अतिथि स्वागत की मोहक दोहावली। अतिथि स्वागत के दोहे। अतिथि स्वागत पर कविता। आभार की दोहावली। Guest welcome shayari in hindi

Buy Ebook

अतिथि स्वागत के दोहेउड़ती बात पर प्रकाशित मंच संचालन के चर्चित आर्टिकल मंच संचालन शायरी, ताली शायरी, मंच संचालन स्क्रिप्ट की श्रखंला को आंगे बढ़ाते हुये आप सब के समक्ष प्रस्तुत है अतिथि स्वागत के दोहे के रूप में लिखी अतिथि स्वागत शायरी का ऐसा संग्रह जो कि आपको मुदित कर देगा। अक्सर देखा गया है कि Guest welcome shayari के रूप में प्रतीकात्मक शायरी उपलब्ध होती है जिसके परोक्ष अर्थ होते हैं लेकिन इस दोहावली में प्रत्यक्ष रूप से मंचीय कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष को ध्यान में रखकर भाव पिरोये गये हैं। मुझे विश्वाश है कि anchoring करते समय आप सबको इस दोहावली का प्रयोग करने पर भरपूर प्रतिसाद मिलेगा। 

अतिथि स्वागत के दोहे

स्वीकृत आमंत्रण किया, रखा हमारा मान
कैसे करें कृतज्ञता, स्वागत है श्रीमान।

अर्पित श्रीमन आपको, चन्द सुवासित फूल
क्षमा आप करना हमें, हो जाये जो भूल।

सूरज जैसे आप हैं, हम हैं दीपक तुच्छ
क्या अर्पित तुमको करें, भेंट लाये कुछ पुष्प।

बहु आयामी आप हैं, बहु आयामी काज
पा कर अपने बीच में, पुलकित हैं हम आज।

सुलभ नही होते सदा, ऐसे भवि अध्यक्ष
आयोजन सार्थक हुआ, सार्थक होता लक्ष्य।

ये भी पढें-अतिथि स्वागत शायरी। दीप प्रज्ज्वलन शायरी

ये भी पढ़ें-आभार शायरी। अतिथि स्वागत शायरी पार्ट-2

ये भी पढ़ें-मंच संचालन के लिये शानदार शायरी

ये भी पढ़ें-ताली शायरी । तालियों वाली शायरी

मुख्य अतिथि ऐसे कहाँ, सबको हैं उपलब्ध
मुदित हुई सारी फ़िज़ा, बदल गया प्रारब्ध।।

संशय था क्या आयेंगें, चर्चित व्यक्ति आप
देख सरलता दंग हैं, इसीलिये विख्यात।।

रोली तन्दुल थाल में, श्रीफल लिया सजाय
स्वागत को श्रीमान के, भेंट दुशाला लाय।

दिव्य हुआ पांडाल यह, दिव्य हुआ है मंच
दिव्य दिवस यह हो गया, आये जो श्रीमंत।

जनसमूह की मुग्धता, छिपी न जाय छिपाय
चन्द शब्द मुख वृन्द से, सुनने को अकुलाय।

आप आप ही आप हैं, चर्चा में हर ओर
अनुपम यश है आपका, कोई ओर न छोर।

कथन वचन से प्रीतिकर, ज्यों मुखरित हों संत
धन्य सभा सद हो गये, धन्य हो गया मंच।

सफल हुआ है कार्यक्रम, सफल निहित उद्देश्य
आप सभापति मिल गये, पोषित ह्रदय सनेह।

गुणकारी सोहबत मिली, गुणकारी उपदेश
आभारी हम आपके, आये श्री विशेष।

27 Comments

Leave a Reply