राजनीतिक कार्यक्रम मंच संचालन स्क्रिप्ट- राजनीतिक एंकरिंग स्क्रिप्ट, political anchoring script in hindi, Rajneetik karyakram manch sanchalan

Buy Ebook

(भाषण समाप्त) जोरदार तालियाँ। मैं मुख्य अतिथि जी के विशाल ह्रदय को नमन करता हूँ। अब जनमानस की इच्छा का सम्मान करते हुऐ मैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष भाई……… से अनुरोध करता हूँ कि वो आयें और कुछ कहें जिससे हम सब कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश मिले, आतुरता को कुछ विश्राम मिले।

(भाषण समाप्त)

बहुत ख़ूब बहुत ही भाव व्हिहल कर देने वाला वक्तव्य। हमारे प्रिय नेता जी की उदारता इसी बात से परिलक्षित होती है कि वो स्वयं के श्रम लगन और समर्पण को श्रेय ना देकर हम कार्यकर्ताओं को पूरा श्रेय दे रहें हैं। एक बार पुनः ज़ोरदार तालियों की गड़गड़ाहट हमारे प्रिय नेता जी के सम्मान में बजा दें।

दोस्तों, जश्न की घड़ी है। उत्सव का दिन है। खुशियां बांटते रहिये मुस्कुराते रहिये। इसी के साथ आज के इस अभिनन्दन समारोह की मैं घोषणा करते हुए आपसे विदाई लेता हूँ। स्वादिष्ट सुरुचि भोज की व्यवस्था बगल के प्रांगण में रखी गई है। अनुरोध है कि भोजन करके ही जायें। जय हिंद जय भारत।

आपको यह आर्टिकल राजनीतिक कार्यक्रम मंच संचालन स्क्रिप्ट कैसा लगा अवश्य बतायें।

2 Comments

Leave a Reply