New Election slogans in hindi for BJP -modi ji भाजपा के लिये नये चुनावी नारे: 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये कुछ भाजपाई नारे
चुनावी नारे – गुजरात मे चुनावी शँखनाद हो चुका है एवम आंगें पीछे भी कई राज्यों में विधानसभा एवम देश मे लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए मैंने भी कुछ चुनावी नारे गढ़ने का प्रयास किया है। अगर किसी को नारे पसंद आयें तो उपयोग अधिकार के लिये संपर्क करें। तो पढिये शानदार चुनावी नारे –
चुनावी नारे
भारत नया बनाने दो
मोदी को फिर आने दो।
मोदी जी फिर आयेंगे
भारत नया बनायेंगे।
जनता फिर अपनायेगी
घर घर कमल खिलायेगी।
फिर मोदी को लाना है
हिंदुस्तान बनाना है।
अभी तो आंगें जाना है।
फिर से कमल खिलाना है।
फिर मोदी को लाना है
भारत श्रेष्ठ बनाना है।
फिर परचम लहराना है
बी जे पी को लाना है।
अगर तुम्हें हो देश से प्यार
फिर लाना मोदी सरकार।
जनता की तैयारी है
फिर मोदी की बारी है।
निर्णय फिर हो अबकी बार
बी जे पी मोदी सरकार।
लहर प्रचंड बनाना है।
फिर मोदी को लाना है।
विकसित राष्ट्र बनाना है
फिर मोदी को लाना है।
◆ये भी पढ़ें-चुनावी स्वागत शायरी
आगाज़ बोलता है, अंदाज़ बोलता है।
देश बोलता है, काम बोलता है।
समस्यायें गम्भीर थीं अभी इलाज बाकी है
ये तो ट्रेलर था मित्रो पिक्चर पूरी बाकी है।
नया देश है नई सोच को लाने वाला चाहिये
भारत को फिर मोदी जैसा हिम्मतवाला चाहिये।
जयचन्दों की चिकनी चुपड़ी, बातों में ना आना है
इस बारी भी मिलकर के, मोदी सरकार बनाना है।
खुदगर्ज़ों की खुदगर्ज़ी से, हिंदोस्तान बचाना है।
नहीं चूकना है फिर से, मोदी सरकार बनाना है।
अभी तो हमने पंख बनाये, अभी उड़ाने बाकीं हैं
फिर मोदी सरकार बनाना, काम हज़ारों बाकीं हैं।
अगर चाहते हो भारत को, विकसित राष्ट्र बनाना है।
अबकी बारी लोकसभा को, मोदीमयी बनाना है।
भ्रष्टाचार मिटाने वाले, ढेरों कदम उठाना है
अभी काम है बाकी फिर, मोदी सरकार बनाना है।
लहर उठी है मिलकर के, तूफ़ान प्रचंड बनाना है।
मोदी जी को नेता चुन, सरकार अखंड बनाना है।
बीजेपी को मोदी जी को, कमल को जीत दिलाना है
फिर मोदी सरकार दोबारा, प्रचंड मतों से लाना है।
कमल निशान पर मुहर लगाकर, बीजेपी को लाना है
अभी काम है बाकी फिर, मोदी सरकार बनाना है।
अगर चाहते हो भारत फिर, दुनिया का सरदार बने।
पूरा होगा स्वप्न अगर जो, फिर मोदी सरकार बने।
एक राष्ट्र सम्पन्न राष्ट्र का, नारा सफल बनाना है।
कमल खिलाओ फिर हमको, मोदी सरकार बनाना है।
Share this:
Related Posts
बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की 10 आसान तरकीबें – 10 tips and techniques to get top position in board exam
Udtibaat App : उड़ती बात के एप को प्लेस्टोर से अपडेट कीजिए एप पुनः कार्य करने लगा है।
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 13 आश्चर्यजनक उपलब्धियाँ । 13 Great achievements of baba saheb Dr.bhimrao ambedkar
About Author
Amit Jain 'Maulik'
मैं एक कवि, लेखक एवम एंकर हूँ । 'उड़ती बात' के माध्यम से मैंने स्वरचित रचनायें आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवम सुझाव अवश्य दें जिससे हम जैसे नव रचनाकारों का मनोबल बढ़े एवम उड़ती बात के स्तर में गुणात्मक अभिबृद्धि हो..
बहुत ही सुंदर रचना भाई साहब
बहुत बहुत धन्यवाद बालकृष्ण साहेब। आभार
बहुत खुब रचना, उम्मीद करता हुं आगे भी हमे ईसी तरह से आपकी रचनाये मिलती रहेगी और राजनीति को रंगीन बनाते रहोगे. ….Best Wishes 💐💐💐
Excellent
बहुत ही सुन्दर भाई जी..
very very nice ji बहुत ही सुंदर रचना भाई साहब
काफी अच्छा स्लोगन है सर आपके