रोमांटिक गीत-ख़ुशामद । Romantic geet-khushamad । प्यार में तकरार की नज़्म । शिकवे शिकायत की नज़्म

Buy Ebook
ख़्वाहिशें और थीं हाल हैं कुछ ज़ुदा
सूरतें किस्मतों की बदलती नहीं
थक गये हम दुआ मांगते मांगते
हाथ की कुछ लकीरें बदलती नहीं
हमने सुन लीं हैं ढेरों नसीहत
है गज़ब की तुम्हारी शरीयत
गर्क हो जायेंगे हम तुम्हारी कसम
बेरहम ये नजीरें बदलती नहीं
आपको आपकी साफगोई
क्या कहूँ हर दफ़ा आँख रोई
ये हुक़ूमत की तवियत मुबारक तुम्हें
ये करम ये नवाज़िश संभलती नहीं

 

ये भी पढें: प्रेम का गीत। love song
ये भी पढ़ें: रोमांटिक गीत ‘तू कहे तो’

 

कितने दिन से नहीं चाँद रोया
कितने रातें नहीं नूर सोया
ये मुहब्बत की दुनिया है साहेब मेरे
यूँ ज़िरह की बिना पे ये चलती नहीं
हम सुबह से खड़े हैं वहाँ पर
फूल खुश्बू बनाते जहाँ पर
दिन गुलों की ख़ुशामद में मशरूफ़ था
शाम भी बिन इज़ाज़त के ढलती नहीं
किस तरह की ये रस्मी सजावट
किस तरह की नफ़ीसी दिखावट
तुम दरीचों पे मज़लिस सजा तो लिये
टोटकों से हक़ीक़त बदलती नहीं
*शरीयत-कानून, नियम
*गर्क-बरबाद
*नजीरें-उदाहरण, मिसाल
*साफ़गोई-सीधी और साफ़ बात कहना
*नवाज़िश-मेहरबानी करके उपहार देना
*ज़िरह-बहसबाज़ी
*ख़ुशामद-चापलूसी
*मशरूफ़-व्यस्त
*नफ़ीसी-पवित्र
*दरीचों-आँखों, नज़रों
*मज़लिस-महफ़िल, मेला, भीड़

ग़ज़ल-तसल्लियाँ

अब ये इत्मीनान ये तसल्लियाँ कहाँ से लाएं हम
अभी तो तुम आये हो अभी अभी जाने वाले हो
ख़्वाब ख्वाहिशें तिश्नगी हुजूम बना के आ गये हैं
लगता है कि आज दिल की बात बताने वाले हो
इतनी सुर्खियां बटोरना भी अच्छा नहीं मेरे साहेब
सुना है अब तुम आसमाँ सर पे उठाने वाले हो

 

ये भी पढ़ें: ग़ज़ल ‘बेशरम’
ये भी पढ़ें: ग़ज़ल ‘कतरनें

 

तुम्हारे पलकों से गिरे ये कतरे मेरी जान ना ले लें
और कितने इम्तिहान हैं कितना आजमाने वाले हो
ये कैसी सुगबुआहटें फैली हैं घर के चिरागों में
अफवाहें हैं कि तुम मेरा दिल जलाने वाले हो
अब हम भी कहाँ जाएँ रोज इन अंधेरों को लेकर
सुना है तुम हथेली पर सूरज उगाने वाले हो।
3 Comments

Leave a Reply