महिला दिवस के आयोजन का सूचना ड्राफ्ट/Mahila divas ke aayojan ka suchna draft
शशी सिया सुशोभना
विष बार बार ना पियो
मन मार मार ना जियो
मनुहार में ना डूबना
बन नीर बेग फूटना
सुकुमार नार बज्र सी
कड़ी रहो अड़ी रहो
जब-जब धरा पर कोई विपत्ति आई तब-तब भारतीय नारी ने अपनी निर्णायक भूमिका से चाहे वो प्रत्यक्ष हो या परोक्ष हो, समस्त मानव जाती को संकट से उबारा है. . सारे संसार ने नारी की मानव जाती के उत्थान मे महती और सॄजनशील भूमिका को स्वीकारा है और उनके अभिनंदन समारोह किये जाते रहे हैं. .
ये भी पढ़ें: नारी शक्ति पर कविता
ये भी पढ़ें: बेटी पर कविता
ऐसा ही महिला अभिनंदन का सुनिश्चित आयोजन हर वर्ष सारे संसार मे मनाया जाता है जिसे ‘महिला दिवस’ कहा जाता है.
इस वर्ष का ‘महिला दिवस’ का आयोजन हमारी संस्था……………………. के द्वारा महिला सांस्कृतिक मंडल के नेतृत्व मे बहुत ही उत्साह एवम धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है..
ग्रुप की समस्त नारी शक्ति से आह्वान है कि इस कार्यक्रम मे उत्साहजनक भागीदारी सुनिश्चित करें क्योंकि यह आयोजन महिलाओं के द्वारा-महिलाओं के लिये ही है.
नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन, प्रफुल्लित कर देने वाले सामुहिक खेल, नारी शक्ति की गौरवमयी चर्चाऔ के साथ आनँद की फुहार निश्चय ही मातृ शक्ति को सारोबार करने वाली है. .
आपकी भागीदारी से ही आयोजन में रचनात्मकता आयेगी. .
ज़रूर पधारे और कार्यक्रम को एक मिसाल बनायें..
विवरण:
तिथि-……………..दिन……..
समय-……….दोपहर
स्थान-………………….
उपलक्ष्य- महिला दिवस
प्रतियोगिताएं-
1.नारी शक्ति की थीम आधारित फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता
2.मटर के मीठे-खट्टे-नमकीन व्यंजनो की प्रतियोगिता (घर से बना के लाना है)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये कृपया महिला सांस्कृतिक मंडल से सम्पर्क करें.
धन्यवाद.