Vidai shayari part 3 – बॉस की फेयरवेल शायरी, फेयरवेल शायरी फ़ॉर बॉस, अध्यक्ष विदाई शायरी, चेयरमैन फेयरवेल शायरी
Vidai shayari – farewell Shayari in hindi की श्रंखला में फेयरवेल शायरी फ़ॉर टीचर्स , फेयरवेल शायरी फॉर सीनियर्स के बाद अगली कड़ी के रूप में यह आर्टिकल Vidai shayari ( विदाई शायरी ) part 3 जो कि बॉस पर फेयरवेल शायरी के रूप में लिखा गया है, आपके समक्ष प्रस्तुत है। प्राइवेट कम्पनी हो या सरकारी कार्यालय, बॉस नाम की शख्सियत एक ऐसी शख्सियत होती है जिससे जितने ज्यादा मधुर संबंध हों, उतना ही बेहतर है। बॉस अगर स्थानांतरित हो रहे हों या रिटायर्ड, सदा काम के होते हैं। उनसे मधुर सम्बंध सदा ही आपको बेहतर स्थिति प्रदान करता है। इस पोस्ट vidai shayari part 3 में आपको ना केवल बॉस के लिये वल्कि संस्थागत अध्यक्ष या चेयरमैन के लिये भी उपयुक्त फेयरवेल शायरी का संग्रह पढ़ने को मिलेगा। आशा है कि सदा की तरह आपका स्नेह मुझे प्राप्त होगा।
Vidai Shayari
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिये
हो मोहब्बत सभी की, तुम्हारे लिये
आपकी शोहरतें, इत्र बनकर उड़े
हर ख़ुशी हो ज़मीं की, तुम्हारे लिये।
आपसे हौसलों को, हवा मिल गई
बेइलाजों को जैसे, दवा मिल गई
आपकी सोहबत, हमको ऐसी लगी
जैसे ख़्वाबों को सच्ची, दुआ मिल गई।
ये भी पढ़ें – Beautiful judai shayari
ये भी पढ़ें – अभिनंदन शायरी। प्रशंसा शायरी
ये भी पढें- आभार शायरी। gratitude poetry
मिलने मिलाने का, ऐसा आनंद नहीं देखा
रिश्तों के लिये ऐसे, फिक्रमंद नहीं देखा
बॉस तो ज़िंदगी में, बहुत देखें हैं हमने
पर उनका दिल, इतना बुलन्द नहीं देखा।
कहाँ से शुरू करें, कुछ समझ नहीं आता है
आपकी विदाई के ज़िक्र से, दिल भर आता है
आपकी ज़िंदादिली के, किस्से इतने मशहूर हैं
कि सम्मान से हम सबका, सर झुक जाता है।
सोच तो आपकी होगी, मगर आवाज़ देंगें हम
ख़्वाब तो आपने देखा, मगर आगाज़ देंगें हम
विदाई पर हमारी ओर से, उपहार इतना है
इरादे आपके होंगें, मगर परवाज़ देंगें हम।
जहाँ में आपसा कोई, कहाँ हमराह निकलेगा
दिलों को जीत ले ऐसा, कहाँ दिलदार निकलेगा
ह्रदय में वेदना है, आपको कैसे विदा कर दें
समंदर भर कहाँ दिल में, किसी के प्यार निकलेगा।
चाहे जितने काँटे हों, गुलों का विछौना हो जाता है
मुश्किलों का पहाड़ भी आये, बौना हो जाता है
आप तो पारस पत्थर हैं, जिसको भी छू लेते हैं
वो लोहा-लोहा नहीं रहता, सोना हो जाता है।
बॉस तो बहुत आयेंगे पर, ऐसी शान नहीं होगी
सदा विजेता होने की, ऐसी पहचान नहीं होगी
यहाँ सबको पता है बॉस, आपके जाने के बाद
ब्रांच तो होगी पर, ब्रांच की ऐसी उड़ान नहीं होगी।
ख़्वाब देखो और जुट जाओ, हमने आपसे ही सीखा है
असंभव को संभव बनाओ, हमने आपसे ही सीखा है।
मिलकर प्रयास करो, आसमाँ भी मुट्ठी में आ जायेगा
ज़िद करो और जीत जाओ, हमने आपसे ही सीखा है।
चले थे कभी ज़मीं से मगर, आसमाँ तक पहुंच गये
आपकी सरपरस्ती में हम, कहाँ से कहाँ तक पहुँच गये।
आपको यह आर्टिकल Vidai shayari part 3 कैसा लगा, हमें कमेंट करके अवश्य बतायें। धन्यवाद
Share this:
Related Posts
बारात स्वागत शायरी – बारातियों के लिये स्वागत शायरी, बारातियों का स्वागत कैसे करें, बारातियों के लिये स्वागत गीत, baaraat swagat shayari in hindi
रोमांटिक शायरी ‘इश्क की आहट । Romantic shayri ‘ishq ki aahat’
दुल्हन शायरी – दूल्हे की तरफ से दुल्हन के लिये बेस्ट शायरी दुल्हन के लिये शायरी, विवाह शायरी, bride shayari, dulhan shayari, दुल्हन पर रोमांटिक वॉट्सऐप स्टेटस
About Author
Amit Jain 'Maulik'
मैं एक कवि, लेखक एवम एंकर हूँ । 'उड़ती बात' के माध्यम से मैंने स्वरचित रचनायें आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवम सुझाव अवश्य दें जिससे हम जैसे नव रचनाकारों का मनोबल बढ़े एवम उड़ती बात के स्तर में गुणात्मक अभिबृद्धि हो..
Great Shayri
Very nice
Thanks shayari bhi add kijiye jb principal stage par se vapas jaate h to anchor ji shayri bolega