लहर लहर अठखेली होगी उमग उमग भीगेंगे कल कल करती जलधारा से चहल चुहल कर लेंगे चटपट चटक चाट खा करके भजियों का सुख लेंगें टोली में करके जलक्रीड़ा बचपन को जी लेंगे ग्रीन क्लब के हम सब साथी वॉटर पार्क चलेंगे भिड़ जायेंगे सूरज से भी मस्ती बहुत करेंगे
प्रिय सदस्यगण,
जब सम्पूर्ण अवनी तल सूर्य के रौद्र ताप से तप्त हो रहा हो तब मात्र शीतल जल ही मनुष्य को ईश्वर प्रदत्त वरदान प्रतीत होता है और ऐसी निर्मम तपन में निर्मल जल से भरा हुआ विशाल कुंड जलक्रीड़ा करने के लिये सुलभ हो जाये तो हम प्रलोभित होने से अपने आप को रोक नहीँ पाते।
ग्रीन क्लब हर वर्ष ग्रीष्म ऋतु में अपने सभी दम्पति सदस्यों के लिये एक ऐसा आयोजन करता रहा है जिसमें प्रत्येक सदस्य अपने पूरे परिवार के साथ वृहद शीतल जल राशि में शानदार जल क्रीडा का आनँद उठाते रहे हैं।
बहुत उल्लास के साथ आप सबको सूचित किया जाता है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उसी चिरपरिचित प्रसिध्द जलोद्यान सी वर्ल्ड वॉटर पार्क में एक नये अंदाज़ में भव्य जलक्रीडा का आयोजन रखा गया है।
आप सब से अनुरोध है कि इस जलोत्सव में अवश्य पधारे और जलक्रीड़ा का भरपूर आनँद उठायें।
कार्यक्रम विवरण-
दिन-………………. तिथि-00/00/00 समय-दोपहर 2 बजे से स्थान-सी वर्ल्ड वॉटर पार्क तेवर वेलकम ड्रिंक और स्टाटर- 2 बजे से 3:30 तक स्वादिष्ट डिनर – शाम 7 बजे से 9 बजे तक
आप सभी सदस्यों से अनुनय है कि यथाशीघ्र अपना टिकट आरक्षित करायें। आयोजन की टिकेट्स हमारी संस्था……………… के कार्यालय पर आज शाम 6 बजे से उपलब्ध हो जायेंगी एवम 00/00/00 की शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
नोट-वाटर पार्क (water park) में स्वीमिंग स्विमिंग (swimming costume ) एवम लॉकर (lockers) की व्यवस्था सदस्यों की स्वयं की होगी।
मैं एक कवि, लेखक एवम एंकर हूँ । 'उड़ती बात' के माध्यम से मैंने स्वरचित रचनायें आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवम सुझाव अवश्य दें जिससे हम जैसे नव रचनाकारों का मनोबल बढ़े एवम उड़ती बात के स्तर में गुणात्मक अभिबृद्धि हो..