मंच संचालन स्क्रिप्ट- संगीत संध्या । Anchoring script-musical night
-मैं संस्कार धानी कला परिषद् के पदाधिकारियों से अनुरोध करता हूँ कि वो हमारी डिगनिटीज को मंच तक ससम्मान लेकर आयें और माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण के इस दिव्य क्रम को पूर्ण कराने में सहायता करें।
जोरदार करतल ध्वनि से हम माँ सरस्वती जी को नमन करेंगे । धन्यबाद।
-तो मित्रो, कहते हैं कि संगीत दिलों से निकलता है और दिलों तक पहुँचता है। मसल ये हुई कि संगीत भी दिल दा मामला ही है। दिल की बात आई है तो मैं ये चार पंक्तियाँ आपको कहने से स्वयं को रोक नहीं पा रहा हूँ कि…
दिल की बेचैनी चैन पाने को कसमसाती है,
एक बार गले तो लगो इश्क़ की आहट आती है
काश तुम ज़रा सा भी ठहर जाते तो देख लेते
तड़प की ताब तो चेहरे पर नज़र आती है
-जी हां दोस्तो, आज की यह शाम उस दबी हुई कसक के नाम एक मशहूर गीत के साथ आगाज़ करते हैं। वह गीत जिसने अपने समय में करोड़ों दिलों को एक आवाज़ दी थी, एक आलंबन दिया था।
उस गीत को लिखा है -ज़नाब कमर जलाला वादी साहिब ने,
संगीत से सजाया है -कल्याण जी आनंद जी ने
और आवाज़ दी है स्वरकोकिला- लता मंगेशकर जी ने।
चित्रपट का नाम है-छलिया
गीत के बोल हैं-तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के हाय हम हैं दीवाने तेरे नाम के
इस गीत को आपके सामने प्रस्तुत करने आ रहे हैं हमारी शहर की ख्यातिनाम गायिका -सुश्री दीपा वालिया जी तो लीजिये प्रस्तुत है -तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के …
जोरदार तालियां इस शानदार प्रस्तुति के लिए। वैसे आप सब की तालियां ये ज़ाहिर करने के लिए पर्याप्त हैं कि मुहब्बत की कसमसाहट कंहीं ना कंहीं दिल के किसी कोने में अभी भी जिंदा है।
क़ुछ पँक्तियाँ इस कसमसाहट के नाम कहने से रोक नहीं पा रहा हूँ कि..
ये आँखें ख्वाबगाह बन गईं
तुम्हारे तसब्बुर में सोते सोते
सारा असबाब तरबतर हो गया
तेरे ख्याल में रोते रोते
हम पर तुम्हारी मुहब्बत का नशा
इस तरहा तारी है
कि हम कमजोर दिल के होते
तो दुनिया से चल दिए होते
-दोस्तो, कहते हैं कि जब दीवानगी हद से ज्यादा बढ़ती है तो हम बदल से जाते हैं । हमारे मित्र कहने लगते हैं कि भाई क्या हो गया तेरे को, आजकल बड़ा खोया खोया सा रहता है, सब खैरियत से तो है ना ? और जो लोग जान जाते हैं तो वो इश्क का मरीज़, मजनू जैसी कई उपाधियां से नवाज देते हैं।
अगले गीत की पंक्तियां भी तो यही क़ुछ कहतीं हैं..
sir i want anchoring script in Hindi for annual day function in school.
points are
welcome of the chief guest, lighting of lamp,Ganesha vandana, welcome dance, alphabetical song, swatch Bharat play,qwali, patriotic act and many more.
Resp/अंजलि जी,
एक संचालन स्क्रिप्ट लिखने के लिए कई तथ्यों-जानकारियों की आवश्यकता होती है जैसे:-
1) आपका एनुअल फंक्शन कब है, मतलब कि कितना समय शेष है।
2) श्रोता/दर्शक किस आयुवर्ग के हैं , I mean for which category of audience need to be focuse.
3) कितने अतिथि हैं
4) कार्यक्रम का समय क्या है
5) कार्यक्रम का आरंभ एवम समापन समय क्या है
6)संचालन कौन करेगा
7) कितनी प्रस्तुतीं हैं
8) अतिथि स्वागत क्रम क्या हैं
ऐसी अन्य भी बहुत सारी अनिवार्य जानकारियों की आवश्यकता पड़ती है।
आपसे अनुरोध है कि आप हमारा निम्न पोस्ट अवश्य पढ़ें ।
मंच संचालन करने के 10 महत्वपूर्ण नियम
http://udtibaat.com/मंच-संचालन-करने-के-10-महत्वप/
साथ ही स्क्रिप्ट notes के लिए पढ़ें
मंच संचालन स्क्रिप्ट
http://udtibaat.com/मंच-संचालन-स्क्र…ipt-in-hindi-fon/
इससे आपको स्क्रिप्ट तैयार करने में मदद मिलेगी। साथ ही गणेश बंदना,सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सञ्चालन शायरी, अतिथि शायरी, ताली शायरी, आभार शायरी आदि के पोस्ट भी आप अवश्य पढ़ें जिससे आप एक बढ़िया स्क्रिप्ट तैयार कर सकतीं हैं।
अन्य किसी जिज्ञासा के लिए कृपया आप मुझे मेरे mail address पर संपर्क करें-
[email protected]
उड़ती बात पर visit करने के एवम प्रतिसाद देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद-आभार।
हेल्लो सर
मै मुझे सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे(गणेश उत्सव,नवरात्रि,होली, जन्मदिन ,opninig etc) कार्यकमो के मंच संचालन के लिए कुछ अच्छा बताइये।
राहुल जी होली पर तो स्क्रिप्ट उड़ती बात पर उपलब्ध है। आप कार्यक्रम का एजेंडा पूर्ण विवरण देंगे तो प्रयास कर सकता हूँ। बहुत बहुत धन्यवाद मित्र
आपने एक कठिन प्रश्न हल कर दिया।
संचालन स्क्रिप्ट देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद
बहुत शुक्रिया शिवजी। उड़ती बात के साथ बने रहें
Hi sir , मेरे को फूटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह के लिए मंच संचालन करना है ।३ फरवरी को ,समाजसेवी, स्कूल डायरेक्टर गेस्ट रहेंगे।
Hello I want naming ceremony programme script for sis in law jalwa poojan function hai….. Plzzzz reply
Dr.Priya, इतने जल्दी स्क्रिप्ट लिखना सम्भव नहीं होता। आजकल थोड़ा मसरूफियत के कारण लिखना कम हो रहा। क्षमा करें
Sir mujhe saraswati puja ke sanchalan ke liye anchoring script chahiye maira first time as a anchor
Superb script…👏👏
Sir Namaste,
main ek navsikha anchor hun… mujhe manch anchor script padhkar aise laga ki yahi perfect anchoring hai., kya aap mujhe yahi script keval namuna ke liye bhej denge… main halka fulka anchoring karna chahata hun….