टीचर्स डे स्पीच – शिक्षक दिवस पर भाषण, टीचर्स डे पर भाषण

टीचर्स डे स्पीच – दोस्तों, 2 दिन बाद यानि कि 5 सितंबर 2018 को शिक्षक दिवस है। Teachers day के उपलक्ष्य में होने वाले समारोहों में टीचर्स के योगदान को सराहने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिये विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस पर भाषण देना एक महत्वपूर्ण क्रम होता है। इस आर्टीकल टीचर्स डे स्पीच के द्वारा मैंने आप सब स्टूडेंट्स पाठकों के लिये एक स्पीच ड्राफ्ट प्रस्तुत किया है। सरल भाषा में लिखा गया यह टीचर्स डे पर भाषण सभी स्तर के विद्यार्थी उपयोग में ला सकते हैं।
यदि आप टीचर्स डे स्पीच, शिक्षक दिवस भाषण इन हिंदी, शिक्षक दिवस पर भाषण, टीचर्स पर भाषण, टीचर पर स्पीच, टीचर्स डे पर स्पीच, टीचर्स डे पर स्पीच इन हिंदी, शिक्षक दिवस का महत्व, शिक्षक दिवस पर प्रतिवेदन, टीचर स्पीच इन हिंदी, टीचर्स डे स्पीच इन हिंदी, टीचर स्पीच तो स्टूडेंट्स, शिक्षक पर भाषण, टीचर्स डे का महत्व, टीचर्स डे पर निबंध, हम टीचर्स डे क्यों मनाते हैं, शिक्षक दिवस निबंध, शिक्षक दिवस पर निबंध इन हिंदी, शिक्षक दिवस पर कोट्स, टीचर्स डे स्पीच फ़ॉर स्टूडेंट्स ।
teachers day par nibandh, teacher’s day par nibandh in hindi, shikshak divas par bhashan in hindi, teachers day speech in hindi font, teacher’s day speech in hindi, teacher’s day par speech in hindi language, teacher par bhashan, shikshak par bhashan, speech on teacher, speech on teacher in hindi .
आदि की तलाश में हैं तो यह आर्टीकल आपकी तलाश समाप्त कर सकता है। तो चलिये पढ़ते हैं यह आर्टीकल टीचर्स डे स्पीच –
टीचर्स डे स्पीच
मंच पर विराजमान परम् श्रद्धेय प्रिंसिपल सर, सभी आदरणीय गुरुजन एवं प्यारे साथियों..
मैं बहुत ही आनंदित हूँ कि आज के इस ऐतिहासिक तथा महत्वपूर्ण दिवस पर मुझे अपनी दिल की भावनायें व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ है। साथियों, आज का दिन वह विशिष्ट दिन है, जिस दिन हम हमारे गुरुजनों को कृतज्ञता प्रेषित कर सकते हैं। उनका अभिनंदन कर सकते हैं। उनके चरणों का वंदन कर सकते हैं।
जैसा कि आप सबको पता है कि आज शिक्षक दिवस है। आज़ादी के पश्चात स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति महामना डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, 5 सितंबर को संपूर्ण भारत में यह दिन उत्सव के रूप में मनाने की पंरपरा है। आज के इस गरिमामयी दिवस पर मुझे उनका एक बहुत प्रेरक कथन याद आ रहा है कि ..
◆केवल ज्ञान और विज्ञान की शक्ति से ही ख़ुशहाल राष्ट्र और उसके नागरिकों का सुखी जीवन सम्भव है।
ऐसे दूर दृष्टा थे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी। वो जानते थे कि शिक्षा के माध्यम से ही नये भारत का निर्माण हो सकता है। हमारे देश के सर्वोत्तम अलंकरण भारत रत्न से समान्नित सर्वपल्ली जी स्वयं एक विद्वान शिक्षक रहे और 40 बर्षों तक शिक्षण कार्य करते रहे। वो अनिवार्य शिक्षा को जीवन भर महत्त्व देते रहे। भारत में शिक्षा के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में उनका योगदान अमिट और अद्वितीय है।
मेरा आप सबसे अनुरोध है कि ऐसी महान विभूति के नाम पर आप सब एक बार ज़ोरदार तालियाँ बजा दीजिये। धन्यवाद।
ये भी पढें – टीचर्स डे पर शायरी
ये भी पढें – शिक्षक दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट
ये भी पढें – गुरु पर मनमोहक कविता
ये भी पढें – शिक्षक दिवस पर कविताएं
ये भी पढें – शिक्षक दिवस आमंत्रण पत्र
साथियों, हमने बचपन में ही पढ़ा है कि ..
गुरु गोविंद दोनों खड़े, काके लागूं पाँय
बलिहारी गुरु आप हैं, गोविंद दियो बताय।
इसका जो अर्थ मैं समझा हूँ वो यह है कि यदि ईश्वर और आपके गुरु आपके समक्ष उपस्थित हों, और आपको निर्णय लेना हो कि किसका चरण वंदन सर्वप्रथम करूँ तो आप पहले गुरु के चरणों की वंदना करें उसके बाद ईश्वर की। क्योंकि ईश्वर ने भी जब-जब अवतार लिया है उन को गुरु की आवश्यकता पड़ी है। गुरु बिन ज्ञान असंभव है। और ज्ञान के बिना इंसान का महत्व और उसकी भूमिका शून्य हो जाती है।
वो शिक्षक ही होते हैं जिन्हें, ज्ञान तो अर्जित करना ही पड़ता है, साथ ही साथ उत्कृष्ट चरित्र का उदाहरण भी बनना पड़ता है। क्योंकि हम स्टूडेंट्स जितना उन्हें सुन कर पढ़ते हैं, उतना ही उन्हें देख कर अपने आप को गढ़ते हैं। वो शिक्षक ही होते हैं जो देश को प्रतिभा सम्पन्न इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक, अधिकारी या राजनीतिज्ञ तैयार करके देते हैं। देते आये हैं।
आज अवसर मिला है कि हम अपने सभी परम् श्रद्धेय टीचर्स के त्याग, समर्पण और उनके अनुपम योगदान का अभिनंदन करके उनका आशीर्वाद लें जिससे कि जीवन पथ पर हमें कभी भी पराजय का सामना ना करना पड़े।
यह पोस्ट टीचर्स डे स्पीच आपको कैसा लगा। अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।
Bahut Sundar likhe Hai app.
आदरणीय संस्कार जी, मेरा तो पता नहीं लेकिन आपकी स्वयं की दृष्टि, रुचि और ह्रदय बहुत सुंदर है तभी आपको इतना रुचिकर लगा। बहुत बहुत धन्यवाद
Sir ji good morning Mai apki jitni tarif Karu utni Kam hai mere Pas word Kam pad jayenge tarif ke liye , Mai ek anchor Hu Jo college lavel par har ek function host karta Hu ,aur mujhe apki post bdi help Karti hai so extremely thanks
आदरणीय प्रदीप जी, शुभप्रभात।।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद मित्रवर। आप जैसे विद्वत पाठक ही मेरी ऊर्जा और शक्ति हैं। आप आसमान छुयें। शुभेक्षायें।