हिंदी दिवस एंकरिंग स्क्रिप्ट – हिंदी दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट, हिंदी दिवस प्रस्तोता स्क्रिप्ट

Buy Ebook

प्रथम आयोजन राष्ट्रभाषा प्रचार समिति बर्धा के सहयोग से नागपुर में हुआ था और अभी अभी अंतिम सम्मेलन मॉरीशस में माननीय मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। देश बढ़ रहा है। नई चमक गढ़ रहा है। हमें विश्वाश है कि एक दिन सारे संसार में हिंदी भाषा शिखर पर होगी। और हिंदुस्तान भी वैश्विक नेतृत्व की भूमिका में होगा।

मैं अंतिम पंक्तियाँ आप सबको सौंपकर एक संदेश देकर आज के इस कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाना चाहती हूँ कि…

हिंदी की केवल बातें हैं, हिंदी से हमने मुँह मोड़ा
गुड नाईट मॉर्निंग गुड डे है, शुभ संध्या शुभ प्रभात छोड़ा
सब खिचड़ी कर ली बोलचाल, ना इंग्लिश हिंदी ना उर्दू
थोड़ी तो शर्म करो मित्रों, हिंदी से प्यार करो थोड़ा।

एक बार प्रचंड करतल ध्वनि आप सबके नाम भी हो जाये क्योंकि इतने गंभीर कार्यक्रम में आपने इतनी उच्च ऊर्जा और उत्साह से भागीदारी की। धन्यवाद

अब हम समवेत स्वर मे भारत माता की जयकारा का जयघोष कर के विराम लेंगें। भारत माता की……… , भारत माता की ………। धन्यवाद आप सभी का।

आप सभी को यह आर्टीकल हिंदी दिवस एंकरिंग स्क्रिप्ट कैसा लगा। अवश्य बतायें

15 Comments

Leave a Reply