श्री महावीर जयंती के आयोजन का सूचना ड्राफ्ट/Shri Mahaveer jayanti ke aayojan ka suchna draft


निर्भय बनो और जय कहो श्री वीर प्रभु की
सब मिल के आज जय कहो श्री वीर प्रभु की
मस्तक झुका के जय कहो श्री वीर प्रभु की
स्नेहीजनों,
जैसा कि आप सबको विदित है कि प्रतिबर्षानुसार इस वर्ष भी युग नायक, देवों के देव, करुणानिधि भगवान श्री महावीर स्वामी जी की जयंती-जन्मोत्सव कार्यक्रम समस्त संसार में बड़े ही भव्य रुप में मनाया जा रहा है. नगर ग्रुप इस वर्ष भी महाप्रभु के जन्मोत्सव को भव्यता से मनाने जा रहा है.
विगत वर्ष आयोजित बहु चर्चित एवम बहुप्रतिसादित पंच दिवसीय कार्यक्रम की श्रंखला की अपार सफलता के कारण इस वर्ष पुनः पंच दिवसीय कार्यक्रम की श्रंखला आयोजित की जा रही है जिसका विवरण निम्नानुसार है :
ये भी पढ़ें: श्री महावीर भगवान मंगलाचरण
ये भी पढ़ें: श्री भकामर पाठ का आमंत्रण
ये भी पढ़ें: सामूहिक तीर्थ यात्रा का आमंत्रण
ये भी पढ़ें: भगवान बाहुबली पर कविता एवम इतिहास
आज तिथि 15/04/16 दिन शुक्रवार- भव्य आरती एवम भजन संध्या, रात्री 9 बजे-अग्रवाल कॉलोनी जैन मंदिर में प्रसिध्द गायिका सुश्री साधना जैन के द्वारा ( नेतृत्व. . मनोज जैन CA-साधना जैन, अरविंद -आभा जैन)
तिथि 16/04/16 दिन शनिवार- सोशल आहार (सेवा थाली), सुबह 11 बजे से 12 बजे तक, स्थान विक्टोरिया हॉस्पिटल
(नेतृत्व. . डॉ.शरद-संध्या जैन-डॉ राकेश-निधि जैन)
तिथि 17/04/16 दिन रविवार- दिव्यान्ग बच्चों को सामग्री वितरण , सायंकाल 4 बजे, स्थान स्नेह सदन गोरखपुर थाने के बाजू से
(नेतृत्व. . संतोष-सुषमा लहरी, हेमंत-साधना जैन)
तिथि 18/04/16 दिन सोमवार- गौ ग्रास वितरण, सुबह 9 बजे, स्थान दयोदय गौ शाला तिलवारा घाट
(नेतृत्व. . चक्रेश-ऋतु मोदी, सुधीर- संगीता जैन)
तिथि 19/04/16 दिन मंगलवार- सुबह 8 बजे, श्रीजी के विराट विमानोत्सव शोभायात्रा की भव्य आगवानी एवम चल समारोह मे सम्मिलित होना.
(नेतृत्व. . प्रदीप-कुमुद बेंटिया, पराग-सपना जैन)
तिथि 19/04/16 दिन मंगलवार -सुबह 10:30 बजे, महाआरती, स्थान नगर ग्रुप का पुराना ऑफीस सतना बिल्डिंग, श्रीजी के अलौकिक रुप के दर्शन एवम सामूहिक महाआरती
(नेतृत्व. . पंकज- प्रतिभा जैन, संदीप-वैशाली जैन )
अभूतपूर्व क्षण-जबलपुर के सभी सोशल ग्रुप समूह प्रथम वार एकसाथ एकत्रित होकर एकजुट होकर धर्मध्वजा लहराएंगे. सभी सोशल ग्रुप हमारे माननीय अध्यक्ष श्री प्रदीप बेंटिया जी के प्रतिष्ठान सोनू ज़री एम्पोरियम, खजांची चौक पर एकत्रित होकर एकसाथ श्रीजी के जन्मोत्सव को मनायेंगे एवम विमान चल समारोह मे सम्मिलित होंगे.
हमारे सभी सम्मानीय सदस्यगण से अनुरोध है कि सभी सदस्य सुबह 8 बजे माननीय अध्यक्ष श्री प्रदीप बेंटिया जी के प्रतिष्ठान सोनू ज़री एम्पोरियम खजांची चौक पहुँचे एवम महोत्सव मे सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लें.
विशेष नोट : कृपया निर्धारित परिधान मे ही पधारे. .
पुरुष सदस्यों के लिये सफेद धवल वस्त्र ( any white dress)
महिलाओं के लिये पीली अथवा केशरिया साड़ी. .
निवेदक-
समस्त कार्यकारणी सदस्य
i want some material for anchoring in mahavir jayanti, please suggest.