Tag: love shayari for girlfriend

Love Dohe । मोहब्बत के दोहे । इश्क़ के दोहे । प्यार के दोहे । प्यार होने के एहसास पर दोहे

साभार pixabay. com मीठे मीठे शहद सा, मीठा मीठा यार ना जाने कब हो गया, मीठा मीठा प्यार। बात बात में लड़ गये, नैनन से यह नैन झलकत है नैनन वही, सूरतिया दिन रैन। नैनन नैन समाये ना, नैन नैन खो जाय मौन मौन के बीच ही, बातें होतीं जाय। उँगली उँगली मिल गई, अंगुल

Love Haiku। अनोखे लव हाइकु । मोहब्बत के हाइकु । प्यार में तकरार के हाइकु

  -चित्र साभार गूगल से- हाइकु जापानी काव्य विधा का एक छंद है जिसे आजकल बहुतायत में लिखा जा रहा है। हिंदी काव्य में हाइकु का प्रयोग एक अभिनव प्रयोग है और बहुचर्चित कवियों ने अपने काव्य लेखन में इस छंद को स्थान दिया है। केवल तीन पंक्तियों के छंद हाइकु में प्रथम पंक्ति में

रोमांस की शायरी । दिल की शायरी । इश्क प्यार मोहब्बत की शायरी । Love shayari

जो पूरे होते हैं, वही अधूरे होते हैं। सुनो, तुम सुरमें का टीका भी लगाया करो। हुस्न वालों को ख़ुद की नज़र भी लग जाया करती है।। ये जो तुम जरा-जरा सी बात पर सोचने लग जाते हो हैरत है कि तुमने मोहब्बत करने की हिम्मत कैसे कर ली। तुम अपने काम से काम क्यों

Best Love Shayari । Romantic shayari । Love quotes । दिल लूटने वाली शानदार शायरी।

अब कौन किसे रुला रहा है नादान नही हूँ सब जानता हूँ। इतना कम वक्त ऊपर से उनके झगड़े या खुदा रहम कर रहम कर रहम कर। तुमने मुझे आप कहा तो खुश हूँ बहुत इत्मीनान है तुम्हें मेरी कद्र अभी भी है। ये भी पढ़ें:- तड़पते दिल की दो मोहक ग़ज़लें चार पंक्तियों की

चार पँक्तियों की लव शायरी । चार पंक्तियों में मोहब्बत की शायरी । चार पँक्तियों की इश्क शायरी । चार पंक्तियों में दिल की बात

कभी मैं होश खो बैठूँ, कभी बेहोश तुम हो लो सदा तेरा रहा हूँ मैं, कभी तुम भी मेरी हो लो। समंदर सा मचलता हूँ, उफनती सी नदी बन कर कभी आगोश में आओ, कभी आगोश में ले लो। खुशी दे जाऊँगा तुझको, तेरे हर गम को सह लूँगा इशारे में तेरी पलकों की, कोरों

Love Shayari । Romantic shayari । Mohabbat ki shayari । रोमांस की शायरी । दिल को छू लेने वाली शायरी

तकलीफें सहन है साहेब बस कोई अपना न दे। ख़ुद को तुझमें मिला लिया है तुझसे मिलना छोड़ दिया अब। मेरे मेहबूब तेरी रहमतें देख मेरी आँख भर भर आती है हमारी गुज़ारिशें कम न हुईं तुम्हारी नवाज़िशें कम न हुईं।   ये भी पढें-रोमांटिक शायरी ‘इश्क़ की आहट’ ये भी पढ़ें-प्यार में होने की