15 अगस्त की एंकरिंग स्क्रिप्ट । Independence Day Anchoring script । 15 अगस्त की मंच संचालन स्क्रिप्ट । स्वतंत्रता दिवस की मंच संचालन स्क्रिप्ट

Buy Ebook

क्रम 4- सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत नृत्य

एंकर मेल- ज़ोरदार तालियाँ मित्रो इस पवित्र क्रम के लिये। कार्यक्रम को अगले सोपान पर ले जाना चाहता हूँ। मित्रो हमारा अगला क्रम स्वागत नृत्य का है। मैं हमारे कॉलेज की class…….. की मेधावी छात्रायें 1…….., 2…….., 3………., 4……….., 5……….., 6……….से अनुरोध करता हुँ की वो आयें और एक सामूहिक स्वागत नृत्य प्रस्तुत करें।

(स्वागत नृत्य का समापन)
क्रम 5-अतिथि स्वागत एवम अभिनंदन

एंकर फीमेल-तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट हमारे अतिथियों के स्वागत सम्मान में और इस मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुती करने वाली हमारी छात्राओं के सम्मान में। धन्यवाद आभार।

कार्यक्रम का यह क्रम हमारे गणमान्य अतिथितियों के स्वागत का है, उनके अभिनंदन का है, उनको कृतज्ञता प्रेषित करने का है। मैं हमारे आज के chief guest माननीय श्रीमन……..जी की चमत्कृत कर देने वाली शख्शियत को पंक्तियाँ अर्पित करते हुये हमारे कॉलेज के प्राचार्य महोदय डॉ………. से आग्रह करती हूँ कि वो श्रीफल और दुशाला से उनका अभिनंदन करें। पंक्तियाँ कहती हुँ कि-

 

खुदा ने बेशकीमती नगीने, निहायत ही चंद बनाये हैं।
उनमें से सबसे नायाब, आज हमारी महफ़िल में आये हैं।।

 

( Cheif Guest- स्वागत समापन)

एंकर मेल-ज़ोरदार तालियाँ हमारे मुख्य अतिथि जी के लिये।

अगले क्रम में मैं हमारे कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमन……….जी के मृदुल व्यक्तित्व को चार पंक्तियाँ समर्पित करते हुऐ हमारे कॉलेज के साइंस के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ………..जी से निवेदन करता हूँ कि वो मंच पर आयें और हमारे अध्यक्ष जी का श्रीफल दुशाला से अभिनंदन करें।

पंक्तियाँ निवेदित करता हूँ कि-

 

आपकी मृदुल छाँव में चैन पाने को, दुनिया तमन्नाई है
हमारे तो सितारे बुलंद थे, जो आपकी सोहबत पाई है।

 

(अध्यक्षीय स्वागत समापन)

एंकर फीमेल-ज़ोरदार तालियाँ हमारे अध्यक्ष जी के सम्मान में।

मित्रो, स्वागत का अगला क्रम हमारे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जी का है। मैं हमारे कॉलेज के मैथ के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ…………जी से अनुरोध करता हूँ कि वो आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमन………जी का श्रीफल दुशाला से स्वागत करें अभिनंदन करें।

हमारे विशिष्ट अतिथि के लिये को विनम्रता से पंक्तियाँ सौंपता हूँ कि-

 

जैसे नींद से बहार जागी हो
जैसे धुंध को धूप का संग भा गया
आप आये तो महफ़िल यूँ खिल उठी
जैसे दुआ में असर सजदों में रंग आ गया।

 

(विशिष्ट अतिथि का स्वागत सम्पन्न)

एंकर फीमेल-एक बार जोरदार तालियों से विशिष्ट अतिथि जी का अभिनन्दन करेंगें।

मित्रो, अभिनंदन के इस क्रम में एक और महत्वपूर्ण अभिनंदन शेष बचा है। जी हाँ, आप सही समझे हैं। वह व्यक्तित्त्व जिसने सदा हमारे ह्रदय में अपने देश, समाज, परिवार और संस्कृति के प्रति सकारात्मकता भरी।

हमारे विचारों में सदा प्रासंगिकता भरने वाले, हमारे जीवन को नवनिर्माण करने वाले, हमारे आदर्श प्राचार्य महोदय डॉ……………. जी। मैं परम आदरणीय प्रिंसिपल सर की विनम्र शख्सियत को दो पंक्तियाँ सौंप कर उनके अभिनंदन के लिये मंच पर आमंत्रित करती हूँ हमारे छात्र संघ के अध्यक्ष हमारे प्रेरणास्रोत भाई………… को।
पंक्तियाँ सौंपती हूँ कि-

 

मुझे जानना समझना बिलकुल आसान है दोस्तो
मैं रो पड़ता हूँ अपने लोगों को रोता हुआ देखकर।

 

ये भी पढ़ें-स्वागत शायरी । आभार शायरी

ये भी पढ़ें-ताली शायरी। तालियों पर शायरी

 

(स्वागत सम्पन्न)

क्रम 6-मुख्य अतिथि का भाषण

एंकर मेल-एक बार पुनः तालियों की गड़गड़ाहट से इस क्रम को सम्मान दें।

मित्रो, जब कोई अपना जीवन दूसरों के जीवन को संवारने में लगा देता है, अपने लक्ष्य सर्व मंगल माँगलयम के बना लेता है तो उनकी सोहबत, सोहबत नही सानिध्य बन जाता है, उनकी संगत, संगत नही सत्संग बन जाती है। ऐसे ही उत्कृष्ट सेवा भाव रखने वाले, समाज के हित हेतु सदा तत्पर रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी एवम उद्योगपति , हमारे आज के मुख्य अतिथि माननीय श्री…….जी हमारे मध्य विराजमान है। उनके दिव्य उद्गार सुनने का लोभ हम सब संवरण नही कर पा रहे।

मैं इन पंक्तियों के माध्यम से उनसे अनुरोध करना चाहता हूँ कि..

 

जीने का कोई मकसद हो,
कुछ लक्ष्य मिले कुछ चाह मिले
श्रीमान अगर कुछ कह दें,
तो हम सब भटकों को राह मिले।

 

हमारे आज के chief Guest से निवेदन है कि वो अपने आशीर्वचन कह कर हमें अनुग्रहित करें।

(Chief Gueat के भाषण सम्पन्न)

क्रम 7-सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति सामूहिक नृत्य

एंकर फीमेल- प्रचण्ड तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्य अतिथि जी के उदगारों का आभार व्यक्त करेंगें। जोरदार तालियाँ। धन्यवाद

तो चलिये मित्रो, आरम्भ करते हैं आज़ादी के जश्न को। समय है हमारे छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद उठाने का।

तो मित्रो, लीजिये पहली प्रस्तुति एक देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुति है। इन पंक्तियों के माध्यम से इस प्रस्तुति कर कलाकारों को मंच पर आमंत्रित करती हूँ। क्लास…….. की छात्रायें 1 कु………., 2………., 3………….., 4……………, 5……………, 6…………..आप सब लोग शीघ्र अपनी प्रस्तुति आरम्भ करें।

(प्रस्तुति का समापन)

एंकर मेल- वाह वाह वाह। देशभक्ति से भरे इस ओजपूर्ण समूह नृत्य ने समा ही बांध दिया। ज़ोरदार तालियाँ हो जाये दोस्तों।

देखिए आप सब लोगों से अनुरोध है, ख़ासकर मेरे कॉलेज के छात्र मित्रों से कि हमारे साथियों ने अथक परिश्रम से इस समारोह के लिए प्रस्तुतियां तैयार की हैं। बहुत लगन और सतत समय अर्पित करना पड़ता है तब मंचीय प्रस्तुतियां होतीं हैं। और हम सब कोई पेशेवर कलाकार नही है कि किसी पारिश्रमिक की चाह हो। बस आप सबका स्नेह तालियों के रूप में मिले, यही उनका अवार्ड है यही पुरुस्कार है।
चार पंक्तियाँ से निवेदन करता हूँ कि-

 

मर मिटे जो देश पर, उन शहीदों की जवानी लिख दो 
स्वांस स्वांस में सरफ़रोशी की, तरबतर कहानी लिख दो 
हमारा वादा है आज़ादी के जश्न को, खूबसुरत बनाने का 
बस आप हर प्रस्तुति पर, तालियों की रवानी लिख दो।।

 

क्रम 8-नुक्कड़ नाटक ‘सबक’

एंकर फीमेल-बिल्कुल सही कहा आपने यशवंत। आप सब लोग तालियाँ बजाकर हमारे अपने साथी कलाकारों का मनोबल बनाये रखें। जोरदार तालियाँ देशभक्ति से ओतप्रोत इस शानदार प्रस्तुति के लिए ।

दोस्तों, देश फिर हमारी ओर देख रहा है। शायद हम फिर से एक नाज़ुक मोड़ पर खड़े हो गये हैं। आज चीन फिर से हमारी ओर आँखे तरेर रहा है। हमारी अगली प्रस्तुति एक नुक्कड़ नाटक है जिसके द्वारा हमारे छात्र कलाकार, आप सबको चीन सेे निपटने का कोई फॉर्मूला दिखाने वाले हैं। तो आइए आमंत्रित करते हैं इस प्रस्तुति के कलाकार 1……….., 2………..3………….., 4……………, 5……………, 6………., 7………., 8………..को। आइये देखते हैं इस अभिनव प्रस्तुति को।

एंकर मेल- जोरदार तालियाँ इन कलाकारों के लिए। बहुत शानदार तरीका बताया है हमारे students ने चीन से निपटने का। वाह वाह वाह। इस प्रस्तुति के लिए चार पंक्तियाँ अर्पित हैं कि-

 

जंग केवल सरहदों पर ही नहीं लड़ी जाती दोस्तों
घर के अंदर भी तो देखो दुश्मन कहाँ तक बैठे हैं।
अहसान फरामोश हमसे कमाकर हमें ही डराते हैं
उखाड़ दो उन्हें जो आंगन में बाज़ार लगाकर बैठे हैं।।

आंगे पढ़ने के लिए पेज 3 पर क्लिक करें जिसकी लिंक पोस्ट के नीचे दी गई है-

16 Comments

Leave a Reply