अतिथि स्वागत शायरी/आभार शायरी-पार्ट 2 । Guest Shayari/Gratitude’s Shayari -part 2
मजलूमों के मसीहा हो,
बेसहारों का सहारा हो
बेरहम तपती धूप में,
शज़र की शीतल छाया हो
आपकी तारीफ़ में कहने को,
शब्द कहाँ से लायें हम
आप तूफानों में कश्ती हो,
डूबतों का किनारा हो
आपका इकबाल और बुलंद हो,
दुनिया पर छाते रहें
सितारे चाँद सूरज सब,
आपके ज़माल से घबराते रहें
हम ऐसे ही कुछ न कुछ बहाना,
बनाते रहें बुलाते रहें
और आप फरिश्तों की तरह,
यूँ ही हमारे बीच आते रहें
ये भी पढ़ें :आभार भाषण
ये भी पढ़ें :मंच संचालन के लिए शायरी
एहसास ज़िगर में पलते थे,
हम भी चमकें इस झिलमिल में
पर आपको जबसे देखा है,
हम खूब जले दिल ही दिल में
ये ढंग कहाँ से लायें हम,
ये नेक नियती के मंसूबे
है नमन पधारे आप यहाँ,
स्वागत है श्रीमन महफ़िल में
खुदा ने बेशकीमती नगीने,
निहायत ही चंद बनाये हैं
उनमें से सबसे नायाब,
आज हमारी महफ़िल में आये हैं
जीने का कोई मकसद हो,
कुछ लक्ष्य मिले कुछ चाह मिले
श्रीमान अगर कुछ कह दें,
तो हम सब भटकों को राह मिले
आपकी नूरानी छाँव में चैन पाने को,
सारी दुनिया तमन्नाई है
हमारे तो सितारे बुलंद थे,
जो आज आपकी सोहबत पाई है
जैसे नींद से बहार जागी हो
जैसे धुंध को धूप का संग भा गया
आप आये तो महफ़िल यूँ खिल उठी
जैसे दुआ में असर सजदों में रंग आ गया
दिल की धड़कन कभी इतनी प्यारी ना थी
आपसे मिलने की कभी इतनी बेकरारी ना थी
दुनिया के दर्द को जो दिल में भरे रहते हैं
ऐसे लोगों से पहले हमारी यारी ना थी
very nice
बहुत शुक्रिया सिंघ साब। बहुत आभार।
mujhe aapke post kafi pasand aaye
बहुत-बहुत धन्यवाद श्री केशव जी । बहुत आभार। उड़ती बात से जुड़ें रहें। शुभ रात्रि
parichay sammelan ke liye script de sakte hai.. aap…??? my number 8109746869
Sir ji wonderfull and very nice
अग्रवाल साब आपका बहुत बहुत शुक्रिया। बहुत बहुत आभार।
अति सुंदर
बहुत बहुत शुक्रिया आभार आपका महोदय।
आपके हर शब्द में रहश्य छुपा है
कितना भी व्याख्या करता हूँ फिर भी कम लगता है
आप की सराहना अद्भुत है मित्र। आप जैसे सुधीजनों की बदौलत ही रचनाकार अपना मनोबल बनाये रख पाते हैं। आपका बहुत शुक्रिया बहुत आभार।
Great line hai
बहुत बहुत शुक्रिया विकास जी
Sir?
I have no words to describe that how genius you’re really
Many times your shayri makes my anchoring full of colours
Thank you very much sangeeta ji. Please keep visiting and advising.
बहुत सुंदर सुंदर लेख लिखते हैं आप आपके लिए एक हमको बहुत पसंद आते हैं
बहुत बहुत आभार धन्यवाद शेखर जी
Me kisi niji vidyalaya me shikshak hu aour mujhe farewell party ki anchoring kaa jimma diya gyaa hai to plz help kare 26 feb 2018 ko farewell party hai jisme lagbhag 1000 guest honge
फेयरवेल पार्टी की स्क्रिप्ट तो ऑलरेडी प्रकाशित है उड़ती बात पर। विगत दिनों कुछ अस्त व्यस्त होने के कारण आपको उत्तर नहीं दे सका। क्षमा करें
आपके लेखन में बहुत ही शुद्धीकरण है ऐसा निबंध मैं ने जिन्दगी में पहली वार पढा है
Super sir
बहुत बहुत शुक्रिया आभार अनु जी।
Dear Mr.Amit,
Greetings from suresh Kumar Rai,
Since long back i was doing the anchoring but due to destiny i was lost in work only.
Today after seeing your shayari,Again i want to do the same as previous but i need some best quotes for Love,Welcoming of Guest of Corporates.
Thanks & Regards
Suresh kumar
9204752102
Thanks for appreciation. Suresh ji, please read more articles and if you do not find required material then suggest me I’ll try make that.
Strongly recommend you my ebook ‘Anchoring ka superstar’ for your wise perusal. Link of my book you could find head of the Evey article.
बहुत-बहुत धन्यवाद मान्यवर बहुत बढ़िया प्रस्तुति होती हैं आप आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद