Speech 25th wedding anniversary – Silver jubilee speech, 25वीं शादी की सालगिरह पर भाषण, सालगिरह स्पीच
चाचाजी ने ना केवल अपने परिवार के लिये ही योगदान दिया बल्कि समस्त………….समाज के उत्थान और उन्नति के लिये अथक प्रयास किया और value addtion किया। आज समाज मे इस परिवार का नाम प्रतिष्ठित शीर्ष परिवारों में शुमार होता है।
हमारी माँ जैसी चाचीजी ने परिवार के उच्चतम मूल्यों को ना केवल अक्षुण्ण रखा वल्कि उनको कड़े अनुशासन से पालन भी किया और हम बच्चों से भी पालन कराया। मैं अगर कहूँ कि………. परिवार की आत्मा चाचीजी में ही बसती है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। सेवाभावी, पूर्ण समर्पित, सबकी प्रिय बहु, ऐसी और जितनी भी उपमाएं उन्हें दी जाएं कम होंगीं।
पूज्य दादाजी श्री…………….की सातवीं संतान…… चाचाजी ने हम बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार प्रदान किये। उनके बड़े बेटे भाई…….. जो आज CA के रूप में परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं एवम छोटा बेटा स्नेहिल ……… CS अध्यन रत है और परिवार का नाम रौशन करने के लिये जीजान से अपनी पढ़ाई कर रहा है। मैं अंत में दो पँक्तियों के माध्यम से उनके दीर्घायु और शतायु होने की मंगल कामना करके, उनका आशीर्वाद लेकर अपनी बात समाप्त करना चाहूँगा कि-
इनकी खुश्बू जग में फैले, यश उत्तंग हिम पर्वत हो
यही दुआयें इस जोड़े को, इनकी आयु शत शत हो।
शादी की सिल्वर जुबली की बहुत बहुत बधाइयाँ-मंगल कामनायें चाचाजी-चाचीजी। आपका आशीर्वाद हमें सदा प्राप्त हो। बहुत बहुत धन्यवाद।
दोस्तों, आशा है कि आपको यह पोस्ट Speech 25th wedding anniversary जरूर पसंद आया होगा। अपनी प्रतिक्रिया comment box में दर्ज कर अपने विचारों से हमें अवगत अवश्य करायें।
अमित जी, आपकी यह पोस्ट बहुत ही बढ़िया लगी। मैंने इसे सेव कर कर रख लिया हैं।
आदरणीया आपकी स्नेहिल सराहना के लिये अतुल्य धन्यवाद। बहुत बहुत आभार
महिला संगीत के संचालन के लिए कुछ नया आज के हाल से
Bhut hi achi lines or poem h apki amit ji…or the best thing is the way u present ur feelings and love for your uncle and aunty is marvelous, awesome and speechless….
Thank you for sharing this…
शोभिता जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपका। ऐसे ही ऊर्जा देते रहें। बहुत आभार
मौलिकजी आपकी रचना एवं भाषण शैली बहुत अच्छी तथा सामयिक हैं। आपका यह अभिनव प्रयास हम जैसे लोगों की मुश्किलों को आसान करने में मददगार साबित होगा। कोटि-कोटि धन्यवाद।
बृजमोहन पालीवाल अहमदाबाद
Amitji Apka prayas bahut achha he, mene bhi aaj apke lekh se kuchh Ansh liye jo bahut achhe lage
Aapne bahut hi acha likha hai, apne parivaar ke liye mene kaafi sahayata li aapke iss lekh se
Bahut bahut dhanyawaad
Hello sir ji muja apne mom dad ki 50 anniversary pa koi achi si speech kahane ha kya ap muja wo likh ka da sakta ha Kavita bhi ho wo hi da do 9818754291my WhatsApp no