होली मिलन कार्यक्रम का आमंत्रण ड्राफ्ट । invitation draft sample of holi milan function

Buy Ebook

 

 

रंग बिरंगी दुनिया लाये, संग उमंगों के संजोग
लाल हरे कुछ नीले पीले, नारंगी मतवाले लोग
होली पर खुशियां भी होलीं, छैल छबीलीं गुलनारीं
खुशियों वाले रंग लगाने, आये हैं दिलवाले लोग

 

स्नेही स्वजनों,

आप सबको होली की रंग भरी शुभकामनायें..

मित्रो, रंगों का खूबसूरत कारवाँ किसे नहीं लुभाता। रंगों का निर्माण ईश्वर की सबसे बड़ी जादूगरी है। अगर इस क़ायनात में रंग नहीं होते तो फूलों की क्यारियाँ नहीं भातीं, तितलियाँ नहीं लुभातीं, वादियां नहीं गातीं।

 

ये भी पढ़ें: होली मिलन कार्यकम का आभार भाषण

ये भी पढ़ें: होली पर रोमांटिक कविता

 

दिलों को संजोने वाले, रंगों में डुबोने वाले त्यौहार, होली का इंतज़ार हर इंसान को बेसब्री से होता है। तो मित्रो इंतज़ार समाप्त हुआ। हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी हमारी संस्था (क्लब या संस्था का नाम) होली का त्यौहार, एक उत्सव के रूप में, अनूठे रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाने जा रही है।

होली मिलन का यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम होगा। इस समारोह में मस्ती होगी, चुहल होगी, कमाल होगा। गुलाल होगी, शरारत होगी, धमाल होगा।

आप सबसे निवेदन है कि सम्पूर्ण परिवार के साथ होली मिलन के इस कार्यक्रम में अवश्य पधारें एवं अपनी स्मृतियों में एक और, रंगों से सजी, खुशियों से भरी, स्नेह में बंधी, होली मिलन के आयोजन की मधुर स्मृती संजो लें।
विवरण:-

 

तिथि-
समय- 
स्थान-

 

। रंगों के उत्सव का समापन स्वादिष्ट लंच/डिनर के साथ होगा।

 

 

6 Comments

Leave a Reply