एक बहुत ही मनमोहक अतिथि स्वागत गीत। Chief guest welcome song in hindi। अतिथि अभिनंदन गीत। अतिथि स्वागत गान।

है मंच सार्थक है मंच उपकृत,
श्रीमान जी जो यहाँ पधारे।
हम आज गर्वित ह्रदय हैं हर्षित,
अहोभाग्य हैं बड़े हमारे।।
ये जन मनोहर छवि तुम्हारी,
कि जैसे सूरज गगन पर चमके।
यूँ मन सुकोमल जहाँ की सारी,
मृदुलता वाणी से जैसे छलके।
कि क्या दें परिचय बड़ा है अतिशय,
नमन को आतुर नयन हमारे।।
है मंच सार्थक है मंच उपकृत,
श्रीमान जी जो यहाँ पधारे..
ये भी पढ़ें-अतिथि स्वागत गीत। माँ सरस्वती वंदना
ये भी पढ़ें-अतिथि स्वागत की मोहक दोहावली
हम कैसे स्वागत करें तुम्हारा,
कि आप हस्ती असाधारण हैं।
है थाल में थोड़ी रोली चंदन,
ये भीगे भीगे से कुछ नयन हैं।
है अंजुली में छलकती प्रीति,
सुमन सुगंधित चमन से लाये।।
है मंच सार्थक है मंच उपकृत,
श्रीमान जी जो यहाँ पधारे।
हम आज गर्वित ह्रदय हैं हर्षित,
अहोभाग्य हैं बड़े हमारे।।
ट्रैक/धुन-तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
फ़िल्म-कल की आवाज़
nice article thnx for share this article
बहुत बहुत शुक्रिया गौरव जी।
Very good geet
Apki rachana bahut utkrisht hai padh kar man vibhor hogya
aapka bahut bahut sadhuvad
बहुत बहुत धन्यवाद अशोक जी आपका
Bahut manmohak lekhani