Anchoring Shayari Part 6 – manch sanchalan shayari, मंच संचालन, एंकरिंग पोएट्री
Anchoring Shayari Part 6 – सभी एंकर मित्रों को अमित जैन मौलिक का स्नेहिल अभिवादन। दोस्तो, मंच संचालन शायरी की सफल श्रृंखला की अगली कड़ी में आपके समक्ष पेश है Anchoring Shayari Part 6 आशा है कि इस आर्टिकल से आपको अपनी anchoring script को colorful बनाने में थोड़ी बहुत मदद अवश्य मिलेगी।
Anchoring Shayari Part 6
सुहानी सर्दियों का, आफ़ताब लाया हूँ
छिड़क के नूर बज़्म में, गुलाब लाया हूँ
मैं आज चाँदनी में इश्क़, भिगोकर लाया
तुम्हारी महफ़िलों में, माहताब लाया हूँ।
नज़ारे फूल शबा रुत ये, तुम्हारी होगी
महक लुटाती हवा, रोज़ तुम्हारी होगी
बुलंद और करो, अपने इरादों को ज़रा
ख़ुशी ज़हान की हर एक, तुम्हारी होगी।
कोई बताये खता, तुम ना ऐतबार करो
किसी हसीन से, इक बार आँख चार करो
इश्क़ है सबसे बड़ी चीज, खुदाई यारो
प्यार की बात करो, प्यार करो प्यार करो।
ये भी पढ़ें – मेहमान स्वागत शायरी पार्ट 4
ये भी पढ़ें – एंकरिंग शायरी पार्ट 4
ये भी पढ़ें – ताली बजाओ शायरी पार्ट 3
फ़लक के पार चलो, इक उड़ान हो जाये
हमारी मुट्ठियों में, आसमान हो जाये
लगा के पँख ख़्वाहिशों के, छलांगें भर लो
ये चाँद नूर फ़िज़ा,अपने नाम हो जाये।
शरीफ़ जितने थे, ईमां ख़राब करने लगे
नतीज़े आये नहीं, इंक़लाब करने लगे
बड़ी मेहनत से, चमन में बाहर आई है
निठल्ले सारे शहर के, हिसाब करने लगे।
निज़ाम हाँथ में लेकर, के जेब भरते हैं
दिखा के ख़्वाब, हमेशा फ़रेब करते हैं
हवेलियों में लगाकर, शनील के पर्दे
यही वो लोग हैं जो, खुल के ऐब करते हैं।
जान पर बन ही जाये, ऐसा तंग करते हैं
सुकून एक दूसरे का, भंग करते हैं
ये पींठ पीछे ना, अय्यारियाँ करो हमसे
ऐ मेरे दोस्त आओ, खुल के जंग करते हैं।
मुहिम ये जिंदगी की, ऐसे तय नहीं होगी
इश्क़ की बात करोगे, तो जय नहीं होगी
चिराग़ यूँ नहीं हवा ने, बुझाये होंगें
ज़रूर इसमें अंधेरों की, शह रही होगी।
ज़रा सी बात के मतलब, हज़ार रखते हैं
तराजुओं में मोहब्बत, उधार रखते हैं
के जिनके आंगें तुम ये, गर्दनें झुकाते हो
वही तुम्हारी गर्दनों पे, धार रखते हैं।
ज़ुबाँ से बात निकलकर, कलाम हो जाये
तुम्हारी मिल्कियत, आसमान हो जाये
करो तो ऐसा करो, जिन्दगी में काम कोई
तुम्हारे काम से, भारत का नाम हो जाये।
पहाड़ों से सितारों तक, गगन नीलाम हो जाये
नज़र भर हैं लबालब ख़्वाब, इक अरमान हो जाये
समंदर पी गये गम ख़्वार बनकर, इंतज़ारों में
उड़ानें कुछ हमारी मर्जियों के, नाम हो जाये।
Very good
शुक्रिया मित्रवर।
Sir plz write something when hindi debate is going to start
आप कुछ हिंट दीजिये कि किस तरह का आर्टीकल आप चाहते हैं। कुछेक बिंदु बताइयेगा। धन्यवाद आपका
Kisi artist ko manch par bulane ke liye kuchh shayariya post kare
Please
सुशिक जी, आप अतिथि स्वागत की शायरियाँ पढें। साथ ही कुछ स्क्रिप्ट पढें। आपके काम की सामग्री आपको मिल जाएगी। धन्यवाद
मैं आपकी बहुत सारी लेखों को पढ़ा मुझे आपके लेखों से बहुत लाभ हुआ।
मुझे राम कथा रामायण एवं अध्यात्म मंच का संचालन पर लेख चाहिए कृपया इस संबंध पर लेख जरूर लिखेगा ताकि रामायण प्रतियोगिता के मंच एवं अध्यात्मिक मंच पर हम सब हम सबको संचालन करने पर आपका पावन सानिध्य के रूप में हमें सहायता मिले।
धन्यवाद।
आदरणीय संजय जी, इस प्रकार के कार्यक्रम का मुझे कोई अनुभव नहीं है। यदि आप कुछ विवरण या रूपरेखा बतायें तो संभवतः मैं लिख पाऊँ। बहुत बहुत धन्यवाद
अमित जी नमस्कार
अमित जी जैन सामाजिक संस्था की शपथ विधि कार्यक्रम की रूपरेखा प्रकाशित कीजिये हो सके तो ।
अमितजी जय जिनेन्द्र
हमारी एक राजस्थानी संस्था है । संस्था की शपथ विधि है वहाँ मुजे संचालन करना है ।उसके लिये मुजे शायरी चाहिए ।जैसे मंच पर अध्यक्ष,सचिव ,खजांची (कैशियर),उपाध्यक्ष, संस्था के संरक्षक इन सबको मंच पर आमंत्रित करने के लिये मुजे शायरी चाहिए ।
[email protected] ये मेरी gmail id है ।हो सके तो आप मुजे gmail कीजिये
धन्यवाद
किरण एल जैन
मुंबई
Sir, mai v panktiyo ki rachna karti hu prntu mujhe apne prastuti ka awsar ni mil pa rha ! Kripya meri sahayta kre!plzz