देशभक्ति गीत आधारित मंच संचालन शायरी पार्ट 1- देश भक्ति गीतों पर शायरी, देशभक्ति शायरी
देशभक्ति गीत आधारित मंच संचालन शायरी – मंच संचालन के सभी महारथियों को जय हिंद। मित्रों, आप सोच रहे होंगें कि इस पोस्ट देशभक्ति गीत आधारित मंच संचालन शायरी के द्वारा मैं आपके सामने exactly क्या पेश करने वाला हूँ। शायद किसी-किसी ने थोड़ा बहुत अंदाज़ा भी लगा लिया होगा। तो चलिये इस प्रस्तुति देशभक्ति गीत आधारित मंच संचालन शायरी के बारे में आपको पूरी जानकारी दे ही देता हूँ। आप सबने एक बात पर अच्छे से गौर किया होगा कि जब भी किसी कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत आधारित प्रस्तुति आती है तो कुछ गिने चुने ही गीत होते हैं जिन पर performance किया जाता है।
जैसे कि ‘हर करम अपना करेंगें’ या ‘जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा’ या फिर ‘ज़िंदगी मौत ना बन जाये संभालो यारो’ वगैरह और मंच संचालक को उस प्रस्तुति को cover करने के लिये appropriate पंक्तियों या शायरी की आवश्यकता होती है। एक एंकर होने के नाते हम कोशिश करते हैं कि उस गीत पर आधारित प्रस्तुति को फ्लोर पर introduce करने के लिये हम best one पंक्तियाँ (जो कि हमें लगता है कि हमारे पास संग्रहित हैं, पढ़ते हैं। मैंने जाने माने और बहुप्रचलित गीतों को introduce करने के लिये कुछ पँक्तियाँ लिखीं हैं जो कि इस पोस्ट में आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ। मुझे उम्मीद है कि एंकरिंग करते वक्त ये पंक्तियाँ आपको बेहतर प्रस्तोता बनाने में मददगार साबित होंगीं।
देशभक्ति गीत आधारित मंच संचालन शायरी
1 गीत- हर करम अपना करेंगें, ऐ वतन तेरे लिये..
बसंती दिन बसंती शब, सुबह हर शाम कर लूँगा
कदम हर इक-करम हर एक, तेरे नाम कर दूँगा
तुम्हें दिल दे दिया है ऐ वतन, तेरी कसम हमको
अगर मौका मिले तो, जान तेरे नाम कर दूँगा।
2 गीत- ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का…
हँसी लव पर मगर दिल में, बड़ा तूफ़ान रखते हैं
हथेली पर वतन के वास्ते, सब जान रखते हैं
है अलबेला है मस्ताना, बड़ा यह देश क्या कहना
यहाँ के नौजवां नस नस में, हिन्दुस्तान रखते हैं।
3 गीत- देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला..
हिमालय सन्तरी बन चौकसी, हर रोज करते हैं
नदी झरने समंदर मस्तियां, ओ मौज करते हैं
चुनर धानी पहनकर रुत, बसंती इत्र मलती है
ये हिंदुस्तान है जिसको, रंगीला देश कहते हैं।
◆ये भी पढें- देश भक्ति शायरी संग्रह
◆ये भी पढें- देशभक्ति पर बेस्ट कविता
◆ये भी पढ़ें- 26 जनवरी मंच संचालन स्क्रिप्ट
4 गीत- सुनो गौर से दुनियां वालो बुरी नज़र ना..
लगा देंगें सभी कुछ दाव पर, हम शान की ख़ातिर
लहू कुर्बान करते हैं, वतन की आन की ख़ातिर
सदा आंगें रहेंगें नौजवां, भारत के दुनियां में
करेंगें जान न्योछावर, हिंदुस्तान की ख़ातिर।
5 गीत- माँ तुझे सलाम, वन्दे मातरम..
तेरी रहमत तेरी नैमत, ज़ुबाँ से कह नहीं सकते
तेरे एहसान मेरी माँ, बयां हम कर नहीं सकते
महज़ इतनी तमन्ना है, तेरी ही गोद में खेलूँ
तेरी ममता के बिन, इक पल भी जिंदा रह नहीं सकते।
6 गीत – जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है..
ख़ज़ाने लूटकर कितने गये, फिर भी नहीं खाली
तेरा रुतबा तेरी हस्ती, जहाँ में सबसे है आली
जहाँ हर डाल पर, सोने की चिड़िया चहचहाती है
वो भारत देश है मेरा, जहाँ कण-कण में ख़ुशहाली।
7 गीत- ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे विछड़े चमन..
मोहब्बत के समंदर में, हूँ मौज़ों के सफीने में
हैं आँखें नूर से रौशन, इश्क़ का दर्द सीने में
मेरे हमदम मेरे प्यारे वतन, तुझमें सनम देखा
मज़ा मरने में है तुझपर, मज़ा है सँग जीने में।
आपको यह पोस्ट देशभक्ति गीत आधारित मंच संचालन शायरी कैसा लगा अवश्य बतायें।
हमें आपकी यह रचनाएं वेहद पसन्द आयीं है
मुझे मंच का संचालन करने के लिए आपकी मदद की आवश्यकता पड़ सकती है अगर आप हमारी मदद करें तो आपकी वहमत कृपा होगी मेरा whatsapp नम्बर 8418903051 है
मेरा समय समय पर मार्गदर्शन करते रहें
आयुष कुमार (B.Com student)
vidhya mandir degree college kaimganj (fbd) u.p.
आयुष जी, मुझे प्रसन्नता है कि आपकी रुचि एंकरिंग में बहुत गहन है। आप जैसे Newbie के लिये ही मैंने एंकरिंग पर एक ebook ‘Anchoring ka superstar’ लिखी है जो कि Amazon Kindle पर प्रकाशित है। आपसे अनुरोध है कि पहले आप इसे पढें। मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि आपको इससे भरपूर मदद मिलेगी और आप एक सफल एंकर बन जायेंगे। लिंक मैंने नीचे दी हुई है
https://www.amazon.in/Anchoring-Superstar-Hindi-Amit-Maulik-ebook/dp/B077CMCFBJ
कृपया मेरे द्वारा दिए गए whatapp नम्बर पर एक वार सम्पर्क अवश्य कर ले तो आपकी इस मदद के लिए हमेशा मै ऋणी रहूंगा
sir youth festival hone vala h 5 se m chahti hu ki jo bi subject mile bolne k liye m usme usi vishay pr acchi shayari bol pau or speech bi jordar ho help me sir 9669203512
आप अपने कार्यक्रम का विवरण भेजें मेरी mail id पर। मैं प्रयास करता हूँ। लेकिन वादा नहीं कर सकता। बहुत बहुत धन्यवाद
Sheree Amit jain ji apko meri taraf se bahut bahut dhanyavad
Apki kabita or sayri bahut achee lagi hai
कृपया “संदेशे आते हैं.. ” गीत के लिए भी कुछ पंक्तियाँ लिख दें।
आपका बहुत बहुत आभार