बाल दिवस पर कविता-बाल दिवस पर एक शानदार कविता Children’s Day Poem

Buy Ebook

बाल दिवस पर कविता – उड़ती बात के सभी पाठकों को स्नेहिल अभिवादन। दोस्तों कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। और यह भी कहा जाता है कि बच्चे ही किसी भी देश का स्वर्णिम भविष्य होते हैं। हमारे देश में प्रतिबर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस जिसे आजकल की आम भाषा में चिल्ड्रन्स डे ( Children’s Day ) भी कहा जाता है, मनाया जाता है। इस आर्टीकल बाल दिवस पर कविता , चिल्ड्रन्स डे पर कविता या चिल्ड्रन्स डे पोएम इन हिंदी के द्वारा बाल दिवस पर एक बेस्ट कविता आप सबके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ जिसमें बाल दिवस का महत्व और इतिहास ख़ूबसूरत तरीक़े से समझाया गया है। आशा करता हूँ कि यह बाल दिवस पर कविता आप सबको पसंद आयेगी। 

 Children's day poem in hindi, baal divas par kavita, बाल दिवस पर कविता , चिल्ड्रन्स डे पर कविता, चिल्ड्रन्स डे पोएम इन हिंदी, दिवस पर एक बेस्ट कविता

बाल दिवस पर कविता

बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता।

ये तो तुम सबने सुना ही होगा
दुनिया राम चलाते हैं
बैकुंठ छोड़कर बच्चे बन
भगवान धरा पर आते हैं
जिनको छल कपट नहीं आते
भगवान वहीँ रम जाते हैं
इसलिये तो बच्चे दुनिया में
भगवान का रूप कहाते हैं।

बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता..

ये भी पढ़ें: जंक फूड पर कविता
ये भी पढ़ें: स्वच्छ भारत अभियान पर कविता

गर महल बनाना हो ऊँचा
तो नीवें ठोस अटूट रखो
भारत को पंख लगाना है
तो बच्चों को मजबूत करो
उनके सपनों को पलने दो
ये फूल चमन में खिलने दो
तब रितु बसंती आयेगी
भारत के भाग्य जगायेगी।

बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता..

प्यारे बच्चों तुम ख़ूब पढ़ो
खेलो कूदो इक नाम करो
इस वतन को श्रेष्ठ बनाना है
निर्मित होकर निर्माण करो
निष्ठा हो भारत माता से
भारत से भाग्य विधाता से
इस देश को स्वर्ग बनाना है
सच्चाई से तुम काम करो

बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता..

ये भी पढ़ें: रक्तदान पर कविता
ये भी पढ़ें: कविता जल बचाओ कल बचाओ

थी बड़ी सोच मौलिक सपने
बच्चों के प्यारे चाचा के
जिनको नेहरू जी कहते हैं
भारत के वीर जवाहर के
नेहरू चाचा का जन्मदिवस
इसलिये तो देश मनाता है
यह तिथि नवंबर चौदह का
दिन बाल दिवस कहलाता है।

बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता..

{धुन-मेरे देश की धरती सोना उगले-उगले हीरे मोती}

इस आर्टिकल बाल दिवस पर कविता के बारे में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। 

14 Comments

Leave a Reply