शिक्षक दिवस एंकरिंग स्क्रिप्ट । Teachers day Anchoring script in hindi । शिक्षक दिवस पर मंच संचालन स्क्रिप्ट हिंदी में। शिक्षक दिवस पर एंकरिंग कैसे करें
(प्रस्तुति का समापन) वाह वाह।। मित्रो तालियों की ऐसी गड़गड़ाहट होनी चाहिए कि आसपास के लोगों को पता चले कि कोई कार्यक्रम चल रहा है। बहुत ही बढ़िया play था।
देखिये मैंने तालियों की मखमली आवाज़ के लिए नही कहा था जी, गड़गड़ाहट के लिये कहा था। पंक्तियाँ कहती हूँ कि-
उदास चेहरों पर भी रूहानी नूर आ जाता है
ताली बजतीं रहें तो जोश भरपूर आ जाता है
इन कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहें बजाते रहें
तालियों से तो महफ़िल में भी सुरूर आ जाता है।
मजाकिया स्वर में-हाँ जी। अब कहना ना पड़े। ऐसे ही हर प्रस्तुति पर जोरदार तालियाँ बजती रहनी चाहिये। बहुत बहुत धन्यवाद
क्रम 8-शिक्षक अभिनदंन
फिर थोड़ा गंभीर होकर-तो dear friends आप सबने देखा कि किस प्रकार एकलव्य ने अपनी जिद, लगन और सतत अभ्यास से अर्जुन से भी ज्यादा दक्षता प्राप्त की। क्यों ऐसा क्यों हुआ भला? मुझे जो समझ आया वो यूँ कि सच्चे शिष्य बनो, योग्य शिष्य बनो, पात्र बनो तो गुरुजन सच्चे ह्रदय से तुम्हारे साथ होते हैं। तुम्हारे ह्रदय में वास करते हैं।
और जब ऐसा हो जाता है तो चाहे कैसी भी लड़ाई हो, कैसी भी ज़िद हो। जहाँ जहाँ भी तुम्हें निर्णय लेने में, कठिनाइयों से जूझने में असहायता मेहसूस हो, बस अपने गुरु को याद कर लेना। यकीन मानें वहाँ वहाँ तुम्हारे गुरुजन तुम्हें सहायता करेंगे-करते हैं। उनके दिये हुये आशीर्वाद के रूप में, उनकी दी हुई शिक्षा और ज्ञान के रूप में।
ऐसे होते हैं गुरुजन। कितना बढ़िया कहा है संत कबीर ने कि-
सब धरती कागज करूँ, लिखनी सब बनराय
सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुन लिखा न जाय।
चाहे पूरी धरती को कागज़ बना लो, वसुंधरा के सारे जंगल को कलम बना लो, सातों समुद्रों को स्याही बना लो तब भी गुरु गुणों का वर्णन नही हो पायेगा। एक बार ज़ोरदार करतल ध्वनि हमारे गुरुजनों के लिए।
सभा मे अभी हमारे बहुत सारे गुरुजन उपस्थित हैं और उनका वंदन अभिनंदन किया जाना शेष है।
मैं यहाँ से क्रमशः एक एक सर का नाम का वाचन करूंगी, साथ ही उनका स्वागत छात्र छात्राओं की ओर से कौन कौन या कॉलेज की प्रबंधन टीम की तरफ से कौन कौन करेगा यह भी उल्लेख करूंगी। नामित गुरुजन का तिलक लगाकर और मोमेंटो देकर स्वागत करना है। स्वागत कर्ताओं से अनुरोध है कि हमारे गुरुजन जिस चेयर या स्थान पर विराजित हों। उसी स्थान पर जा कर उनका स्वागत करें, वंदन करें, अभिनन्दन करें।
(स्वागत क्रम सम्पन्न) हम छात्रों के लिए सौभाग्य शाली इस क्रम के समापन पर मुझे श्री गोस्वामी तुलसी दास जी की दो पंक्तियाँ याद आ रहीं हैं कि-
गुरुबिन भव निधि तरइ न कोई
ज्यों विरंचि शंकर सम होई।।
अर्थात आप चाहे ब्रम्हा विष्णु या शंकर ही क्यों न हों लेकिन गुरुबिन आपको कोई पार नही लगा सकता। ऐसी गुरु की महिमा होती है। एक बार दोनों हाथ ऊपर उठा करके हमारे गुरुजनों के सम्मान में तालियों की गड़गड़ाहट हो जाये। सब एक साथ बजायेंगे। एक भी हाथ इस सभागृह में शेष न रहे। बहुत बहुत धन्यवाद।
क्रम 9-आभार प्रदर्शन
मैं हमारे students union leader भाई विजय चक्रवर्ती जी को मंच पर आमंत्रित करती हूँ कि वो आयें और आभार स्वरूप कुछ शब्द कहें। बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का। आप सबको टीचर्स डे की ढेरों ढेर शुभेक्षायें।
Thank you so muchhhh. …
You helped me…
Keep growing…
धन्यवाद आभार विशाल जी। शुभकामनाएं
अति उत्तम प्रयास। एक तरह से पूरी “गाइड “है उड़ती बात।
खासकर एंकरिंग स्क्रिप्ट्स बहुत पसंद आईं। अन्य समारोह या आयोजनों को भी शामिल करें।
दोहे, मुक्तक सभी बहुत सुंदर हैं।
All in One.
बहुत बहुत आभार। प्रतिक्रियायें बहुत मिलीं पर आपके जैसे नहीं। जी अवश्य प्रयास करूँगा। आपका धन्यवाद। जुड़े रहें।
bahut hi achha matter diya h apne
बहुत बहुत धन्यवाद अनुष्का जी। आभार
Thanks Dear, I know it. I am trying to monetize it. It will be soon. Thanks your precious advise.
महाशय मेरी बहुत मदद की आपकी स्क्रिप्ट ने ,मैन पहली बार मंच संचालन किया था , ओर आपकी शायरी बहुत दमदार है, ।। हमे बहुत वाह वाही मिली।
इसीलिए आपका बहुत बहुत आभार ओर धन्यवाद।।
धन्यवाद आभार आकाश जी। आपकी सराहना से उत्साह मिला।
Supper
धन्यवाद शर्मा जी। आभार
Sir mai ek teacher hu or mujhe apne school ke annual day par lecture dena h kuchh script btaye
sir aapka jawab nhi sir aap isi trah likhte rahiye sir aapke lekh hamare liye bahut upyogi hote h
sir ho sake to ek incredible india par ek nibandh likhiyega ya phir swach bharat abhiyan par ek script likh dijiye kyuki sir is samay swachta abhiyan bahut hi chal rha h
thank you sir bahut bada wala thanku
बहुत बहुत शुक्रिया आपका सुमित जी। आपकी सराहना तो प्राप्त हुई ही, प्रासांगिक सुझाव ही मिले। आप जैसे सुधि पाठक ही उड़ती बात की ऊर्जा हैं। मैं अवश्य ही प्रयास करूँगा। बहुत आभार
Bahut badhiya Sir aaj aapke chalte mai manch pr achha pradarsan kiys aapka bahut bahut dhanbad
गोपाल जी ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करते रहें। बहुत शुक्रिया जुड़ने के लिये।
कृपया एक और एंकरिंग स्क्रिप्ट टीचर्स डे पर लिखिए इस साल के लिए
जी प्रयास करता हूँ सघन जी। बहुत बहुत धन्यवाद
Bahut aacha hai
आपका बहुत बहुत धन्यवाद आभार राहुल जी।
I am fan of you.
आप द्वारा लिखे गए स्क्रिप्ट ने मुझे बहुत ही मदद की। इसने मुझे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की।
आदरणीय जितेंद्र जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद आभार सराहना करने के लिए। जय हिंद
Waw nice superb lovely
आदरणीय शुक्ला जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद आभार।
Sir please me satarkata jagrukta saptah pr script chahta hu kirpya mera margdarshan krne ki kripa kare sir
धन्यवाद आपका। क्षमा करें अति व्यस्तता के कारण आपको बिलम्ब से उत्तर दे पाया।