15 August manch sanchalan script – स्वतंत्रता दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट, 15 August anchoring script in hindi
एंकर फीमेल- तालियों की गड़गड़ाहट से शहीदों की पवित्र रूहों को कृतज्ञता प्रेषित करें। मित्रों, आज का दिन जश्न का दिन है। लेकिन इस जश्न की अपनी एक गरिमा है। अपना एक प्रोटोकॉल है। हमारे मध्य शहर की गणमान्य विभूतियां विराजमान हैं। क्रम इनके अभिनंदन का है। मैं ……….. की छात्रायें मिस ……. , मिस …… , मिस ……. को स्टेज पर आमंत्रित करता हूँ कि वो आकर एक सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत करें।
स्वागत गीत संपन्न।
एंकर मेल – जोरदार तालियाँ हमारे अतिथियों के सम्मान तथा इन स्टूडेंट्स के मधुर कंठ के लिए बजा दें। धन्यवाद। इतनी बड़ी हस्तियों का सानिध्य प्राप्त होना हमारे लिये गर्व का विषय है। हमारा कर्तव्य है कि इनका भव्य अभिनंदन कर हम इन्हें अपनी कृतज्ञता प्रेषित करें।
अतिथि स्वागत :-
एंकर फीमेल- बिल्कुल सिद्धार्थ। और यह हमारा सौभाग्य भी होगा। मैं आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमंत ……………. जी के विराट व्यक्तित्व को चार पंक्तियाँ समर्पित करना चाहती हूँ कि …
महफ़िल से पूछा कहती है, आलम ये दिलकश हो गया
इस दिल से पूछा कहता है कि, आपका बस हो गया
रौनक अलग मौसम अलग, खुश्बू अलग कुछ कह रही
श्रीमान जबसे आये हैं, सब कुछ मुकद्दस हो गया।
एंकर मेल – हमारे चीफ़ गेस्ट के लिए जोरदार तालियों की दरख़्वास्त के साथ मैं हमारे कॉलेज के …….. विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमन …………. सर तथा ….. विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमन …………. सर को आमंत्रित करता हूँ कि वो श्रीमंत जी को पुष्प गुच्छ एवं मेमोंटो प्रदान कर उनका अभिनंदन करें।
अब मैं हमारे कार्यक्रम अध्यक्ष जी की करिश्माई शख्सियत को चार पंक्तियाँ भेंट करते हुये इस क्रम को उन तक ले जाना चाहता हूँ कि ..
गहरी समझ गहरी नज़र, औरा गहनतम दिख रहा
उन्नत है आभा भाल पर, मेधा का मंथन दिख रहा
ऐसे नहीं इन पर फ़िदा, सारा शहर यह जान लो
इस देश के निर्माण में, इनका समर्पण दिख रहा।
एंकर फीमेल – जोरदार करतल ध्वनि हमारे अध्यक्ष जी के लिए। मैं हमारे कॉलेज के …….. विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमन …………. सर तथा ….. विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमन …………. सर को आमंत्रित करती हूँ कि वो श्रीमंत जी को पुष्प गुच्छ एवं मेमोंटो प्रदान कर उनका अभिनंदन करें।
अंतिम क्रम में, मैं आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हमारे कॉलेज के चेयरमैन माननीय श्रीमंत ………….. जी के जादुई शख्सियत को चार पंक्तियाँ समर्पित करना चाहती हूँ कि..
महकते गुल हैं हम बच्चे, हैं रहबर आप गुलशन के
हैं कोमल कोंपलें जिसकी, वो तरुवर आप चंदन के
अगर कर्तव्य कह दें आपका, निर्लज्जता होगी
बहुत उपकार है हम पर, हैं ईश्वर आप इस मन के।
एंकर मेल – तालियों की विराट ध्वनि से हमारे विशिष्ट अतिथि जी का अभिनंदन करें। मैं हमारे कॉलेज के …….. विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमन …………. सर तथा ….. विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमन …………. सर को आमंत्रित करता हूँ कि वो श्रीमंत जी को पुष्प गुच्छ एवं मेमोंटो प्रदान कर उनका अभिनंदन करें।
चीफ़ गेस्ट स्पीच :-
आप सब विभूतियों को बहुत बहुत धन्यवाद कहता हूँ कि आप सबने हमारे कॉलेज के इस जश्न में शरीक होकर कार्यक्रम को चार चाँद लगाए। मैं आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी से इन पंक्तियों के साथ अनुरोध करता हूँ कि वो अपने मुखारविंद से चंद शब्द कह कर हमें अनुग्रहीत करें। कि..
हम सब अपनी किस्मत पर क्यों ना नाज़ करें
इस शहर का आफताब हमारे अंजुमन में रौशन है।
श्रीमंत जी कृपया पधारें। भाषण समाप्त
एंकर फीमेल – कवि अमित मौलिक ने क्या ख़ूब कहा है कि..
रहनुमाई खुश मिज़ाजी हर किसी में है कहाँ
दिल में रब जब खुद धड़कता बारिशें तब होती हैं।
एक बार फिर से ज़ोरदार तालियाँ हमारे चीफ गेस्ट के लिए। दोस्तों, वक़्त हो चला है कि आज़ादी के इस महान उत्सव को हम झूम के मनायें। नाचे और गायें। मैं आपको सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रथम प्रस्तुति की ओर ले चलना चाहती हूँ।
सांस्कृतिक प्रस्तुति :-
एंकर मेल – बिल्कुल शुभांगी। अब हमसे भी रहा नहीं जा रहा। तो चलिये शुभारंभ करते हैं। मैं आमंत्रित करता हूँ ……… के students 1 ……. , 2 …… , 3 ……. , 4 …… , 5 …….. , 6 …….. , 7…….., 8 …….. को कि वो आयें और आकर देशभक्ति से ओतप्रोत एक मधुर कव्वाली प्रस्तुत करें। कव्वाली समाप्त
एंकर फीमेल – वाह वाह वाह। ज़ोरदार तालियाँ। क्या ख़ूब कव्वाली थी।
बहुत ही खूबसूरत हसरत को बयान करती कव्वाली ..
बहे ख़ून मेरा चमन के लिये
मेरी जान जाये वतन के लिये।
एंकर मेल –
इल्तज़ा है कि आप तालियों में नफासत ना दिखायें
हर एक प्रस्तुति पर जोरदार तालियाँ ज़रूर बजायें।
जी हाँ, हमारे कलाकारों ने 3 हफ़्ते से शानदार परफॉर्मेंस देने के लिये अथक परिश्रम किया है। आप सबकी हौसला अफजाई इनके मनोबल में अभिवृद्धि करेगी।
सांस्कृतिक प्रस्तुति :-
एंकर फीमेल – तो चलिये प्रस्तुति के अगले क्रम की ओर चलते हैं। अगली प्रस्तुति एक नुक्कड़ नाटक के रूप में आपके सामने आ रही है। आप सब को विदित है कि विगत कुछ बर्षों से देश में महिलाओं के शारीरिक शोषण के ढेरों नृशंस मामले सामने आ रहे हैं। चंद विकृत मानसिकता वाले लोगों की वजह से पूरा देश बदनाम हो रहा है।
एंकर मेल – सच कहूँ तो बहुत अफ़सोस होता है कि श्रीराम कृष्ण महावीर की धरा पर इस तरह का कदाचार कैसे बढ़ रहा है। मैं चंद पंक्तियों के माध्यम से आपके दिलों तक इस संवेदनशील मसले को पहुचाना चाहता हूँ कि ..
नामचीन अच्छे अच्छों की, सारी पोलें खोल गई
देवी देवी कहने वालों, की मंशाएँ डोल गईं।
मैं आमंत्रित करता हूँ …….. के students 1 …….. , 2……… , 3 ………, 4 …….. , 5 ………, 6 …….. को कि वो आयें और अपनी प्रस्तुति पेश करें।
एंकर फीमेल – प्रभु सब पर कृपा करें। बहुत ही मर्मान्तक प्रस्तुति। जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से इन कुत्सित कृत्यों के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज करें तथा इन कलाकारों के अद्वितीय अभिनय और संवेदनशील संदेश की प्रशंसा करें।
सांस्कृतिक प्रस्तुति :-
तो चलिये ले चलते हैं आपको अगली धमाकेदार प्रस्तुति की ओर। अगली प्रस्तुति का नाम है ‘सारे जहाँ से अच्छा’। यह एक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति है जिसमें आप हमारे देश के सतरंगी कल्चर की सजीव झलकियाँ देख पायेंगे।
मैं चंद पंक्तियों के माध्यम से …….. की students 1 …….. , 2……… , 3 ………, 4 …….. , 5 ………, 6 …….., 7……., 8……… को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित करती हूँ कि ..
राई भांगड़ा लावनी, नटनम रउफ का रंग
आओ झूमें देश के, इन नृत्यों के संग।
प्रस्तुति का समापन।
सांस्कृतिक प्रस्तुति :-
एंकर मेल – वाह वाह वाह।।।। क्या बात है। जोरदार तालियाँ बनतीं हैं इस बेमिसाल प्रस्तुति के लिये। मैं नमन करता हूँ हमारे कॉलेज के इन अज़ीम कलाकारों को और उनकी बेहतरीन प्रतिभा को। आप को ले चलते हैं हमारी अंतिम प्रस्तुति की ओर जो कि वर्तमान में देश का एक सबसे ज्वलंत मसला बना हुआ है। और वह मसला है ‘आरक्षण’
मैं चंद पंक्तियों के माध्यम से …….. की students 1 …….. , 2……… , 3 ………, 4 …….. को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित करती हूँ कि ..
पात्र बनो काबिल बनो, हक से मांगो काम
देश नहीं झुलसाओ यूँ, आरक्षण के नाम।।
प्रस्तुति का समापन।
एंकर फीमेल – बहुत ही ख़ूब। जानदार शानदार तालियों की गड़गड़ाहट हो जाये इस अद्भुत प्रस्तुति के नाम पर। सचमुच किसी ने क्या ख़ूब कहा है कि ..
खुद के लिए मर मिटने के ज़माने, अब बीत गये
मज़ा तो अब देश के लिये, कुछ कर गुजरने में है।
मैं पुनः आप सबको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ। और हमारे गणमान्य अतिथि गण और आप सभी प्रबुद्धजनों का इस कार्यक्रम में शुमार होने के लिए धन्यवाद करती हूँ।
आभार भाषण :-
एंकर मेल – ईश्वर से प्रार्थना है कि इस देश के तिरंगे की आन-बान और शान पर कभी भी आँच ना आये। मैं हमारे डायरेक्टर सर श्रीमंत ………… जी से अनुरोध करता हूँ कि वो मंच पर आयें और आभार भाषण का क्रम संपन्न करें। इसी के साथ मैं अपनी को-होस्ट शुभांगी के साथ आप से विदा लेता हूँ। जय हिन्द – वंदे मातरम।
आपको यह आर्टीकल 15 August manch sanchalan script 2018 कैसा लगा। अपनी बेशकीमती राय अथवा सुझाव हमें प्रदान कर अनुग्रहीत करें।
आपकी हर स्क्रिप्ट बेमिसाल होती है , हम जैसे नौसिखिए एंकर के लिए बहुत शानदार जानकारी मिलती है आपके ‘उड़ती खबर’से ।
बहुत बहुत धन्यवाद परमार साहेब। ऐसे ही मनोबल बढ़ाते रहें। बहुत आभार। जय हिंद
वंदे मातरम्
बहुत बहुत शुक्रिया। जय हिंद
Very good
बहुत बहुत धन्यवाद आभार। जय हिंद
Jai hind sir
जय हिंद किरण जी। धन्यवाद
sir शानदार व जानदार
आपके इस मार्ग दशर्न से बहुत बड़ा सहयोग मिला
आदरणीय अमित जैन मौलिक जी सादर नमन | मैंने आपके द्वारा रचित पुस्तक एंकरिंग का सुपरस्टार आज ही अमेज़न से खरीदी है और उसके लिए Kindle app भी डाउनलोड कर लिया है लेकिन उस app में यह पुस्तक खुल नहीं रही है | मैं यह पुस्तक पढने को बहुत उत्साहित हूं | कृपया मेरा मार्गदर्शन कीजिये की में किस तरह इसे पढ़ सकता हूं | मैंने अपने डेबिट कार्ड से 199 की राशि भी जमा करवा दी है |
aapke is website ne meri saari pareshinyo ko yu hi solve kar deeya thnak you so much