Love shayri in hindi font । love shayri for girlfriend क्यों महकती सुबह, मदभरी शाम है क्यों मेरी सांस पर, अब तेरा नाम है। इक ख़ुमारी यहाँ से, वहाँ तरबतर मैं परेशान हूँ, तू परेशान है। ये ज़मीं आ गई, आसमाँ आ गया चुप्पियाँ कह उठीं, शोर सा छा गया। बेखबर हो
दुआयें तुम को ढूँडेंगी अगर इंसाफ तुम कर दो मै कह दूँगा जो दिल में है अगरचे माफ तुम कर दो समंदर को सुधा करके तुम्हें सौगात में दूँ जो चाहत में तुम्हारा हाथ मेरे हाथ पर रख दो कभी मेला कभी महफिल कभी संसार कर लेना अगर तन्हाई ज्यादा हो तो चिठ्ठी तार
तेरे अलावा मेरा कौन कहाँ जायेंगे दिमाग से चलेंगे दिल से लौट आयेंगे मुहब्बतों की कसम है तुम्हें हबीब मेरे जो रूठ जाऊँ मना लेना मान जायेंगे तुम उगा तो लिये सूरज वो दिन बनेंगे नहीँ खुदा से नूर मंगा लो ये गुल खिलेंगे नहीँ तसल्लीयों से हवा में उड़ान भरते रहो अब अगर ढूँढ़ने