फेयरवेल स्पीच इन हिंदी – विदाई समारोह भाषण , रिटायरमेंट पार्टी स्पीच , सेवा निवृत्ति पर भाषण , फेयरवेल पार्टी भाषण , विदाई संदेश , सेवानिवृत्ति समारोह पर भाषण

Buy Ebook

फेयरवेल स्पीच इन हिंदी – उड़ती बात के सभी प्रशंसकों को अमित मौलिक का नेह भरा अभिवादन। उड़ती बात पर फेयरवेल शायरी पार्ट 1 , फेयरवेल शायरी पार्ट 2 , फेयरवेल शायरी पार्ट 3 आप सभी पाठकों द्वारा बेहद पसंद की गई इसके लिये मैं ह्र्दयतल से आभारी हूँ। उसी विषय को आंगे बढ़ाते हुये आज यह आर्टिकल फेयरवेल स्पीच इन हिंदी आप सबके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ। विदाई समारोह भाषण अथवा सेवानिवृत्ति भाषण तो ढेरों ब्लॉगर्स लिख रहे हैं लेकिन ज्यादार ब्लॉग्स पर रिटायर्ड होने वाले व्यक्ति के लिये स्पीच लिखी गई है। कोई अन्य करीबी उनकी फेयरवेल पार्टी में उनके लिये कुछ कहे इस सबंध में प्रायः प्रायः मेटर की अनुपलब्धता देखी गई है। इसलिए आज यह आर्टिकल फेयरवेल स्पीच इन हिंदी मैंने लिखा है। आशा है आप सबकी कुछ सहायता अवश्य होगी। 

फेयरवेल स्पीच इन हिंदी , विदाई समारोह भाषण , रिटायरमेंट पार्टी स्पीच , सेवा निवृत्ति पर भाषण , फेयरवेल पार्टी भाषण , विदाई संदेश , सेवानिवृत्ति समारोह पर भाषण , विदाई भाषण , विदाई स्पीच , विदाई पार्टी का भाषण , फेयरवेल के लिये भाषण , किसी की फेयरवेल पर दिया जाने वाला भाषण , किसी की विदाई पर भाषण कैसे दें , विदाई भाषण देने के टिप्स , सेवानिवृत्ति पर भाषण , सेवा निवृत्ति भाषण , विदाई भाषण इन हिंदी , फेयरवेल भाषण इन हिंदी , रिटायरमेंट भाषण इन हिंदी , सेवानिवृत्ति भाषण इन हिंदी , विदाई स्पीच इन हिंदी , रिटायरमेंट पार्टी स्पीच इन हिंदी , सेवानिवृत्ति भाषण , रिटायमेंट भाषण , शिक्षक विदाई पर भाषण , सेवानिवृत्ति के लिए विदाई भाषण , विदाई स्टेटस इन हिंदी , फेयरवेल स्पीच फॉर सीनियर्स , रिटायरमेंट का भाषण , विदाई का भाषण , फेयरवेल का भाषण , सेवानिवृत्ति का भाषण , Farewell Speech in Hindi, Farewell Function Speech, Retirement Party Speech, Retirement Speech, Farewell Party Speech, Farewell Message, Speech on Retirement Function, Farewell Speech, On Someone's Farewell Give a speech, how to give a speech on someone's farewell, tips for farewell speeches, speech on retirement, Speech on Teachers Farewell, Farewell Speech for Retirement, Farewell Status in Hindi, Speech on farewell in hindi, Speech on Retirement in hindi ,

फेयरवेल स्पीच इन हिंदी

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिये
हो मोहब्बत सभी की, तुम्हारे लिये
आपकी शोहरतें, इत्र बनकर उड़े
हर ख़ुशी हो ज़मीं की, तुम्हारे लिये।

यहाँ उपस्थित सभी महानुभावों और मातृशक्ति को यथोचित अभिवादन करता हूँ। हम सब लोग आज, हम सबके प्रिय, भाई अजित नायक जी की फेयरवेल पार्टी में अपनी शुभेक्षायें प्रेषित करने के लिये, उनके भावी जीवन की मंगल कामनायें करने के लिये एकत्रित हुये हैं। दोस्तों, व्यवहारिक भाषा में कहा जाये तो ताज़ा ताज़ा रिटायर्ड हुये व्यक्ति के लिये तो यह आज़ादी का जश्न है। और क्यों ना हो! आज़ादी सबको ही लुभाती है, और ख़ूब लुभाती है।

लेकिन मैं ही नहीं अपितु, हम सब ही इस बात को भली-भांति जानते हैं कि श्री अजित नायक जी के लिये यह जश्न किसी प्रभार से आज़ाद होने का नही है, किसी जिम्मेदारी से मुक्त होने के लिये नहीं है, उनके लिये तो यह जश्न, उनको जो बड़ी जिम्मेदारी, जो बड़ा दायित्व सरकार ने 40 बर्षों से सौंपा हुआ था उस पर 100% खरा उतरने के लिए है। अपने आपको सिद्ध करने का है।

और जहाँ तक बात जश्न की है तो जश्न होना भी चाहिये लेकिन सही मायनों मे कहा जाये तो ज़िन्दगी रिटायरमेंट से ही शुरू होती है। भाई अजित नायक ना तो कभी विराम लेने वाले व्यक्ति हैं, न ही कभी आराम करने वाले व्यक्ति। ये तो एक हस्ती हैं और हस्तियाँ कभी चुप नहीं बैठतीं, मुक्त नहीं होतीं, ये तो कुछ और रचनात्मक, कुछ औऱ बड़ा करने के लिए होतीं हैं। कोई अनोखी, किसी अलग, कोई ख़ास गतिविधि जिससे संपूर्ण समाज लाभान्वित हो, ऐसी अपेक्षा और आशा हम सब ही भाई अजित नायक जी से रखते हैं। आप लोग एक बार जोरदार तालियाँ उनके लिये बजा सकते हैं। मैं चंद पंक्तियाँ नायक जी के इस वैयक्तिक स्वभाव को समर्पित करना चाहता हूँ कि..

5 Comments

Leave a Reply