मंच संचालन करने के 10 महत्वपूर्ण नियम। Manch Sanchalan karne ke 10 mahatwapurn niyam
सबसे पहले तो मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मंच संचालन करना बिल्कुल भी कठिन काम नहीं है। मेरे अनुसार इसमें एक ही सिद्धान्त काम करता है कि ‘अगर आप बातचीत कर सकते हैं तो आप मंच संचालन भी कर सकते हैं।’
जी हाँ, मंच संचालन उतना ही सरल है जितना की बातचीत करना। हाँ,
शुरुआत में अनुभव के अभाव में परेशानी हो सकती है-होती भी है, लेकिन एक बार आपको स्वयं पर विश्वास आना शुरू हुआ तो फिर ये आसान होता चला जाता है।
मंच संचालन में चेतन मस्तिष्क (conscious mind) की कम और अवचेतन मस्तिष्क (sab-sconscious mind) की अधिक आवश्यकता पड़ती है। उदाहरण के लिए अगर आपको याद होगा तो जब आपने किसी कार या अन्य वाहन को चलाना सीखना आरम्भ किया था तो आपको ये दुःसाध्य कार्य लगा होगा । लेकिन आज आप फोन पर बात करते-करते भी कार चला लेते हैं ।
आज किसी भी तरह का वाहन चलाना आपको चुटकी बजाने जैसा काम लगता होगा। ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि आपका अवचेतन मस्तिष्क प्रशिक्षित हो गया। आपके अवचेतन मस्तिष्क की programming हो गई। आपकी प्रस्तुती में वही निकलता है जो मस्तिष्क में भरा हुआ है, इसलिए अच्छी चीज़ें सदा पढ़ते रहें। यह भी प्रोग्रामिंग और प्रशिक्षण का एक हिस्सा है।
इसका सीधा सा तात्पर्य यह है कि किसी भी नये काम में दक्षता हो जाने का मतलब है आप प्रशिक्षित हो गये हैं। यह प्रशिक्षण अनुभव जन्य भी हो सकता है, जिसमे तात्कालिक सफलता-असफलता, समस्याएं , आकस्मिक व्यवधान उनसे आपका जूझना, आशातीत प्रतिसाद, निर्णय लेना और निष्कर्ष से सीख लेना भी शामिल होता है।
मंच संचालन की दो परिस्तिथियाँ होती हैं-
A) पूर्व नियोजित संचालन
B) तात्कालिक संचालन
मैं आज आपको किसी भी तरह के पूर्व नियोजित मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की Anchoring/संचालन करने के tips एवम नियम बताऊंगा जो कि किताबी नहीं मेरे अनुभव जन्य हैं। आशा है कि यह आपके लिए उपयोगी साबित होंगें।
। मंच संचालन करने के 10 नियम ।
1-आपका परिधान (dress) व्यवस्थित और कार्यक्रम के अनुरूप होनी चाहिए-
ये प्रथम नियम है जो की पहले स्थान पर इसलिये है क्योंकि यह अनिवार्य है।
एक अच्छी dress attire होने से आप विशिष्ट तो लगते ही हैं , विशिष्ट महसूस भी करते हैं। यह मानवीय स्वभाव है कि जिस दिन हम अच्छा पहनते हैं उस दिन हम विश्वाश से भरे होते हैं। दोनों बातों का अपना महत्व है। एक अच्छे प्रस्तोता को सज़्ज़न, शालीन और आकर्षक दिखना ही चाहिए।
किसी भी कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करने के लिए सर्वप्रथम प्रस्तोता (Anchor) ही मंच पर आता है और प्रस्तोता की परिधान से दर्शक प्राथमिक रूप से कार्यक्रम के स्तर का अंदाज़ा लगाते हैं। एक एंकर ही वो विशिष्ट व्यक्ति होता है जिस पर श्रोताओं की आदि से लेकर अंत तक दृष्टि बनी रहती है।
साथ ही एक एंकर को देशकाल परिस्थिति का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप राजस्थान में हैं तो राजस्थानी वेशभूषा और पगड़ी आप को श्रोताओं से कनेक्ट करेगी। अगर आप किसी संवेदनशील एवम गंभीर विषय को लेकर आयोजित कार्यक्रम को कर रहे हैं तो आपको ज्यादा तड़क-भड़क के कपड़ों के उपयोग से बचना होगा।
2-कुछ दिनों पहले ही कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी ले लें:-
कार्यक्रम का स्वरुप, उपलक्ष्य, स्थान, विषय, प्रस्तुतियों की संख्या, प्रस्तुतियों के क्रम, अतिथियों के बारे में जानकारी (संभव हो तो उनके biodata अवश्य लें)
अतिथि स्वागत चरण एवम कार्यक्रम का total समय आदि की final जानकारी आयोजकों से 4-6 दिन पहले ही ले लें। साथ ही उन्हें आगाह करें कि अगर कोई बदलाव हो तो कार्यक्रम होने के 2 दिन पूर्व अवश्य बता दें।
अगर रंगारंग प्रस्तुतियों का अभ्यास चल रहा हो तो समय निकाल कर 3-4 बार उसमें ज़रूर जाएँ जिससे आपको कार्यक्रम के स्तर का पता चलेगा। प्रस्तुतियों एवं प्रतिभागियो के बारे कहने के लिए सामग्री तैयार करने में भी आसानी होगी। किस प्रस्तुती और प्रतिभागी के बारे में कब और क्या कहना है इसकी भी तैयारी करना सरल हो जायेगा।
3-प्रस्तुतियों के क्रम बनायें एवम प्रत्येक क्रम का समय नियत करें:-
कुछ दिन पहले ही आयोजकों के साथ बैठकर कार्यक्रम के संपूर्ण समय (कार्यक्रम कितने घंटे का होगा) के अनुसार सभी प्रस्तुतियों की क्रम सूची बनालें एवम उनकी सहमति से प्रत्येक क्रम को कितने मिनिट दिए जायेंगे यह सुनिश्चित करलें। नीचे दिये गए प्रारूप में इसकी एक क्रम सूची बना लें ।
4-अतिथि स्वागत का ब्यौरा सुनिश्चित करें:-
अतिथि क्रम – विवरण – स्वागत कर्ता
विशिष्ट अतिथि – माननीय………..-श्री ……….
कार्यक्रम अध्यक्ष – माननीय…….. -श्री ……….
मुख्य अतिथि – माननीय……… -श्री ……….
किस अतिथि का स्वागत क्रम क्या होगा और उस अतिथि का स्वागत कौन करेगा इसकी क्रम सूची आयोजकों से चर्चा करके पहले से ऊपर दिए गए प्रारूप अनुसार बना लें। कई बार अनपेक्षित रूप से किसी अन्य किसी ख़ास अतिथि की उपस्थिति की सूचना की पर्ची आपके पास आती है तो आप मंच के नीचे से ही अध्यक्ष या सचिव को उस अतिथि का माल्यापर्ण करके स्वागत करने के लिए कह सकते हैं ऐसे कुछ आपके स्वनिर्णयों से आपकी धाक जमेगी।
5 –एक स्क्रिप्ट लिखें और उसकी कॉपी बना लें:-
हम यह मानकर चल रहे हैं कि आप प्रथम बार मंच संचालन कर रहे हैं इसलिए हमारा सुझाव है कि आप शब्द दर शब्द संचालन की एक स्क्रिप्ट तैयार करें और उसके प्रिंट लेकर 2 सेट बना लें। साथ ही प्रस्तुति क्रम (3 no.) एवम स्वागत क्रम (4 no.) के 7-8 सेट बना लें।
इतने सेट इसलिए की 2 सेट तो आप अपने पास रखें और बाकी के सेट आयोजकों को दे दें जिससे वो कुछ अपने पास रख कर पूरे क्रमों के बारे में एवम उनकी भूमिका के बारे में अवगत रहेंगे साथ ही उनसे कहें कि सभी अतिथियों को एक-एक प्रति दे दें जिससे अतिथि अपने भाषण क्रम को याद रखेंगे साथ ही उनके उद्घोषणा के निर्धारित मिनिट्स भी याद रखेंगे।
आंगें पढ़ने के लिये पेज 2 पर जायें-
सर मैं कल रात्रि को धार्मिक स्थल पर पहली बार कार्यक्रम कि व्यवस्था सम्भालना चाहता हूँ । वहाँ साधु – सन्त व सभी भक्तप्रेमी सज्जन आयेगे वहाँ पर कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी … वहां मन्च सन्सालन के लिए मुझे कुछ सलाह दीजिये ?
आप मेरी मंच संचालन स्क्रिप्ट देखिये । साथ ही संगीत संध्या की मंच संचालन स्क्रिप्ट, अन्य संचालन सामग्री एवम ईश आराधना श्रेणी में भी कुछ सामग्री देख सकते हैं।
बहुत धन्यवाद उड़ती बात पर visit करने के लिये।
Behtrin script hoti h apki.
बहुत बहुत धन्यवाद आभार आपका आदरणीया सुनीता जी
Behtrin script hoti h apki.
बहुत बहुत शुक्रिया आभार आपका आदरणीया
sri me kal school me kal varshikotsav me manch sanchalan kar rha hu jo yah mere liye pahlibar h ase me kya kru
विक्रम जी सब ठीक होगा। बिलकुल चिंता ना करें। स्क्रिप्ट का प्रिंट अपने साथ रखें, अगर पोडियम उपलब्ध है तो मेरी सलाह है शुरुआत के कुछ मिनिट्स आप स्क्रिप्ट पढ़कर भी आरंभ कर सकते हो।
इससे आप को जो Ice breaking time है उससे उबरने में आसानी होगी। महज़ 5 मिनिट्स के शुरूआती क्षण ही कठिन लगते हैं, बाकी सब आसान हो जाता है।
इस post के sugeestive tips ज़रूर follow करें। Best wishesh.
Musical Orchestra anchoring ki script please uplabadha kare
अजय जी आप संगीत संध्या की मंच संचालन स्क्रिप्ट पोस्ट पढें।
Thankyou
स्वागत है आपका भुवन जी। धन्यवाद
Amit ji Namaste,
aapka lekh, aapki jankari, mujhe aisa mahsus karwati h jaisa,aap khud mujhse bat karke mujhe sujhav de rahe ho..
Main ek farewell program me anchoring karne vala hoon.. aapke lekh NE meri bahut madad ki h.
DHAnYVAD..,
koi or sujhav ho to mujhe bataye 2 Dino ke bhahar….
बहुत धन्यबाद वीरेंद्र जी। आपकी सराहना से ऊर्जा मिली। निश्चित ही आप एक सफल एंकर होंगें। बहुत बहुत आभार
Thank you sir
For your advice.
very goood
शुक्रिया।।
Best of luck
सर प्रणाम ,मुझे एक साथ दो शिक्षको की विदाई कार्यक्रम का संचालन करना है। स्वंयम को असहज महसूस कर रहा हूँ। विदाई कार्यक्रम की स्क्रिप्ट हो तो मुझे मेरे नम्बर पर भेजने की कृपा करें।आपके द्वारा दी गई स्क्रिप्ट से बहुत प्रभावित हूँ।आप ने बहुत अच्छा लिखा है।आपके पास आपके द्वारा किये गए संचालन के वीडियो हो तो कृपया वे भी भेजे उनसे नई ऊर्जा मिलेंगी।
धन्यवाद
प्रकाश पाटिल
अध्यापक बुरहानपुर
9685827409
पाटिल साब बहुत बहुत आभार। जी वीडियो अभी तो उपलब्ध नही। भविष्य में इस विषय मे कुछ करूँगा। जी विदाई स्क्रिप्ट तो है लेकिन शिक्षकों की नही है। क्षमा करें अति व्यस्तता की वजह से आपका आग्रह पूर्ण नही कर सका।
Thank you so much sir ,munch sanchalan ke bare me khubsoort margdarshan ke liye,in sabhi rules padne ke baad confidence feel hua ,lots of thanks sir .if a book have been written by you on this topic ,so please tell me the name of that book in reply .seriously ,again thanks a lot to giving this guidance.
जी ज़रूर मोनिका जी। आप जैसे कद्रदानों की शुभकामनाएं रहीं तो अवश्य प्रकाशित होगी। आपका बहुत आभार धन्यवाद। और क्या अपेक्षायें हैं उड़ती बात से अवश्य बतायें।
Ty….so much sir.
Me bhi 14 sep ko phli baar manch sanchalan karne jaa raha hu.
Aapka anusaran hi mera confident h. Is side s mujhe bhut aatm vishwas mila h.
धन्यवाद आभार विवेक जी। आपकी सराहना से मुझे विश्वाश मिला। शुभकामनायें आपके कार्यक्रम के लिये। आप ज़रूर कीर्तिमान बनायेंगे।
Me manch sanchalan karna Chatham hu
खूब करिये। नियम आपने पढ़ लिये होंगे। बस माइक थाम लीजिये। हो गया। धीरे धीरे प्रवीण हो जायेंगे।
धन्यवाद सर!
मैं एक सप्ताह बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का सञ्चालन करने जा रहा हूँ। आपने जो बाते बताई वो मेरे लिए काफी उपयोगी हैं मैं इसका जरूर अनुकरण करूँगा।
मुझे सञ्चालन में सिर्फ प्रारम्भ के 5 मिनट ही दिक्कत होती है की मैं अपनी बात को किस बिंदु से प्रारम्भ करूँ।
यदि आप प्रारम्भ के वो 5 मिनट में कैसे और किस पॉइंट से बात प्रारम्भ करना है, इस बारे में कुछ जानकारी दे देते तो आभारी रहता।
अभिषेक जी कार्यक्रम का विषय क्या है ये जानना जरूरी। मेरी बहुत सारी स्क्रिप्ट उड़ती बात पर पोस्टेड हैं आप उनको पढ़कर किसी भी एक स्क्रिप्ट की शुरुआत चुन सकते हैं। निश्चित रूप से आपको पूर्ण सहायता मिलेगी।
आदरणीय अमित जी,
बहुत बहुत शुक्रिया।
बहुत ही शानदार प्रयास हैं आपका।
सच बताऊंगा,मुझे इस साइट के रूप में बम्पर खजाना मिल गया हैं।
मैं स्वयं भी संचालन करता हूँ,लेकिन ज्यादातर तात्कालिक ही होते हैं,और शब्द चयन हाथो हाथ ही करना होता हैं।
आपकी इस साइट के एक एक लिंक को खोल कर आह्लादित हो रहा हूँ।
धन्यवाद हेतु शब्द ही नही हैं।
सूरज पारीक
सूरज जी आपका अतुल्य आभार। कृपया ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहें।
जी सूरज जी। सुधिजन मिलना लेखक का सौभाग्य होता है। सुझाव अवश्य दीजियेगा। बहुत बहुत आभार। जुड़े रहिये
Dear Sir ,
very use full note found for manch sanchalan .
आपका बहुत बहुत आभार धन्यवाद महोदय। जय जिनेन्द्र
नमस्कार
मैं परसों 22/10/2017 को एक सामाजिक समारोह के दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मंच संचालन करने जा रहा हूँ
मुझे इस हेतु कूछ सलाह दें सर
बहुत आभार धन्यवाद मित्र। मैं थोड़ा अस्वस्थ हूँ। देर से आ पाया। क्षमा करें
Sir, meko parso 22 Nov.ko apne college ke yatayat jagrukta function me manch sanchalan karna hh..
Plz.sir guide me to my best performance..
हिमांशु जी मंच संचालन के in all Solution के लिये मैंने ebook लिखी है ‘एंकरिंग का सुपरस्टार’ अगर आप अपने असाइनमेंट को लेकर गम्भीर हैं तो
यह पुस्तक अवश्य खरीदें। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपको कभी किसी से सहायता लेने की आवश्यकता नही पड़ेगी। धन्यवाद। इसकी लिंक नीचे दे रहा हूँ-
https://www.amazon.in/gp/aw/d/B077CMCFBJ/ref=mp_s_a_1_37?ie=UTF8&qid=1510489202&sr=8-37&pi=AC_SX118_SY170_FMwebp_QL65&keywords=anchoring&dpPl=1&dpID=41Pbr—sGL&ref=plSrch
Best of your assignment…
aadrniy amit ji aapke sujhav mere liye kisi khajane se kam nhi ha. maine kabhi nhi socha tha ki mai bhi kabhi manch sanchalan kar sakta hu. but aapke es amulye prayas se yah samabhav ho paya ha. eske liye mai aapka sada aabhari rhuga.
Thank very much shrikant ji. Apki amulya sarahna se meri urja me briddhi hui. Abhari hun.
sir mai 11th class me hu… mughe apne school ke ferwell party me manch sanchalan karna h.. lekin mai ne aaj tak aisa nahi kya hu..
aap se anurodh h ki meri madad kare..
mere whatsapp nombre me bat kare…
7241154343
dhanyawad
दीपक जी आप उड़ती बात पर publish एंकरिंग स्क्रिप्ट फेयरवेल पार्टी पढ़िए। आपको मदद मिलेगी। धन्यवाद
nice
Thank you very much babli ji.
Sir muze mahila divas par manch sanchalan Karna hai tips chahiye
संध्या जी आप मेरी ebook ‘Anchoring ka superstar’ पढें आपको बहुत मदद मिलेगी। साथ ही उड़ती बात पर महिला सशक्तिकरण पर कविता महिला दिवस पर कविता, महिला उत्पीड़न पर कविता और बेटी दिवस पर कविता पढें। बहुत शुक्रिया
Hello..humko gangaur sinjara aur mehendi program karne ke lie ladies ke lie script chahie. Isle sath program me athithi swagat krne ke lie shayro chahie.
आप उड़ती बात पर उपलब्ध महिला संगीत पर स्क्रिप्ट पढें। ज़रूर मदद मिलेगी। बहुत धन्यवाद
बहुत अच्छी रचना है सर आपकी। बहुत बहुत साधुवाद। आगे भी ऐसी रचनाएँ भेजते रहें।परंतु आग्रह है कि सभी लोग नेट का इस्तेमाल नहीं करते है, अतः हो सके तो पुस्तिका प्रकाशित करने की कृपा करें। धन्यवाद
जी अवश्य राही जी। अभी तो एक ebook प्रकाशित की है जिसका टाइटल ‘Anchoring ka superstar’ है। ईश्वर ने चाहा तो पेपर बुक भी शीघ्र प्रकाशित होगी। आपका बहुत बहुत आभार
सर बुक कहाँ पर मिलेगी कोई पता बताए
अकबर जी, आप गूगल पर अमित जैन मौलिक लिखें या anchoring ka Superstar लिखें लिंक मिल जाएगी। या फिर उड़ती बात के प्रत्येक पोस्ट के ऊपर इसका बैनर लगा है उस पर क्लिक करके भी आप बुक खरीद सकते हैं।
याद रखें यह ईबुक है जो कि मोबाइल पर डाऊनलोड होगी। आप अपनी सुविधानुसार इसे जब चाहे पढ़ सकते हैं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद
आप बहुत ही अच्छा जानकारी देते है आपके द्वरा कही गई बाते मुझे बहुत अच्छा लगता है
आपका बहुत बहुत धन्यवाद। बहुत आभार
Sir. Mujhe school me diwali diwas karykram ka sanchalan krna h. Is sambandh me koi script h kya apke pas?
धन्यवाद उमेश जी। क्षमा करें आपको बिलंब से उत्तर दे पाया। अभी तक तो नही लिखी
सर नमस्कार
मैं पहली बार एंकरिंग कर रहा हूँ 26 जनवरी 2019 की एंकरिंग की स्क्रिप्ट्स शीघ्र डालने की कृपा करें
जी अवश्य। बहुत बहुत धन्यवाद
अमित जी, नमस्कार
मुझे इसी रविवार 20 जनवरी को विद्यालय की हीरक जयंती कार्यक्रम में मंच संचालन का जिम्मा सौंपा गया है। आज से पहले कभी इतना बड़ा मंच संचालित किया है। हां 10-20-50 लोगों की छोटी मीटिंग ज़रूर ली है लेकिन इतने बड़े कार्यक्रम में सीधे संचालन की भूमिका मिलना ही मेरे रोंगटे खड़े कर रहा है। उस पर भी अलग-अलग विधाओं के 5-6 अतिथियों का स्वागत-सत्कार और बाकी सारी चीज़ें भी होंगी। अभी तक कोई औपचारिक स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं कर पाया हूं। कृपया कुछ ज़रूरी परामर्श दे दें ताकि बिना स्क्रिप्ट के भी संचालन करने में आसानी हो। वैसे वहां विद्यालय के सभी पूर्व साथीगण ही होंगे इसलिए उतना डर तो नहीं है लेकिन फिर भी.. आप समझ सकते हैं… कृपया यथाशीघ्र परामर्श प्रदान करें… धन्यवाद
विपिन जी शायद मैंने आपको वैयक्तिक उत्तर दिया था। आप उड़ती बात पर प्रकाशित लेख पढ़ें। और और प्रवीणता चाहते हैं तो मेरी ईबुक ‘एंकरिंग का सुपरस्टार’ पढ़ें। धन्यवाद। शुभेक्षायें
गुरुवर सादर प्रणाम। मैं देवेन्द्र कुमार दिवाकर dangidhana जिला नरसिंहपुर mp।।।
आपके मंच संचालन के महत्वपूर्ण नियम बहुत ही बढ़िया है मैं उनका अनुसरण कर रहा हूँ।। आपका आशीष मिले गुरुवरजी।
Sir में हिमांशु कुमावत Lab assistant post पर कार्यरत हु
मैरे विद्यालय में जो भी कार्यक्रम होते है उनमें मुजे एंकरिंग करने की बहुत इच्छा होती है पर
मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी है इसलिए में कभी हिम्मत नही कर पाया
कुछ tips दीजिये ना sir
Helpful tips sir
Thank you for share
अमित सर को सादर नमस्कार स्वीकार हो सर जी मैं हीरामणि मिश्र विगत 10 वर्षों से मंच संचालन करता हूं और जब मैं दसवीं में पढ़ता था वह वर्ष था 2001 तभी से मैं संचालन धीरे-धीरे सीख रहा हूं और आपके सुझाव मेरे लिए अभी सिंचित करता है और आप जैसे विद्वान साथियों का बीच-बीच में सहयोग का आभारी हूं
उपयोगी व स्तरीय सुझाव ! हार्दिक साधुवाद !
Shandar
Sir ji
Main bhi manch sanchalan karta hun
Main ek Hindi vyakhyata hun (pri) school star par me sanchalan karta hun.
Ab aapse sikhne me kuchh naya milega or sudhar sambhav hai
Kal hamari school me varshik utsav hai or mujhe sanchalan karna hai
Vaise taiyari achchhi hai but aapke yaha ki jankari or bhi bahut labh pahunchayegi.thanks sir ji
सुंदर आलेख!!
आदरणीय कल आदि गुरु शंकराचार्य की जयन्ती पर मुझे मंच संचालन करना है कृपया मुझे गर्ग्दर्शन देने का कष्ट करें
Hello sir
I’ve to do anchoring on 14 for independence day celebration at the college where im an assistant professor.I’m quite nervous as I’ll be doing this for first time
Please do help 🙏