राजनीतिक कार्यक्रम मंच संचालन स्क्रिप्ट- राजनीतिक एंकरिंग स्क्रिप्ट, political anchoring script in hindi, Rajneetik karyakram manch sanchalan

Buy Ebook

राजनीतिक कार्यक्रम मंच संचालन स्क्रिप्ट – हमारे देश विविधताओं का देश है इसलिये देश मे तरह-तरह के आयोजन होते ही रहते हैं। कहीं धार्मिक आयोजन तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन तो कहीं तीज त्योहार का जश्न तो कहीं राजनीतिक आयोजन की धूम होती रहती है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत मे नित नई राजनीतिक गतिविधियां होती रहतीं हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय उत्सव पर Anchoring material तो काफ़ी कुछ वेबसाइटें उपलब्ध करा रही हैं लेकिन राजनीतिक कार्यक्रम मंच संचालन स्क्रिप्ट जैसी सामग्री बहुत ही कम देखने को मिलती है। मेरे कुछ पाठकों के अनुरोध पर इस आर्टिकल में मैंने पोलिटिकल एंकरिंग स्क्रिप्ट प्रस्तुत की है। आशा है आप सब पाठकों को पसंद आयेगी।

राजनीतिक कार्यक्रम मंच संचालन स्क्रिप्ट, राजनीतिक एंकरिंग स्क्रिप्ट,  political anchoring script in hindi, Rajneetik karyakram manch sanchalan script, rajnetik karyakram par anchoring script in hindi, rajnaitik karykram ka manch sanchalan, political karyakram ki anchoring kaise karen, political anchoring, rajnetik anchoring, Rajneetik manch sanchalan, Rajneetik stage host script, Rajneetik manch prastota, Rajneetik sutradhar, राजनीतिक घटना प्रस्तोता स्क्रिप्ट, पोलिटिकल एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी, नेता जी के स्वागत समारोह मंच संचालन स्क्रिप्ट, नेताओं के आगमन पर मंच संचालन, राजनैतिक मंच संचालन, नेताओं के लिये मंच संचालन, मंच संचालन कैसे करें

राजनीतिक कार्यक्रम मंच
संचालन स्क्रिप्ट

एंकर मेल- एक बार सभी जन भारत माता की जय कारा बोलेंगें… भारत माता की, जय।।

मित्रों, बड़े ही हर्ष और गौरव का विषय है कि हम सभी के ऊर्जा स्रोत, हमारे युवा नेता, सरल सहज स्वभावी भाई ………………जी को हमारी पार्टी MMM ने युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। हम सभी के लिये, इस सारे शहर एवम हमारे अंचल के लिये यह उत्सव का दिन है। हमारी पार्टी ने हमारे युवा एवम ओजस्वी नेता को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर जो भरोसा उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता में दिखाया है उसके लिये यह शहर पार्टी पदाधिकारियों का कृतज्ञ है।

हर सूं ख़ुशी का वातावरण है सारा शहर उत्साह और ऊर्जा से भरा दिख रहा है। और क्यों ना हो, इस नगर की आवाज़ अब मुख्य पटल पर पुरज़ोर तरीके से रखी जायेगी और सुनी भी जायेगी। आशायें बलवती हो गईं हैं कि यह शहर भी अब विकास के पथ पर दौड़ेगा और हमारीं दशकों पुरानी समस्याएँ ख़त्म होंगी। मैं चार पंक्तियाँ हमारी उम्मीदों और उत्साह के नाम करना चाहूंगा कि..

खिज़ां की रुत थी पर, खुश्बू हवा में घुल ही गई है
बहुत चलती थी ज़ुबाँ सैयाद की, सिल ही गई है
यह शहर अंधेरों के आतंक से, तंग हो गया था
देर से ही सही रोशनी, चिरागों को मिल ही गई है।

ज़ोरदार तालियाँ एक बार हमारे युवा नेता, हरदिल अज़ीज़ भाई……. के लिये। धन्यवाद

मंच पर विराजित पार्टी के पश्चिमी क्षेत्र के पूर्व विधायक जी माननीय …….. जी, युवा प्रकोष्ठ के प्रान्तीय अध्यक्ष आदरणीय …….. जी, किसान संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय ……… जी, पूर्व महापौर माननीय ………… जी, एवम
MMM पार्टी के गाँव, तहसील एवम जिला स्तर से पधारे सभी पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं को मैं अमित मौलिक जय हिंद वंदे मातरम कहता हूँ। एक बार आप सभी लोग आप सबकी मेहनत सफल होने के लिये तालियाँ बजा सकते हैं। धन्यवाद

आइये शुभ घड़ी को और गहन करते हैं। मैं आज के कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व महापौर माननीय ………… जी, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माननीय ……. जी, विशिष्ट अतिथि युवा प्रकोष्ठ के प्रान्तीय अध्यक्ष आदरणीय …….. जी, विशिष्ट अतिथि किसान संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय ……… जी, से अनुरोध करता हूँ कि माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर हमारे नवनिर्वाचित युवा नेता भाई ……….. के यशस्वी कार्यकाल की मंगल कामना करेंगें। हमारे नवनिर्वाचित नेता भाई भी अतिथियों के साथ आयें ………… और इस दिव्य क्रम को पूरा करने में भागीदार बनें। चार पँक्तियाँ इस दिव्य क्रम के लिये कि.. .

हे मात नूर बनकर बाती ह्रदय पिरो दे
कि हम चिराग बन कर रौशन जहाँ को कर दें।

ज़ोरदार तालियों के ध्वनि सुमन माँ भारती के चरणों मे चढ़ा दीजिये। धन्यवाद
साथियों हम सब भाई ……… का अभिनंदन फूलों की बौछार से करने को आतुर हैं लेकिन मंचीय गरिमा को निभाते हुये मंच पर विराजमान हमारे शहर और अंचल की राजनीति के दैदीप्यमान विभूतियों का स्वागत करेंगें। मैं युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय ……. जी के स्वागत के लिये हमारी पार्टी के हिन्दू महासभा के नगर अध्यक्ष ………. जी को आमंत्रित करता हूँ कि वो आयें और पुष्प गुच्छ से स्वागत करें। दो पंक्तियाँ उनके स्वागत में प्रस्तुत करता हूँ कि…

हम आँख बंद करके जिस राह कह दो चल दें
बस आपसा कोई हो जो रहनुमाई कर दे।

(स्वागत क्रम समाप्त)

जोरदार तालियाँ हमारे सम्मानीय मेहमान के लिये। मैं किसान संगठन के प्रांतीय प्रमुख जी की विराट शख्सियत को चार पँक्तियों के साथ नमन करते हुऐ उनके स्वागत के लिये पंजाबी युवक सँगठन के प्रांतीय प्रमुख श्री…….. जी को आमंत्रित करता हूँ कि वो पधारें और पुष्प गुच्छ से हमारे अतिथि का स्वागत करें। पँक्तियाँ कहता हूँ कि…

ये भी पढें – नये चुनावी नारे

ये भी पढें – अतिथि स्वागत गीत

ये भी पढ़ें – राजनीतिक कार्यक्रम स्वागत शायरी

 

राजनीतिक कार्यक्रम मंच संचालन स्क्रिप्ट, राजनीतिक एंकरिंग स्क्रिप्ट,  political anchoring script in hindi, Rajneetik karyakram manch sanchalan script, rajnetik karyakram par anchoring script in hindi, rajnaitik karykram ka manch sanchalan, political karyakram ki anchoring kaise karen, political anchoring, rajnetik anchoring, Rajneetik manch sanchalan, Rajneetik stage host script, Rajneetik manch prastota, Rajneetik sutradhar, राजनीतिक घटना प्रस्तोता स्क्रिप्ट, पोलिटिकल एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी, नेता जी के स्वागत समारोह मंच संचालन स्क्रिप्ट, नेताओं के आगमन पर मंच संचालन, राजनैतिक मंच संचालन, नेताओं के लिये मंच संचालन, मंच संचालन कैसे करें

जिसको आप जैसा साथी मिल जाये
वो व्यक्ति क्यों ना मिसाल बन जाये
विजयी वही होता है सियासत के समर में
जिसे आप जैसा सेनापति मिल जाये।

(स्वागत क्रम समाप्त)

जोरदार तालियाँ सम्मानीय ……. जी के लिये। क्रम को आंगे बढ़ाते हुये आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय ………… जी के अभिभूत कर देने वाले व्यक्तित्व को चार पंक्तियाँ सौंपते हुये उनके स्वागत के लिये ब्राम्हण जनजागृति सँगठन के प्रदेश प्रमुख प्रसिद्ध समाजसेवी श्री ……….. जी को आमंत्रित करता हूँ कि..

सदा यूँ ही रहे ये सरपरस्ती आपकी हम पर
प्रसिद्धि बढ़ती जाये यश कभी भी ना रहे कमतर
सदा नेतृत्व हमको आपका मिलता रहे यूँ ही
यही है चाह अपना प्यार बरसाते रहें हम पर।

( स्वागत क्रम समाप्त ) ज़ोरदार तालियाँ के साथ हमारे कार्यक्रम अध्यक्ष जी का अभिनंदन करेंगें। धन्यवाद

स्वागत क्रम के अगले चरण में आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी माननीय ……. के चमत्कृत कर देने वाली शख्सियत को चार पँक्तियाँ अर्पित कर उनके स्वागत के लिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के नगर अध्यक्ष एवम प्रसिद्ध व्यवसायी सम्मानीय ……… जी को आमंत्रित करता हूँ कि..

कोई भी नहीं आपसा दिलदार मिलेगा
दिन रात हर किसी का मददगार मिलेगा
नेता जी स्वागतम है यहाँ आप पधारे
उम्मीद है कुछ आपका उदगार मिलेगा।

(स्वागत क्रम समाप्त) जोरदार करतल ध्वनि हमारे पथप्रदर्शक नेता जी के स्वागत में बजा दें। धन्यवाद

और अब वो पल आ गया जिसका कि हमें इंतज़ार था। इस पल को अगर पंक्तिबद्ध किया जाये तो मैं कहना चाहूँगा कि..

नया मौसम नई रुत है, बसंती सी फिजायें हैं
गली हर मोड़ पर आतुर, सजी स्वागत सभायें हैं
बढ़ा जो आपका रूतबा, शहर में आई दीवाली
बधाई है सभी के होंठ पर, दिल मे दुआयें हैं।

जी हाँ, समय हमारे भाई ……….. जी के अभिनंदन का है स्वागत का है। मैं मंच पर विराजित आज के मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि द्वय से विनम्र आग्रह करता हूँ कि वो MMM पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित प्रदेश मुखिया भाई ……… का अभिनंदन कर उन्हें अपनी ऊर्जा प्रदान करें उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

(अभिनंदन क्रम समाप्त) जोरदार तालियां। ऐसी तालियाँ बजनी चाहिये कि शहर भर में इनकी अनुगूँज एक मिसाल कायम कर दे एक इतिहास रच दे।

अभूतपूर्व-अभूतपूर्व!!! ये पल ये क्षण ये अवसर एक इतिहास रचने का साक्षी हो गया है। एक रचनात्मक आगाज़ आज शंखनाद हो गया है। हमारे शहर में सियासती सौहाद्र का ऐसा वातावरण भावभिवोर कर गया है।

निश्चित रूप से यह एक वैयक्तिक उपलब्धि नहीं है। यह एक समवेत प्रयास का मीठा नतीजा है। इस सब का पूरा पूरा श्रेय आप सब असली योद्धाओं को जाता है। आप सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को जाता है। मैं चार पंक्तियाँ आप सब कार्यकर्ताओं की ओर से हमारे प्रिय युवा नेता को अभिनंदन स्वरूप अर्पित करना चाहता हूँ कि…

आपके चाहने वाले, ख़ुशी से झूम कर आये
शहर में ढोल नग्गाड़े, बजाते घूम कर आये
हुये सीने सभी के गर्व से चौड़े, खिले चेहरे
हमारे प्रिय बड़े भाई, फ़लक को चूम कर आये।

एक बार ज़ोरदार तालियाँ आप सब अपने लिये बजा दीजिये। wahhhhhh।। ये हुई ना बात। धन्यवाद

मैं इस भावविह्ल कर देने वाले क्रम को परिपूर्ण बनाने के लिये हमारे आज के मुख्य अतिथि माननीय …………. जी से अनुरोध करता हूँ कि वो हमारे प्रिय नेता भाई ……… की इस उपलब्धि के बारे में चंद शब्द कहकर हम सबकी खुशी को द्विगुणित करें। आदरणीय ……… मुख्य अतिथि जी।।

(भाषण समाप्त) जोरदार तालियाँ। मैं मुख्य अतिथि जी के विशाल ह्रदय को नमन करता हूँ। अब जनमानस की इच्छा का सम्मान करते हुऐ मैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष भाई……… से अनुरोध करता हूँ कि वो आयें और कुछ कहें जिससे हम सब कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश मिले, आतुरता को कुछ विश्राम मिले।

(भाषण समाप्त)

बहुत ख़ूब बहुत ही भाव व्हिहल कर देने वाला वक्तव्य। हमारे प्रिय नेता जी की उदारता इसी बात से परिलक्षित होती है कि वो स्वयं के श्रम लगन और समर्पण को श्रेय ना देकर हम कार्यकर्ताओं को पूरा श्रेय दे रहें हैं। एक बार पुनः ज़ोरदार तालियों की गड़गड़ाहट हमारे प्रिय नेता जी के सम्मान में बजा दें।

दोस्तों, जश्न की घड़ी है। उत्सव का दिन है। खुशियां बांटते रहिये मुस्कुराते रहिये। इसी के साथ आज के इस अभिनन्दन समारोह की मैं घोषणा करते हुए आपसे विदाई लेता हूँ। स्वादिष्ट सुरुचि भोज की व्यवस्था बगल के प्रांगण में रखी गई है। अनुरोध है कि भोजन करके ही जायें। जय हिंद जय भारत।

आपको यह आर्टिकल राजनीतिक कार्यक्रम मंच संचालन स्क्रिप्ट कैसा लगा अवश्य बतायें।

2 Comments

Leave a Reply