गणतंत्र दिवस पर अध्यक्षीय भाषण – 26 जनवरी पर अध्यक्षीय भाषण ड्राफ्ट, republic day speech in hindi
गणतंत्र दिवस पर अध्यक्षीय भाषण – गणतंत्र दिवस के किसी आयोजन में यदि आप कार्यक्रम अध्यक्ष या मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हैं तो आपकी चिंता एक बेहतर भाषण देने की हो सकती है। कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन या मुख्य अतिथि का भाषण अपेक्षित होता ही होता है। आज के इस लेख गणतंत्र दिवस पर अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्षीय भाषण का ड्राफ्ट प्रस्तुत कर रहा हूँ। यह एक सरल और सहज भाषण शैली का नमूना है जो कि तथ्यों की उलझन से परे एक बातचीत की शैली का संबोधन है जो श्रोताओं से सीधा तादात्म्य स्थापित करेगा। मुख्य अतिथि या अध्यक्ष के अलावा यह भाषण अन्य लोग भी दे सकते हैं। आशा है कि यह ड्राफ्ट आपके लिये सहायक सिद्ध होगा।
गणतंत्र दिवस पर अध्यक्षीय भाषण
साथियों, आज हमारे देश का 69वां गणतंत्र दिवस है। गणतंत्र दिवस के इस पुनीत अवसर पर मंच पर विराजित सभी विभूतियों को, संस्थान…………के पदाधिकारियों एवम आयोजकों को, एवम आप सभी देशवासियों को जयहिंद कहता हूँ। दोस्तों, वतनपरस्ती एक ऐसा विषय है जिसे अलग अलग कवियों और शायरों ने अपनी अपनी ज़ुबान में बयां किया है। किसी ने मेहबूब वतन कहा, किसी ने वतन को सनम कहा, किसी ने प्यारा हिंदुस्तान कहा तो किसी ने जान हिंदुस्तान कहा। कोई भारत महान कह गया तो कोई भारत माता।
यहाँ संबोधन अलग हो सकता है, नज़रिया भी अलग हो सकता है लेकिन जज़्बा एक ही है, और वो जज़्बा है अपनी मिट्टी, अपनी जन्मभूमि, अपनी कर्मभूमि से बेइंतहा मोहब्बत-बेइंतहा प्यार।
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
ये भी पढ़ें- शानदार भाषण कैसे दें
ये भी पढ़ें- देशभक्ति पर ओजमयी कविता
ये भी पढें- तिरंगा शायरी। देशभक्ति शायरी
हममें से अधिकांशतः लोगों ने इस देश के लिये जंग नही लड़ी, कुर्बानी नहीं दी। ठीक बात है, लड़ भी नहीं सकते थे क्योंकि हमारे समय की बात भी नहीं थी लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम अपने वतन को प्यार नहीं करते, वतन की ख़ातिर जान नहीं दे सकते। अगर ऐसा वक़्त आया तो हम सब भी वतन की ख़ातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने से पीछे नहीं हटेंगें। क्योंकि हमें बचपन से संस्कार में ही यह बात घुट्टी में पिलाई जाती है कि ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।’
कोई नहीं चाहता कि कोई बाहरी आदमी हमारे घर मे घुसकर हम पर अपना हुक्म चलाये। लेकिन इसके लिये हमें मज़बूत और ज्यादा मजबूत होना पड़ेगा। अगर हम सक्षम हो जाते हैं तो ताकतवर भी हो जाते हैं। ताकत इस बात के लिये चाहिये कि कोई हमें आँख ना दिखा सके। हमारे घर में घुसकर कोई हम पर ज़ुल्म ढाये इस बात की पुनरावृत्ति से बचने के लिये हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना पड़ेगा।
बहुत सुंदर सर।
बहुत बहुत धन्यवाद वर्मा जी। बहुत आभार
26 जनवरी के भाषण से बहुत ज्ञान मिला धन्यवाद