होली मिलन कार्यक्रम का आभार भाषण-3/Holi milan karykram ka aabhar bhashan

Buy Ebook
_20161111_210628
श्याम सलोने राधा गोरी बरसाने का हुल्लड़ था
रंग रंगीले फगुआ होली शहरों वाला अल्हड़ था
जब रंग बरसा झूम गये सब धूम मची थी नगरी में
भक्त मगन थे पी के नाचे अमृत वाला कुल्हड़ था

 

अभी तक एक स्वप्न सा प्रतीत होता है कि होली मिलन का कार्यक्रम इतना अभिनव एवम रचनात्मक भी हो सकता है।

मुझे जब इस आयोजन के बारे में अवगत कराया गया था तो मुझे प्रसन्नता के साथ-साथ कुछ चिंताएं भी सताने लगी। ठीक होली के दिवस पर शहर से इतने बड़े समूह का प्रस्थान और धुलेंडी के दिन ही इतना बड़ा होली मिलन का यह सांस्कृतिक आयोजन एवम उसकी सारी समुचित व्यवस्थायें किसी भी दृष्टि से अन्य दिनों की तरह सहज नहीं थीं।

ट्रांसपोर्ट बंद होना, सभी प्रकार के बाज़ार पूर्णतया बंद होना, यहाँ तक की कामगार आदि की अनुप्लब्धता आदि ढेरों बातें बड़ी चुनोतियों की तरह थीं। लेकिन कहते हैं कि जब हम ठान ही लेते हैं तो रास्ते भी निकलते हैं। निश्चित रूप से ज़िद के आंगे ही जीत होती है।

एक योजनाबद्ध तरीके से की सभी श्रेणियों आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, सांस्कृतिक समारोह आदि सभी चरणों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिये आयोजकों को बहुत बहुत बधाई, निश्चित ही यह उनकी सूझबूझ, एक बड़े होमवर्क का ही सुखद परिणाम है।

ग्रुप के सभी सदस्यों का सहयोग, व्यवस्थाओं में उनकी उल्लेखनीय भूमिका एवम प्रत्येक आयोजन में उनकी उत्साहजनक भागीदारी के बिना इस कार्यक्रम में चार चाँद लगना संभव नहीँ था।

पूरी कार्यकारिणी एवम सभी सदस्यों को एक औऱ बड़े एवम अप्रतिम आयोजन को सफल बनाने के लिये बधाइयां ही बधाइयां. .

होली की पुनः मंगल कामनाएं. .

 

Leave a Reply