Speech 25th wedding anniversary – Silver jubilee speech, 25वीं शादी की सालगिरह पर भाषण, सालगिरह स्पीच

Buy Ebook

चाचाजी ने ना केवल अपने परिवार के लिये ही योगदान दिया बल्कि समस्त………….समाज के उत्थान और उन्नति के लिये अथक प्रयास किया और value addtion किया। आज समाज मे इस परिवार का नाम प्रतिष्ठित शीर्ष परिवारों में शुमार होता है।

हमारी माँ जैसी चाचीजी ने परिवार के उच्चतम मूल्यों को ना केवल अक्षुण्ण रखा वल्कि उनको कड़े अनुशासन से पालन भी किया और हम बच्चों से भी पालन कराया। मैं अगर कहूँ कि………. परिवार की आत्मा चाचीजी में ही बसती है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। सेवाभावी, पूर्ण समर्पित, सबकी प्रिय बहु, ऐसी और जितनी भी उपमाएं उन्हें दी जाएं कम होंगीं।

पूज्य दादाजी श्री…………….की सातवीं संतान…… चाचाजी ने हम बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार प्रदान किये। उनके बड़े बेटे भाई…….. जो आज CA के रूप में परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं एवम छोटा बेटा स्नेहिल ……… CS अध्यन रत है और परिवार का नाम रौशन करने के लिये जीजान से अपनी पढ़ाई कर रहा है। मैं अंत में दो पँक्तियों के माध्यम से उनके दीर्घायु और शतायु होने की मंगल कामना करके, उनका आशीर्वाद लेकर अपनी बात समाप्त करना चाहूँगा कि-

इनकी खुश्बू जग में फैले, यश उत्तंग हिम पर्वत हो
यही दुआयें इस जोड़े को, इनकी आयु शत शत हो

शादी की सिल्वर जुबली की बहुत बहुत बधाइयाँ-मंगल कामनायें चाचाजी-चाचीजी। आपका आशीर्वाद हमें सदा प्राप्त हो। बहुत बहुत धन्यवाद।

दोस्तों, आशा है कि आपको यह पोस्ट Speech 25th wedding anniversary जरूर पसंद आया होगा। अपनी प्रतिक्रिया comment box में दर्ज कर अपने विचारों से हमें अवगत अवश्य करायें।

 

9 Comments

Leave a Reply