डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 13 आश्चर्यजनक उपलब्धियाँ । 13 Great achievements of baba saheb Dr.bhimrao ambedkar

Buy Ebook

Dr BR Ambedkar उन 45 गिनी-चुनी महान शख्सियतों में शामिल हैं जिन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान अलंकरण भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 13 आश्चर्यजनक उपलब्धियाँ, 13 Great achievements of baba saheb Dr. bhimrao ambedkar, अम्बेडकर की उपलब्धियाँ, अम्बेडकर की बायोग्राफी, अम्बेडकर की जीवनी, महान नेता डॉ भीमराव अम्बेडकर, the great leader dr. Br ambedkar, the great leader dr bhimrao ambedkar, fact and figure of dr. Br ambedkar, अम्बेडकर पर लेख, अम्बेडकर पर निबंध, अम्बेडकर पर आर्टीकल, अम्बेडकर पर भाषण, अंबेडकर पर भाषण इन हिंदी, स्पीच ऑन अम्बेडकर, अम्बेडकर के बारे में कुछ जानकारी, भारत रत्न भीमराव अंबेडकर, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भाषण, बाबासाहेब आंबेडकर पर भाषण, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर यांचे कार्य निबंध, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर, आंबेडकर शायरी

ये भी पढ़ें – डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर शायरी

ये भी पढें – अम्बेडकर जयंती पर एंकरिंग स्क्रिप्ट

2012 में CNN IBN एवम history channel की सयुंक्त तत्वाधान में outlook पत्रिका द्वारा, जिसे रिलायंस ने प्रायोजित किया था, एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण ‘आज तक का सबसे महान भारतीय’ किया गया था। इस सर्वेक्षण में जवाहर लाल नेहरू, भगतसिंह जी, ए पी जे अबुलकलाम जी, बल्लभ भाई पटेल से लेकर विनोबा भावे जी, इंदिरा गांधी जी एवम मदर टेरेसा जैसीं महान विभूतियों को शुमार किया गया था जिसमें डॉ अम्बेडकर जी को 2 करोड़ से ज्यादा मत मिले थे और वो श्रेष्ठतम भारतीय साबित हुये थे। सोर्स -विकिपीडिया

भारत में रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की स्थापना डॉ. अम्बेडकर द्वारा लिखित ‘रूपये की समस्या-उसका उदभव तथा उपाय‘ और ‘भारतीय चलन व बैकिंग का इतिहास‘ शोध पुस्तकों के आधार पर हुई। सोर्स – पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार

उनके दूसरे शोध ग्रंथ ‘ब्रिटिश भारत में प्रांतीय वित्त का विकास‘ के आधार पर देश में वित्त आयोग की स्थापना हुई। सोर्स – पत्र सूचना कार्यालय भारत सकार

उन्‍होंने भारतीय संविधान को 02 वर्ष 11 महीने और 17 दिन के कठिन परिश्रम से तैयार किया। सोर्स – पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार

उन्होंने निर्वाचन आयोग, योजना आयोग, वित्त आयोग, महिला पुरुष के लिये समान नागरिक हिन्दू संहिता, मौलिक अधिकार, मानवाधिकार की नीति बनाई। सोर्स – पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार

राज्य के तीनों अंगों न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं विधायिका को स्वतंत्र और पृथक बनाया। सोर्स – पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार

न्यूनतम मजदूरी अधिनियम और विधिक हडताल के अधिनियमों को श्रमिकों के कल्याणार्थ निर्माण किया। सोर्स – पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार

श्रम मंत्री की हैसियत से श्रम कल्याण के लिए श्रमिकों का कार्य-समय 12 घण्टे से घटाकर 8 घण्टे, समान कार्य समान वेतन, प्रसूति अवकाश, संवैतनिक अवकाश, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा, कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम आदि की स्थापना की। सोर्स – पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार

Dr. भीमराव अंबेडकर दुनिया के उन गिने चुने ख़ास चार शख्सियतों में शामिल हैं जिन्होंने सन 1096 में स्थापित दुनिया की सबसे पुरानी, बड़ी और सबसे आला दर्जे की यूनिवर्सिटी ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से 4th द मेकर्स ऑफ द यूनिवर्स ( दुनिया में महान बदलाव लाने वाले चौथे व्यक्ति ) का महान पुरुस्कार जीता। सोर्स -विकिपीडिया

Leave a Reply