15 August manch sanchalan script – स्वतंत्रता दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट, 15 August anchoring script in hindi
15 August manch sanchalan script 2018 – तिरंगे के सभी प्रेमियों को एवं आज़ादी के लिए आयोजित कार्यक्रमों के सभी एंकर मित्रों को अमित मौलिक का जय हिन्द। दोस्तों, सदा की तरह इस बार भी 15 अगस्त 2018 अथवा स्वतंत्रता दिवस 2018 के उपलक्ष्य में आप सभी मंच संचालकों के लिए एक नई स्क्रिप्ट 15 August manch sanchalan script 2018 के साथ आप सबके समक्ष प्रस्तुत हूँ। आशा करता हूँ कि हमेशा की तरह यह आर्टीकल 15 August manch sanchalan script 2018 भी आपको पसंद आयेगा और आपके स्वतंत्रता दिवस के इवेंट में चार चाँद लगाने में सहायक सिद्ध होगा।
15 August manch sanchalan script 2018
दोस्तो, मंच संचालन (Anchoring) संबंधित सामग्री जैसे कि अतिथि स्वागत शायरी (Guest Welcome poetry), ताली शायरी ( claping poetry), अतिथि स्वागत गीत (Guest welcome song), मंच संचालन शायरी (Anchoring poetry), सभी तरह के इवेंट्स के लिए एंकरिंग स्क्रिप्ट्स इन हिंदी ( Anchoring scripts in hindi), एंकरिंग करने के लिए टिप्स & टेक्नीक्स (How to become an Anchor tips & techniques), आभार शायरी (Gratitude poetry) के लिए दुनियां भर में ‘उड़ती बात‘ https://udtibaat.com हिंदी लेंग्वेज का सबसे मशहूर ब्लॉग है। और इसे मशूहर बनाया है आप सब सुधि पाठकों के सुझाओं एवं मोहब्बत ने। मैं अमित ‘मौलिक’ आप सबका तहेदिल से अतुल्य धन्यवाद शुक्रिया आभार करता हूँ। तो चलिये आरंभ करते हैं…
15 August manch sanchalan script 2018
जब घायल हुआ हिमालय, खतरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो, फ़िर अपनी जान गवां दी
संगीन पे धर कर माथा, सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो क़ुरबानी।
एंकर फीमेल – दोस्तो, केवल मेरी या आपकी ही नहीं, भारत में रहने वाले हर एक वाशिंदें ने जब-जब यह गीत सुना है, उनकी आँखें नम हो आतीं हैं। तिरंगे की आँखों में आँखें डालो तो दिखने लगता है वह संवेदनशील आलम जब 1962 में चीन के साथ हुये युद्ध में हमारे वतन की भारी जनहानि हुई थी।
एंकर मेल – जी हाँ, उस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुये सैकड़ों वीर सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप यह गीत, जब लाल किले की प्राचीर से लता मंगेशकर जी ने गाया था तो तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू एवं उपस्थित भारी जन समूह की आँखों से टप-टप आँसू गिरने लगे थे। ह्रदय में उमड़ती उस पीर को दो पंक्तियों से परिभाषित करना चाहता हूँ कि…
बातें छोटी हो गईं सभी, वो जीत गये हम हार गये
सबसे गहरा गम सबको था, अपने अपनों पर वार गये।
एंकर फीमेल -निश्चित रूप से बहुत गहन पीड़ा थी हमारे अपने वीर सैनिकों को खोने की। दोस्तों, आज़ादी की जंग हो या चीन पाकिस्तान से युद्ध। यादाश्त के पन्नों पर वक्त की गर्द अवश्य चढ़ गई है लेकिन हमारी आपकी नसों में उन्हीं वीर शहीदों का रक्त दौड़ रहा है जिन्होंने तिरंगे के सम्मान में अपने प्राण तक न्योछावर कर दिये।
एंकर मेल – बिल्कुल, और जो हमारी नसों में दौड़ते हैं उन्हें भूलने का तो कोई प्रश्न ही पैदा नहीं होता। हो ही नहीं सकता।
एंकर फीमेल – हाँ इतना अवश्य है कि एक ख़ास दिन, ख़ास समय, हम उन ख़ास हस्तियों को ख़ास तरीके से याद करके उन्हें नमन करते हैं, उनको कृतज्ञता प्रेषित करते हैं।
एंकर मेल – और आज ऐसा ही ख़ास अवसर है। आज हमारे देश का 72वां स्वतंत्रता दिवस हैं। आज हम देश की आन बान शान के लिये सर कटा देने वाले अमर शहीदों को अपनी नम आँखों के अश्रु सुमन चढ़ायेंगें तथा और ऊँचाई, सबसे ज्यादा ऊँचाई से प्यारा तिरंगा फहरायेंगे।
आज़ादी के इस महान राष्ट्रीय त्योहार पर, मैं आज के कार्यक्रम का होस्ट सिद्धार्थ सिंघई आप सब देशवासियों को हमारे नामचीन कॉलेज ……………. की ओर से जय हिन्द-वंदे मातरम कहते हुये आपका स्वागत करता हूँ।
एंकर फीमेल – बिल्कुल सिद्धार्थ। एक हाहाकारी अहद, प्राणान्तक जद्दोजहद, आसमाँ से बड़ी ज़िद और अंतिम फ़ैसले को उतारू ज़ज़्बा। इन सबके सामूहिक शंखनाद के कारण ही हम आज खुली हवा में साँस ले पा रहे हैं।
हम सब तथा हमारी आने वाली पीढ़ियां ऐसे ही स्वछंदता के साथ तिरंगा लहराते रहें, ऐसी पुनीत भावना के साथ मैं आज के कार्यक्रम की को-होस्ट शुभांगी श्रीवास्तव हमारे महाविद्यालय …………………..की तरफ से आप सभी तिरंगे के दीवानों का हार्दिक स्वागत करती हूँ।
ध्वजारोहण :-
एंकर मेल – ध्वजारोहण की पुनीत बेला आ गई है। हमारे मुख्य अतिथि xyz निगम के अध्यक्ष माननीय श्रीमंत ………………. जी हमारे मध्य पधार चुके हैं। आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय श्रीमंत ………….. जी जो कि प्रसिद्ध उद्योगपति हैं तथा विशिष्ट अतिथि, हमारे कॉलेज के चेयरमेन माननीय श्रीमंत …….. जी भी अपनी गरिमामयी सानिध्य हमें प्रदान करने के लिये यहाँ पधार चुके हैं।
एंकर फीमेल – हाँ जी, वह शुभ घड़ी आ गई है। लेकिन इससे पहले कि झंडारोहण का शुभारंभ हो मैं चाहती हूँ कि हमारी मानसिक स्थिति इस पुनीत कार्य के अनुकूल हो जाये। मैं 2 पंक्तियों के साथ वातावरण को बसंती रंग में तरबतर करना चाहती हूँ कि …
माता बहिनों ताऊ चाचा, भाई मुट्ठियाँ खोल
भारत माता की जय बोलो, वंदे मातरम बोल।
एक बार सभी जन जोरदार स्वर में जयकारा लगाएंगे।
भारत माता की…. , भारत माता की ….. , वंदे ……… , वंदे …………
एंकर मेल – बहुत बहुत धन्यवाद शुभांगी। अब मैं ध्वजारोहण की पारंपरिक रस्म को संपन्न करने के लिये हमारी डिग्निटीज़ को आमंत्रित करता हूँ। आप सब लोग अपने अपने स्थान पर खड़े हो जायें।
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के समापन पश्चात।
एंकर फीमेल – जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से तिरंगे को सम्मान प्रदान करें। मैं अपने अतिथियों को मंच पर स्थान ग्रहण करने का अनुरोध करती हूँ।
ये भी पढें – 15 अगस्त एंकरिंग स्क्रिप्ट 2017
ये भी पढें – ताली शायरी पार्ट 4
ये भी पढें – 26 जनवरी एंकरिंग स्क्रिप्ट
दीप प्रज्ज्वलन :-
एंकर फीमेल – दोस्तों, वक़्त है हमारे अमर शहीदों के शहादत की याद में माँ भारती के चित्र के समक्ष दिव्य दीप के प्रज्ज्वलन का। मैं हमारी गणमान्य विभूतियों से अनुरोध करती हैं कि वो दीप प्रज्जवलन का पवित्र क्रम सम्पन्न करें।
एंकर मेल – चार पंक्तियों के माध्यम से दीप प्रज्ज्वलन के क्रम को, शहीदों को अश्रुपूरित तथा ज्योतिर्मय नमन करके दिव्यता से परिपूरित करना चाहता हूँ कि….
हम हैं तुम्हारे नूर से रौशन, उजाला भर गया
यूँ ही रहे जगमग तुम्हारे, यश की ज्योति युग तलक।
आंगे पढ़ने के लिये पेज 2 पर क्लिक करें-
मेरा देशभक्ति की शायरी का वीडियो देखना ना भूलें। पसंद आये चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें। यह पूर्णतः फ्री है –
आपकी हर स्क्रिप्ट बेमिसाल होती है , हम जैसे नौसिखिए एंकर के लिए बहुत शानदार जानकारी मिलती है आपके ‘उड़ती खबर’से ।
बहुत बहुत धन्यवाद परमार साहेब। ऐसे ही मनोबल बढ़ाते रहें। बहुत आभार। जय हिंद
वंदे मातरम्
बहुत बहुत शुक्रिया। जय हिंद
Very good
बहुत बहुत धन्यवाद आभार। जय हिंद
Jai hind sir
जय हिंद किरण जी। धन्यवाद
sir शानदार व जानदार
आपके इस मार्ग दशर्न से बहुत बड़ा सहयोग मिला
आदरणीय अमित जैन मौलिक जी सादर नमन | मैंने आपके द्वारा रचित पुस्तक एंकरिंग का सुपरस्टार आज ही अमेज़न से खरीदी है और उसके लिए Kindle app भी डाउनलोड कर लिया है लेकिन उस app में यह पुस्तक खुल नहीं रही है | मैं यह पुस्तक पढने को बहुत उत्साहित हूं | कृपया मेरा मार्गदर्शन कीजिये की में किस तरह इसे पढ़ सकता हूं | मैंने अपने डेबिट कार्ड से 199 की राशि भी जमा करवा दी है |
aapke is website ne meri saari pareshinyo ko yu hi solve kar deeya thnak you so much