मंच संचालन स्क्रिप्ट- संगीत संध्या । Anchoring script-musical night

Buy Ebook

इस गीत को प्रस्तुत करने आपके सामने आ रही हैं सुश्री गीता ठाकुर जी । तो आइये इस गीत का लुत्फ़ उठायें…

शानदार प्रस्तुति। इस प्रस्तुति के लिए इतना ही कह सकता हूँ कि.. 

 

फलक से गुनगुनाती हुईं आईं हैं क़ुछ बूंदें
लगता है कोई बदली किसी पायजेब से टकराई है। 

जोरदार तालियां गीता ठाकुर जी के लिए। 

-लता जी के एक और गीत की गुजारिश आई है। बहुत ही प्यारा सुमधुर गीत है। मैं आपसे इस गीत के दो ख़ास पंक्तियाँ का ज़िक्र ज़रूर करना चाहूंगा जो की मुझे बहुत ही लुभाती हैं..

हमने यही इक बार किया था,
इक परदेशी से प्यार किया था 
ऐसे जला ये दिल जैसे परवाना,
परदेशियों से ना अंखियां मिलाना

 

जी हां गीत के बोल हैं परदेशियों से ना अंखियां मिलाना
इसके गीतकार हैं-श्री आनंद बक्सी साहिब,
संगीतकार-लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी हैं
और चित्रपट का नाम है-जब जब फूल खिले

और इसे लेकर आपके सामने पुनः आ रहीं हैं सुश्री गीता ठाकुर।
सुन्दर प्रस्तुति। वाह-वाह! क्या बात है।
-दोस्तो, किसी शायर ने क्या खूब कहा है कि ….

 

अगर मिल जाती मुझे दो दिन की बादशाही
संगदिल मेरी रियासत मे तेरी तस्वीर के सिक्के होते 

जी हां दोस्तो, मुहब्बत में जब दीवानगी हद से आगे गुजर जाती है तो प्रेमियों का अंदाज़े बयां मुखर हो जाता है। ज़माने की कोई परवाह नहीं रहती। सीमाओं की चिंता नहीं रहती। और जब ऐसी दीवानगी की मिसाल हम ढूंढने जाते हैं तो एक नगमा, एक ऐसा ऐतिहासिक गाना, एक ऐसी सरल सहज कम्पोजिंग जिसने आज भी होली विशेष के गानों में सर्वोच्च स्थान बना के रखा हुआ है, बरबस ही याद आ जाती है।

आज होली मिलन के इस आयोजन का समापन इस गीत के बिना अर्थहीन हो जाएगा।

तो आइये सुनते वह गाना जो एक मिसाल है
फिल्म का नाम है-सिलसिला
संगीत दिया है-शिव-हरी जी ने
गीत के बोल हैं-रंग बरसे भीगे चुनर वाली
गायक तो सब जानते होंगे-श्री अमिताभ बच्चन जी
गीत किसने लिखा है शायद ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे। आप कहेंगे कि ऐसी क्या राज की बात है इसमें। जी बिलकुल है, और चलिये आपको वो राज की बात बता देते हैं। तो श्रोताओ इस गीत को लिखा है महानायक श्री अमिताभ बच्चन साहेब के पिताजी कविवर श्री हरिवंश राय जी बच्चन जी ने।

है ना कमाल । तभी तो इस गीत ने आज तक धमाल मचाया हुआ है। तो चलिए सुनते हैं यह आखिरी शानदार प्रस्तुति जिसे आप के सामने लेकर आ रहे हैं मेलोडी एंड रिदम के डायरेक्टर गायक श्री मुकुल धवन जी ।

12 Comments

Leave a Reply