50 wedding anniversary wishes speech in hindi ।शादी की 50वीं सालगिरह की बधाई संदेश एवं भाषण

दो हंसो की जान को
कलियों सी मुस्कान को
उसने जन्नत से भेजा
करने अच्छे काम को।
कहते हैं जोड़ियाँ तो जन्नत में तय होती हैं। ये आधा सच लगता है। जन्नत में महज़ जोड़ियाँ ही नही तय होतीं, उनके किरदार भी तय होते हैं। उनके उत्तरदायित्व, उनके कर्तव्य, उनकी कर्मभूमि ही नही उनके सामाजिक योगदान की महती भूमिका भी तय होती है। हाँ यह अवश्य उल्लेखनीय है कि ईश्वर की भेजी हुईं जोड़ियों में कौन सी जोड़ी विशिष्ट बनती है। विशिष्टता, जो कि उनकी सहृदयता, उनकी कर्मठता और उनकी निर्धारित भूमिका के निष्पादन में उनकी प्रतिबद्धता से निर्धारित होती है।
ऐसी ही एक विशिष्ट जोड़ी जो कि हमारे नगर ग्रुप के ऊर्जामयी दंपत्ति सदस्य ग्रुप के सह सचिव………… जी के पिताजी-माताजी आदरणीय श्री ……….जी-श्रीमति ……..जैन जी की है। मूल रूप से………….के निवासी आदरणीय श्री……….जी केमिस्ट्री के अतीव विद्वान हैं।
राम राजा की नगरी ओरछा एवम निवाड़ी में केमिस्ट्री विभाग के व्याख्याता के रूप में, चार दशकों तक अपने ज्ञान का दान विद्यार्थियों को बांटने का पुनीत कार्य आप करते रहे। साथ ही समाज के उत्कर्ष में आपका योगदान आज भी ओरछा और निवाड़ी में किवदंतियों के रूप में सुनाया जाता है। धर्मपत्नी श्रीमति………….जी ने कदम कदम पर उनके पुनीत लक्ष्यों में उनका साथ दिया, उन्हें प्रोत्साहित किया। अस्तु श्री………… जी की उत्कृष्टता में उनकी प्रेरणा और प्रोत्साहन सदा ही शीर्ष पर रहा।
कहते हैं व्यक्तित्व और विद्वता सकारात्मक हो तो वह द्विगुणित हो हस्तांतरित होती है। चाचा जी-चाची जी के सुपुत्रों……..जी, ……..जी एवम ………जी ने अपने पिता-माता जी की समृद्ध विरासत को आसमान की ऊंचाइयां प्रदान कीं। उनके बेटों ने xyz नाम की फर्म को आज अंतरराष्ट्रीय उचाईयां प्रदान की। आज यह फर्म ……….शहर की सिरमौर फर्म है। उनके पुनीत कार्यों का सुखद प्रतिफल उनकी पुत्रबधुएँ श्रीमती दिलीप-संगीता, श्रीमती……-……और श्रीमती…….-………के रूप में उन्हें प्राप्त हुआ जो आदर्श बेटियों की तरह उनकी सेवा और सम्मान करने वाली हैं।
व्यापारिक सफलता के इतने ऊंचे मुकाम के बावजूद उनके बेटों में रंच मात्र भी अहम नही दिखता। विन्रमता तो जैसे आदरणीय चाचाजी-चाचीजी जी ने घुट्टी में पिलाई है। परिणामतः आज तीनों भाई सोशल ग्रुप जैसी संस्थाओं एवम अन्य सामाजिक सारोकार की संस्थाओं में सिरमौर पदों पर आसीन हो कर अपने पेरेंट्स का नाम रौशन कह रहे हैं।
ऐसे आदर्श माता-पिता की 50वीं सालगिरह आज तिथि…….. को है और इन गौरवमयी पलों को उनके दुलारे पुत्र और पुत्रबधु धूमधाम से मनाने जा रहे हैं। पूरा दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप नगर उनको तहेदिल से बधाईयाँ देता है, और उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता है।
अध्यक्ष
…………
सचिव
…………
कोषाध्यक्ष
………….
Share this:
Related Posts

अभिनंदन पत्र – अभिनन्दन पत्र प्रारूप । सम्मान पत्र कैसे लिखें । मेमेंटो लेखन

15 अगस्त के कार्यक्रम की सूचना ड्राफ्ट । हिंदी में 15 अगस्त के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आमंत्रण । स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आमंत्रण ड्राफ्ट

कम्पनी के उत्पाद लांचिंग का आमंत्रण-ड्राफ्ट-1/Company ke product launching ka invitation draft-1
About Author
Amit Jain 'Maulik'
मैं एक कवि, लेखक एवम एंकर हूँ । 'उड़ती बात' के माध्यम से मैंने स्वरचित रचनायें आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवम सुझाव अवश्य दें जिससे हम जैसे नव रचनाकारों का मनोबल बढ़े एवम उड़ती बात के स्तर में गुणात्मक अभिबृद्धि हो..
Wah ji wah bahut khoob
बहुत बहुत शुक्रिया गांधी जी। आभार मित्र