मंच संचालन हेतु शानदार ताली शायरी । तालीयों पर शायरी । Clapping Shayari in hindi । ताली शायरी पार्ट-3
प्रस्तुत है उड़ती बात स्पेशल आर्टिकल मंच संचालन हेतु शानदार ताली शायरी । आशा है सभी मंच संचालकों को इस आर्टिकल से मदद मिलेगी।
अपनी कद्रदानी को
इस तरहा ना छिपाइए
अगर प्रस्तुति पसंद आई हो
तो तालियाँ बजाइये।
भ्रमर परागों पर बैठेगें
धरी रहेगी रखवाली
खुश्बू ख़ुद उड़ने को आतुर
क्या कर लेगा जी माली
हम तो खुशी बांटने आये
खुशी बांटकर जायेंगे
चलो बजा दो सारे मिलकर
एक बार खुलकर ताली।
गम काफ़ूर हो जायेंगे,
ख़ुश हालियाँ आएंगी
अगर हर प्रस्तुति पर,
ज़ोरदार तालियाँ आयेंगी।
थोड़ा सा प्यार थोड़ी सी
दुआयें अता कीजिये।
इन बच्चों की लिये ज़ोरदार
तालियाँ बजा दीजिये।
कोई पेशेवर कलाकार नही हैं,
फिर भी समर्पित कितने हैं।
इनके लिये खूब तालियाँ बजाइये,
क्योंकि ये तो हमारे अपने हैं।
ये भी ख्वाबों के हसीं झूले झूलें
वक़्त की गर्द में अपने सपने न भूलें
एक बार ऐसी तालियाँ बजाइये
कि इनके हौसले आसमान छूलें।
किसी ने कहा ग़ज़ल सुनाओ
किसी ने कहा गीत सुनाओ
किसी ने कहा इन्हें गवाओ
किसी ने कहा उन्हें बुलाओ
हम तो आपकी हर बात मान रहे
आप भी तो हर प्रस्तुति पर
ज़ोरदार तालियाँ बजाओ।
इस ज़माने में हज़ारों दर्दमंद हैं
लेकिन ख़ुशी बांटने वाले चन्द हैं
तो बाँटिये ख़ुशी तालियाँ बजाकर
तालियाँ तो वैसे भी फायदेमंद हैं।
ये नन्हें फूल तब महकते हैं जब
ख़ुदा की नीली छतरियां तनतीं हैं
इन नन्हें मुन्हे फरिश्तों के लिए
ज़ोरदार तालियाँ तो बनतीं हैं।
आज का ये अवसर बड़ा निराला है
आज यहाँ पर नूर बरसने वाला है
एक बार जोरदार तालीयाँ बजा दें
कार्यक्रम अब शुरू होने वाला है।
वो आये गये जिनका इंतज़ार था
आओ हम खुशियों के दिये जला लें
आज के मुख्य अतिथि के स्वागत में
सब लोग जोरदार तालियाँ बजा दें।
ससुराल में साली का, घर में घरवाली का
भोजन में थाली का, बड़ा महत्व है
बागों में माली का, देवियों में काली का
कार्यक्रम में ताली का, बड़ा महत्व है।
हर प्रस्तुति में लुत्फ़ है बहारों सी मस्ती है।
ऊपर से यहाँ बैठी हर शख्सियत हस्ती है
फिर तालियों में कंजूसी क्योंकर हो रही
जबकि ये बस्ती तो दिलवालों की बस्ती है।
Ham jsn sakti ha aap ki aap kon hu
इसमें वर्णित प्रेरणात्मक विचारों के लिए बहुत बहुत आभार
आपका बहुत बहुत धन्यवाद आभार मीना जी।
बहुत खूब, आपका प्रयास हमारे लिए बहुत ही सार्थक रहा, आगे कुछ अलग तरह की शायरी और हास्य सामग्री पोस्ट करें
जी अवश्य। आपका दिल से आभार धन्यवाद मित्र। बहुत आभार
Nice sayri sir
बहुत बहुत धन्यवाद अरुण जी। आभार
बहुत सुंदर Amit जी, आपकी रचनाएँ मंच में समां बाँधने के लिए बेहद सटीक हैं।
बहुत बहुत धन्यवाद आपका। बहुत आभार
आपका लिखा हुआ शायरी बहुत ही अच्छा एवं मंच संचालन में कोई दिक्कत नही हुआ
बहूत सुन्दर भाई साहब मेरा भी शौक है मंच संचालन का आप मार्गदर्शन करते रहना मे पेशे से सरकारी अध्यापक हूं मेरे मो न 9660544151
Gajab
बहुत सुंदर
ताली शायरी
जिंदगी में कभी ख़ुशी कभी गम होता है.
और प्रोग्राम में ताली वो ही बजाते है जिनके बाजुओं में दम होता है.
सर में भी एंकरिंग सिख रहा हु और बेस्ट मोटिवेशनल एंकर बनना चाहता हूँ.
नन्द किशोर पालीवाल मो. 9314562700
Superb shayries on Taliya useful for every anchor
Aap ki lekhani me jaan hai sabhi k liye madaan Jain
दिल पसंद हर अदा आपकी !
शुक्रगुजार हूं मैं आपका..!!
आदरणीय अमित सर आपके द्वारा बहुत ही सुन्दर शायरी पेश हुआ है। ये शायरी विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बोलने के लिएं बहुत अच्छा है । आपका बहुत बहुत आभार