आभार प्रदर्शन कविता – मित्रों, हम सभी जानते हैं कि किसी भी संस्था या समूह में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में ढेरों कार्यकर्ताओं का सहयोग लगता है। मंच पर मंचीय प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों और प्रतिभागियों के अतिरिक्त्त पर्दे के पीछे से उस कार्यक्रम को सफलता के साधन-संसाधन उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों का भी
मजलूमों के मसीहा हो, बेसहारों का सहारा हो बेरहम तपती धूप में, शज़र की शीतल छाया हो आपकी तारीफ़ में कहने को, शब्द कहाँ से लायें हम आप तूफानों में कश्ती हो, डूबतों का किनारा हो आपका इकबाल और बुलंद हो, दुनिया पर छाते रहें सितारे चाँद सूरज सब, आपके ज़माल से घबराते रहें हम
आभार शायरी – सभी मंच संचालक मित्रों को स्नेहिल अभिवादन। मंचीय प्रस्तुतिकरण में अगर कोई सबसे महत्वपूर्ण क्रम होता है तो वो होता है अतिथियों का स्वागत क्रम। इस आर्टीकल आभार शायरी में अतिथि स्वागत शायरी एवम Gratitude shayari का प्रथम collection आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ। आशा है इससे आप सबको कुछ सहायता