December 7, 2016
क्रिसमस पर कविता । Christmas’s Hindi Poem । poem on Cristmas ।
आओ क्रिसमस ईव मनायें सौगातों का पेड़ सज़ाएं हिल मिल के सब बांटे खुशियाँ आशाओं के दीप जलायें अमर ज्योति की अलख जगाकर मुस्कानों की कसमें खाकर परमेश्वर की राह बतायें आओ क्रिसमस ईव मनायें प्रेम-प्यार और नेह जताकर अमृत की बदली बरसाकर रितु बसंती फिर से लायें आओ क्रिसमस ईव मनायें हिंसा बहुत बुरी