September 14, 2016
कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह की सूचना ड्राफ्ट/Karykarini shapath grahan samaroh ki suchna draft
ग्रीन क्लब के सपनों का, सम्मान नहीं बदलेगा
कार्यकारिणी बदलेगी, कमाल नहीं बदलेगा
कार्यकारिणी बदलेगी, कमाल नहीं बदलेगा
स्नेही स्वजन ,
आप सही अनुमान लगा रहें हैं यह आमंत्रण पत्र नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में है
हम सब………………………………के सदस्य एक नये रुप में दिखती हुई, उत्साही, सौम्य, महत्वाकांक्षी एवम रचनात्मक कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनने जा रहे हैं जिसमें नव गठित टीम अपनी अदम्य ऊर्जा से समूह के सपने-संस्था के प्रण-सामाजिक उत्थान के लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प लेगी।
ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस के आयोजन का आमंत्रण
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन का आमंत्रण
इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि यह आयोजन गणतंत्र दिवस के दिन हो रहा है, आप सभी जन यह महसूस करके रोमांचित हो सकते हैं कि जिस दिन स्वंत्रत भारत की प्रशासनिक कार्यकारिणी ने अपना दायित्व सम्भाला था उसी दिन हमारी नई कार्यकारिणी भी अमर शहीदों को नमन करते हुये अपना कार्यभार सम्भालेगी।
आप सभी दम्पति सदस्यगणों से अनुरोध है कि इस सबसे महत्वपूर्ण एवम रोमांचित करने वाले उत्सव में पूरे परिवार के साथ पधारे एवम नई टीम का भव्य स्वागत करें-उत्साहवर्धन करें।
वो प्रण ही क्या जो भुला दिये जायें,
वो सपने ही क्या जो सुला दिये जायें,
समझौता तो साधारण लोग ही किया करते हैं,
आओ नई कार्यकारिणी के साथ नये वादे किये जायें
कार्यक्रम विवरण:
26th जनवरी दिन मंगलवार
समय सुबह 10:30 से दोपहर 1 बजे तक
कार्यक्रम स्थल: सरदार वल्लभ भाई भवन सिविक सेन्टर
नोट: समारोह का समापन स्वादिष्ट लंच के साथ होगा
5 Comments
प्रिय अमित जी शपथग्रहण समारोह का एक अच्छा सा भाषण प्रेषित किजिए आपका प्रशंसक। अश्विनी विजयवर्गीय
प्रिय अमितजी
मेरा नाम किरण जैन है और में मुंबई से हुँ ।में सामाजिक ,धार्मिक और राजनीति में सक्रिय कार्यकर्ता हुँ मुझे अक्सर मंच संचालन करने का अवसर मिलता है पर मंच संचालन तो कर लेता हुँ ।पर बहुत शायरी की कमी रहती है इस बार हमारे संस्था की शपथ विधि है और उसमें सभी पदाधिकारियों को एक एक कर के शपथ -ग्रहण के लिये बुलाते है जैसे अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष,सह सचिव,सह कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य इनके लिये आपके पास कोई शायरी है तो मुझे भेजना का कष्ट करें । धन्यवाद
किरण जी आप किस तरह की शायरी चाहते हैं मैं समझ नहीं पाया। उड़ती बात पर अभिनन्दन शायरी, प्रशंसा शायरी, आभार शायरी, स्वागत शायरी आदि का एक बड़ा संग्रह है। आप कुछ स्पष्ट समझायें तो अवश्य सहायता करूँगा। बहुत बहुत धन्यवाद आपका। जय जिनेन्द्र
जय जिनेन्द्र अमितजी
हमारी 48 गांव की एक सामाजिक संस्था है उसकी कार्यकारिणी की शपथ विधि का कार्यक्रम है उसके लियर स्क्रिप्ट चाहिए ।हो सके तो आप भेजने की कृपा करें ।
आदरणीय अमितजी
जय जिनेन्द्र
अमितजी हमारी जैन सामाजिक संस्था उनकी कार्यकारिणी की शपथ विधि का कार्यक्रम होने वाला है उसके लिये मुजे इस तरह की कार्यक्रम की रूपरेखा (script) चाहिए हो सके तो शायरी के साथ