फेयरवेल स्पीच इन हिंदी – विदाई समारोह भाषण , रिटायरमेंट पार्टी स्पीच , सेवा निवृत्ति पर भाषण , फेयरवेल पार्टी भाषण , विदाई संदेश , सेवानिवृत्ति समारोह पर भाषण
Posted in आभार भाषण ड्राफ्ट By अमित जैन 'मौलिक' On April 2, 2018Click here to Download Image Of This Post
फेयरवेल स्पीच इन हिंदी – उड़ती बात के सभी प्रशंसकों को अमित मौलिक का नेह भरा अभिवादन। उड़ती बात पर फेयरवेल शायरी पार्ट 1 , फेयरवेल शायरी पार्ट 2 , फेयरवेल शायरी पार्ट 3 आप सभी पाठकों द्वारा बेहद पसंद की गई इसके लिये मैं ह्र्दयतल से आभारी हूँ। उसी विषय को आंगे बढ़ाते हुये आज यह आर्टिकल फेयरवेल स्पीच इन हिंदी आप सबके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ। विदाई समारोह भाषण अथवा सेवानिवृत्ति भाषण तो ढेरों ब्लॉगर्स लिख रहे हैं लेकिन ज्यादार ब्लॉग्स पर रिटायर्ड होने वाले व्यक्ति के लिये स्पीच लिखी गई है। कोई अन्य करीबी उनकी फेयरवेल पार्टी में उनके लिये कुछ कहे इस सबंध में प्रायः प्रायः मेटर की अनुपलब्धता देखी गई है। इसलिए आज यह आर्टिकल फेयरवेल स्पीच इन हिंदी मैंने लिखा है। आशा है आप सबकी कुछ सहायता अवश्य होगी।
फेयरवेल स्पीच इन हिंदी
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिये
हो मोहब्बत सभी की, तुम्हारे लिये
आपकी शोहरतें, इत्र बनकर उड़े
हर ख़ुशी हो ज़मीं की, तुम्हारे लिये।
यहाँ उपस्थित सभी महानुभावों और मातृशक्ति को यथोचित अभिवादन करता हूँ। हम सब लोग आज, हम सबके प्रिय, भाई अजित नायक जी की फेयरवेल पार्टी में अपनी शुभेक्षायें प्रेषित करने के लिये, उनके भावी जीवन की मंगल कामनायें करने के लिये एकत्रित हुये हैं। दोस्तों, व्यवहारिक भाषा में कहा जाये तो ताज़ा ताज़ा रिटायर्ड हुये व्यक्ति के लिये तो यह आज़ादी का जश्न है। और क्यों ना हो! आज़ादी सबको ही लुभाती है, और ख़ूब लुभाती है।
लेकिन मैं ही नहीं अपितु, हम सब ही इस बात को भली-भांति जानते हैं कि श्री अजित नायक जी के लिये यह जश्न किसी प्रभार से आज़ाद होने का नही है, किसी जिम्मेदारी से मुक्त होने के लिये नहीं है, उनके लिये तो यह जश्न, उनको जो बड़ी जिम्मेदारी, जो बड़ा दायित्व सरकार ने 40 बर्षों से सौंपा हुआ था उस पर 100% खरा उतरने के लिए है। अपने आपको सिद्ध करने का है।
और जहाँ तक बात जश्न की है तो जश्न होना भी चाहिये लेकिन सही मायनों मे कहा जाये तो ज़िन्दगी रिटायरमेंट से ही शुरू होती है। भाई अजित नायक ना तो कभी विराम लेने वाले व्यक्ति हैं, न ही कभी आराम करने वाले व्यक्ति। ये तो एक हस्ती हैं और हस्तियाँ कभी चुप नहीं बैठतीं, मुक्त नहीं होतीं, ये तो कुछ और रचनात्मक, कुछ औऱ बड़ा करने के लिए होतीं हैं। कोई अनोखी, किसी अलग, कोई ख़ास गतिविधि जिससे संपूर्ण समाज लाभान्वित हो, ऐसी अपेक्षा और आशा हम सब ही भाई अजित नायक जी से रखते हैं। आप लोग एक बार जोरदार तालियाँ उनके लिये बजा सकते हैं। मैं चंद पंक्तियाँ नायक जी के इस वैयक्तिक स्वभाव को समर्पित करना चाहता हूँ कि..
ख़ुशी की आँख से पल में, जो सुरमा लूट सकते हैं
हवायें झूठ कहती हैं, वो ऐसे बैठ सकते हैं
अभी तो साथ मे अपने, इन्हें इतिहास रचना है
मोहब्बत के मसीहा, कब कहाँ यूँ छूट सकते हैं।
मित्रों, समाज में प्रायः चंद लोग ही ऐसे होते हैं जो जीवन के हर क्ष्रेत्र में समरूप से सफ़ल होते हैं। वो जीवन की हर एक भूमिका में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ते हैं। ज़िंदगी का हर रंग मानो उनके लिये ही बना है। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर नगर के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सरंक्षक, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष, अनेक सामाजिक एवम धार्मिक संस्थाओं के सक्रिय पदाधिकारी इं. श्री अजित नायक जी ऐसे ही उन चंद दिग्गज़ों में से एक हैं जिन पर नगर ग्रुप ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जैन समाज गर्व करता है।
एक उच्च आदर्शों वाला पति, संतानों के प्रति अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करने वाले पिता, एक सवेंदनशील सामाजिक सदस्य एवम एक निष्ठावान जिनेन्द्रदेव के अनुयायी, अजित नायक जी प्रत्येक भूमिका में श्रेष्ठतम रहे हैं। आप मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के शक्ति भवन में उच्च पद पर कार्यरत थे। कई जिलों में और संभागों में अपनी अतीव मेधा से इन्होंने इतिहास रचा है। उत्तरोत्तर पदोन्नति और विभागीय प्रतिष्ठा इनकी रचनात्मक कार्य क्षमता और इनकी निष्ठा का परिचायक है। कल 31st मार्च 2018 को भाई अजित अपनी 40 बर्ष की सरकारी सेवा से निवृत हो गये हैं। निश्चित रूप से यह खुशी का अवसर है। अंत मे चार पंक्तियाँ और इन्हें सौंपकर अपनी बात समाप्त करना चाहूँगा कि..
सरलतम बात सुननी हो, तो इनसे बात कर लेना
कोई सौगात चुननी हो, तो इनसे बात कर लेना
कि कैसे मुस्कराकर ज़िन्दगी में, जीतना चहिए
ख़ुशी हर बार चुननी हो, तो इनसे बात कर लेना।
हम सब दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप नगर के पदाधिकारी एवम दम्पत्ति सदस्य आपके भावी जीवन की मंगल कामना करते हैं। आप दीर्घायु हों, आप पूर्णतः स्वस्थ रहें, यशस्वी हों ऐसी शुभेक्षाओं के साथ हम सब आपको सेवा निवृत्ति की बधाइयाँ देते हैं। मंगल कामना करते हैं।
धन्यवाद।
आपको यह पोस्ट फेयरवेल स्पीच इन हिंदी कैसा लगा। अपनी बहुमुल्य प्रतिक्रिया हमें अवश्य बतायें जिससे आवश्यक सुधार किया जा सके।
Similar Posts:
- None Found
About Author

Amit Jain 'Maulik'
मैं एक कवि, लेखक एवम एंकर हूँ । 'उड़ती बात' के माध्यम से मैंने स्वरचित रचनायें आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवम सुझाव अवश्य दें जिससे हम जैसे नव रचनाकारों का मनोबल बढ़े एवम उड़ती बात के स्तर में गुणात्मक अभिबृद्धि हो..