बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जयंती पर मंच संचालन स्क्रिप्ट । Anchoring script for ambedkar Jayanti

Buy Ebook

बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जयंती पर मंच संचालन स्क्रिप्टएंकरिंग के सभी महारथियों को अमित मौलिक का सप्रेम अभिवादन। मित्रों, अगले सप्ताह Sutrday 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है। हमारे देश में यत्र-तत्र पूरी भव्यता के बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। जय भीम जय भीम के नारों से आसमान गुंजायमान हो जाता है। ढेरों मंचीय कार्यक्रम होते हैं। मेरे कुछ पाठकों ने बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जयंती पर मंच संचालन स्क्रिप्ट पब्लिश करने का आग्रह किया है इसलिये यह आर्टिकल आपके समक्ष प्रस्तुत है। आशा है कि इस आर्टिकल से आप सबको थोड़ी बहुत मदद अवश्य मिलेगी।

इस आर्टिकल के साथ बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जयंती स्पेशल एक youtube वीडियो भी दिया गया है जो कि मेरे ही यूट्यूब चैनल मौलिक मंच MaulikManch channel के द्वारा प्रस्तुत किया गया है। आप सब से अनुरोध है कि इस अद्भुत वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें एवम लाइक करें। साथ ही इस चैनल को subscribed बटन दबा कर इसे सब्सक्राइब भी कर लें जिससे आपको मेरे इसी प्रकार के शानदार वीडिओज़ की सूचना समय पर मिलती रहे।

डॉ अंबेडकर जयंती, डॉ. अंबेडकर, बाबा साहेब, डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती, डॉ भीमराव अम्बेडकर, डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती, डॉ अंबेडकर जयंती की मंच संचालन स्क्रिप्ट, अंबेडकर जयंती पर मंच संचालन स्क्रिप्ट, अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम की मंच संचालन स्क्रिप्ट, अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की मंच संचालन स्क्रिप्ट, अंबेडकर जयंती के लिये मंच संचालन स्क्रिप्ट, अंबेडकर जयंती मंच संचालन स्क्रिप्ट, डॉ अंबेडकर पर मंच संचालन स्क्रिप्ट, भीमराव अंबेडकर जयंती पर मंच संचालन स्क्रिप्ट,मंच संचालन स्क्रिप्ट, एंकरिंग स्क्रिप्ट, एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी, अम्बेडकर जयंती पर एंकरिंग स्क्रिप्ट, डॉ अम्बेडकर पर एंकरिंग स्क्रिप्ट, अम्बेडकर जयंती की एंकरिंग स्क्रिप्ट, अम्बेडकर जयंती के लिये एंकरिंग स्क्रिप्ट, anchoring script for ambedkar Jayanti, anchoring script on Dr.br ambedkar Jayanti, anchoring script for dr ambedkar Jayanti, anchoring script for Dr br ambedkar Jayanti, Dr br ambedkar Jayanti, ambedkar Jayanti ki anchoring script, ambedkar Jayanti par anchoring script, ambedkar Jayanti ke liye anchoring script, baba Saheb, baba Saheb Dr br ambedkar, Bharat ratan Dr br ambedkar Jayanti, manch sanchalan script, anchoring script in hindi, anchoring, anchoring script, hindi anchoring script, बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जयंती पर मंच संचालन स्क्रिप्ट

बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जयंती
पर मंच संचालन स्क्रिप्ट

एंकर मेल – भारत रत्न, प्रखर मर्मज्ञ, संविधान प्रणेता माननीय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर मैं……………. संस्था …………..की तरफ से आप सब को हृदय से शुभकामनायें देता हूँ-बधाइयाँ प्रेषित करता हूँ।

मित्रो आज का यह दिन, महज़ एक सामान्य दिन नहीं है। आज के दिन संपूर्ण विश्व की, अपने समय की सिरमौर हस्ती, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का अवतरण हुआ था। चार पंक्तियों के साथ महामना बाबा साहेब को नमन करना चाहता हूँ कि..

अंतर हो ऐसा स्पंदन, ऐसे शिवरूप कहाँ मिलते
यूँ द्रवित हृदय यूँ संवेदन, ऐसे अवधूत कहाँ मिलते
शोषित दमितों के क्रंदन को, हुंकारों में जो बदल सके
बाबा साहेब से इस युग में, ईश्वर के दूत कहाँ मिलते।

एक बार जोरदार करतल ध्वनि के साथ महामना बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीजिये। जोरदार तालियाँ।।। धन्यवाद।

ये भी पढ़ें- बाबासाहेब अम्बेडकर पर शायरी

ये भी पढें – अम्बेडकर जी की 13 आश्चर्यजनक उपलब्धियाँ

ये भी पढें: मंच संचालन स्क्रिप्ट स्थापना दिवस

मित्रो, सचमुच गज़ब की शख्सियत थे हमारे बाबा साहेब। छुआछूत का दंश झेल रहे वंचित तबके के परिवार के बाबा साहेब, जिनको विद्यालय में सवर्ण तबके के बच्चों से अलग बिठाया जाता था, जिनको विद्यालय के घड़ों से स्वयँ पानी पीने की अनुमति नहीं थी, ऐसे बालक भीमराव ने उसी समय इस भेदभाव की व्यवस्था के खिलाफ लड़ने का सोच लिया था।

मित्रो, वो कहते हैं ना कि ज़िद करो दुनिया बदलो। इंसानी ज़िद और ज़िद की जीत की इससे बड़ी क्या मिसाल दी जा सकती है कि एक गरीब और अछूत कहे जाने वाले परिवार के बच्चे ने देश और विदेश से पी एच डी, डी लिट् से लेकर बार एट लॉ तक की 32 प्रकार की डिग्रियां अर्जित कीं, वंचितों को समाज की मुख्यधारा में लाये, सविंधान की रचना की, भारत में सर्वाधिक प्रासंगिक साहित्य के रचयिता नेता कहलाये।

ऐसी महान शख्सियत के हौसलों को नमन करते हुये, ज़नाब राहत इंदौरी जी की चार पंक्तियाँ उन्हें समर्पित करता हूँ कि..

कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं
कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं
ये केंचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी
की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।

और सच भी है मित्रो, ऐसे ही थे बाबा साहेब। उनके हौसलों के आंगे तो आसमाँ की ऊँचाई भी कम पड़ गई थी। मेरी ज़ुबान थक जायेगी लेकिन उनकी उपलब्धियों की फ़ेहरिस्त समाप्त नहीं होगी। तो आइये मित्रो, ऐसे युग पुरुष बाबा साहेब श्री भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित आज के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हैं।

इस वीडियो को देखें,

लाइक करें

एवं हमारे चैनल को

सब्सक्राइब्ड बटन

दबा कर सब्सक्राइब करें और ज्यादा से ज्यादा share करें। बाबा साहेब के नाम पर इतनी श्रद्धांजलि हमारा कर्तव्य है।

इस महाआयोजन में पधारे हमारे गणमान्य अतिथियों को प्रणाम करते हुये उनका अभिनंदन करता हूँ। इस कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य नागरिकों को एवम विराजित मातृ शक्ति को नमन करते हुये आज के कार्यक्रम को एक मधुर तम, प्रभु चरणों में समर्पित ओजमयी श्रीगणेश वंदना के साथ आरम्भ करने के लिये श्रीमति……………एवम श्रीमति……… को मंच पर आमंत्रित करता हूँ कि वो आएं और मंगल गान प्रस्तुत कर इस सभागृह को मंगलमय करें।

( गणेश वंदना का समापन) जोरदार तालियों की ध्वनि करके भगवान गणपति से मंगल कामना करेंगे। धन्यवाद।

ये भी पढें: श्री गणेश वंदना
ये भी पढ़ें: स्वागत शायरी
ये भी पढ़ें: मंच संचालन शायरी

मित्रो, अगला क्रम दीप प्रज्ज्वलन का है। हम वातावरण की कलुषता, विचारों की नकारात्मकता, मन की उद्धिग्नता और हमारी अज्ञानता से उपजे तम की विराधना के लिये दिव्य ज्योति का आह्वाहन करते हैं। मैं बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के संपादन के लिये हमारे आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि…..(संस्था का नाम)….के…..(पद)….माननीय श्री……..जी को इन दो पंक्तियों के साथ मंच पर आमंत्रित करना चाहता हूँ कि..

जैसे नींद से बहार जागी हो
जैसे धुंध को धूप का संग भा गया
आप आये तो महफ़िल यूँ खिल उठी
जैसे दुआ में असर सजदों में रंग आ गया।

जोरदार करतल ध्वनि माननीय श्री……..जी के लिये। मैं हमारी संस्था……….. के…(पदाधिकारी)..से अनुरोध करता हूँ कि वो हमारी Dignity को मंच तक ससम्मान ले के आएं।

डॉ अंबेडकर जयंती, डॉ. अंबेडकर, बाबा साहेब, डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती, डॉ भीमराव अम्बेडकर, डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती, डॉ अंबेडकर जयंती की मंच संचालन स्क्रिप्ट, अंबेडकर जयंती पर मंच संचालन स्क्रिप्ट, अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम की मंच संचालन स्क्रिप्ट, अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की मंच संचालन स्क्रिप्ट, अंबेडकर जयंती के लिये मंच संचालन स्क्रिप्ट, अंबेडकर जयंती मंच संचालन स्क्रिप्ट, डॉ अंबेडकर पर मंच संचालन स्क्रिप्ट, भीमराव अंबेडकर जयंती पर मंच संचालन स्क्रिप्ट,मंच संचालन स्क्रिप्ट, एंकरिंग स्क्रिप्ट, एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी, अम्बेडकर जयंती पर एंकरिंग स्क्रिप्ट, डॉ अम्बेडकर पर एंकरिंग स्क्रिप्ट, अम्बेडकर जयंती की एंकरिंग स्क्रिप्ट, अम्बेडकर जयंती के लिये एंकरिंग स्क्रिप्ट, anchoring script for ambedkar Jayanti, anchoring script on Dr.br ambedkar Jayanti, anchoring script for dr ambedkar Jayanti, anchoring script for Dr br ambedkar Jayanti, Dr br ambedkar Jayanti, ambedkar Jayanti ki anchoring script, ambedkar Jayanti par anchoring script, ambedkar Jayanti ke liye anchoring script, baba Saheb, baba Saheb Dr br ambedkar, Bharat ratan Dr br ambedkar Jayanti, manch sanchalan script, anchoring script in hindi, anchoring, anchoring script, hindi anchoring script, बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जयंती पर मंच संचालन स्क्रिप्ट

अब मैं आदर के साथ आमंत्रित करना चाहता हूँ, आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष जी को। जी हां दोस्तों सही पहचाना आपने। विराट व्यक्तित्व के स्वामी, हम सब की प्रेरणा, विद्वत श्रेष्ठ, ………….के………….पर आसीन, माननीय श्री…………जी को चार पंक्तियाँ समर्पित करते हुये उन्हें मंच पर आमंत्रित करता हूँ की…

दिल डूब-डूब जाता था उम्मीद जगती ना थी
हथेली पर गुलाब खिला दें यूँ हमारी हस्ती ना थी
हम कैसे शुक्रिया आभार उपकार कहें आपका
अगर आप ना आते तो यूँ सुबहा महकती ना थी।

 

आंगे पढ़ने के लिये पेज न.2 जायें👇

29 Comments

Leave a Reply