September 14, 2016
क्लब या संस्था के सामूहिक दिवाली आयोजन का आमंत्रण पत्र ड्राफ्ट/Samuhik Diwali ke aayojan ka amantran patra draft
क्लब या संस्था के सामूहिक दीपावली आयोजन की सूचना
नन्हे नन्हे दीप जले हैं नाची दीप शिखा,
अन्धकार को दूर भगाता उनका दिव्य उजास
फुलझड़ियों की थिरकन बिखरा प्यारा एक अनार
एक हो जाते गले लगाते आते अपने पास
प्रियजनों,
इस स्वर्णिम पर्व पर जब स्नेह भरे ह्रदय मिलते हैं तो स्वतः ही तमाम निराशाएं के कलुष छट जाते हैं.. और तीन लोक के स्वामी की आराधना एवम मंगल आशीर्वाद के साथ दीपोत्सव की शुरुआत की कल्पना-चर्चा ही अद्भुत प्रतीत होती है.
जी हाँ! इस बार हमारी संस्था ……………………………..का दीपोत्सव एक अनोखे एवम अल्हाद्कारी तरीके से पर्यटनस्थल/तीर्थ स्थल ………………..मे 00/00/00 को मनाया जा रहा है. प्रथमतः मे भगवान श्री……………….के शरणागत होंगे- पूजन करेंगे तत्पश्चात दीपावली मिलन समारोह का आनँद उठायेंगे- उत्सव मनायेंगे.
महा उत्सव में आप और आपके परिवार को पधारने का झिल मिल झिल मिल आमंत्रण- आग्रह- निवेदन.
कार्यक्रम विवरण:
तिथि 00/00/00 दिन……
सुबह 9: 15, श्री………………… भगवान का पूजन
( पूजन उपरांत स्वल्पहार )
सुबह 11 बजे, दीपावली मिलन समारोह एवम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
( दोपहर के भोजन के साथ)
ज़रूर पधारे. शुभ दीपावली