ताली।
ज़माने की सारी खुशियाँ,
इन्हें बाहों में भर लेंगीं
आपकी हौसलाअफजाई,
इनमें विश्वास भर देगी
आप बस हर प्रस्तुति पर,
जोरदार तालियाँ बजाते रहें
आपकी स्नेहिल सराहना
इन्हें उत्साह से भर देंगीं।
सौगातों का झुण्ड बनाकर,
आई शाम मज़ा लीजे
अपने दिल के हर कोने को,
इत्रों से महका लीजे
यहाँ मंच पर धूम मचेगी,
अगर आप चाहेंगें तो
बस इतना करना हर क्रम पर,
ताली खूब बजा दीजे।
इन कलाकारों के हौसलों को,
बुलंदियों की हवा दीजिये
नए नए फूल खिले हैं इन्हें,
मकबूलियत की दुआ दीजिये
ये अपने फन से हर महफ़िल में,
ऐसे ही रंग जमाते रहें
इनके लिए आशीर्वाद में,
जोरदार तालींयां बजा दीजिये।
आपको यह आर्टीकल ताली शायरी कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बतायें।
इस आर्टीकल का वीडियो जरूर देखें 👇👇👇
Din Gupta hai Jugni do aap Shaam Se Dil Keh Rahi Hai Subah Suraj hatheliyon Mein Hoga Ki Rahon Se Jalte Diye
Jeene maa ke darshan Mila wo log nirale Hote Hain जीने मां का आशीर्वाद मिले वह किस्मत वाले होते हैं दरिया में जाओगे तो गहराई मिलेगी और शिखर पर जाओगे तो ऊंचाई मिलेगी मगर आओगे मां बाप के चरणो में मेरे दोस्त हो तो यहां गहराई भी मिलेगी और ऊंचाई भी मिलेगी
Mast
शुक्रिया
Bahut Khubsurat bataya aap ne me aap ko shadar prnam karta huu
बहुत बहुत शुक्रिया मित्रवर। आभारी हूँ
Thank you so much
स्वागत है मित्र आपका।
फूल ऐसे खिला दिए है आप ने जनाब
की हमारा मन महक उठा है,
जी चाहता है कि आपके लिए हो जाए ताली।
आपका अपना
रज़्ज़ब अली
हिंदी प्रेमी
बेहद शुक्रिया रज़्ज़ाब अली साहेब। करम आपका।
ऐसा लगा मानो उड़ उठूंगा,
लगता है कि गगन चुम उठूंगा,
फिर ऐसी शायरी कब मिलेगी पता नई
जिसे पढ़कर मैन ही मन झूम उठूंगा।
आदरणीय सिन्हा साहेब, बहुत ही ख़ूब। आप स्वयं एक सिद्धहस्त रचनाकार हैं। स्वागत है आपका उड़ती बात पर। बहुत बहुत आभार
Sir plz…..bhajan k bich me boli jaane waali shayri bhi likhiye……bhagwaan ko samerpit krne k liye or taali ki shayari bhi…plz..🙏🙏
जी ठीक है। मैं प्रयास करूँगा। बहुत बहुत धन्यवाद
Aapka to Andaz nirala h ,har shayari me ek Naya ujala h, APNI koshishe yuhi barkaraar rakhein, same wala kal beshak tumhara h
Sir राजस्थानी भाषा में शायरी का संग्रह आपके पास हो तो प्लीज शेयर करावे जो स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन में सहायक हो
My नंबर 9602708330
बहुत बढिया शानदार लेखन है सर जी हम नकलची बंदरो के लिए मील का पत्थर है
हिंदी जगत में उत्कृष्ट कार्य है आपका…. शानदार! अतुलनीय