राजनीतिक कार्यक्रम मंच संचालन स्क्रिप्ट- राजनीतिक एंकरिंग स्क्रिप्ट, political anchoring script in hindi, Rajneetik karyakram manch sanchalan

Buy Ebook

स्वागत क्रम के अगले चरण में आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी माननीय ……. के चमत्कृत कर देने वाली शख्सियत को चार पँक्तियाँ अर्पित कर उनके स्वागत के लिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के नगर अध्यक्ष एवम प्रसिद्ध व्यवसायी सम्मानीय ……… जी को आमंत्रित करता हूँ कि..

कोई भी नहीं आपसा दिलदार मिलेगा
दिन रात हर किसी का मददगार मिलेगा
नेता जी स्वागतम है यहाँ आप पधारे
उम्मीद है कुछ आपका उदगार मिलेगा।

(स्वागत क्रम समाप्त) जोरदार करतल ध्वनि हमारे पथप्रदर्शक नेता जी के स्वागत में बजा दें। धन्यवाद

और अब वो पल आ गया जिसका कि हमें इंतज़ार था। इस पल को अगर पंक्तिबद्ध किया जाये तो मैं कहना चाहूँगा कि..

नया मौसम नई रुत है, बसंती सी फिजायें हैं
गली हर मोड़ पर आतुर, सजी स्वागत सभायें हैं
बढ़ा जो आपका रूतबा, शहर में आई दीवाली
बधाई है सभी के होंठ पर, दिल मे दुआयें हैं।

जी हाँ, समय हमारे भाई ……….. जी के अभिनंदन का है स्वागत का है। मैं मंच पर विराजित आज के मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि द्वय से विनम्र आग्रह करता हूँ कि वो MMM पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित प्रदेश मुखिया भाई ……… का अभिनंदन कर उन्हें अपनी ऊर्जा प्रदान करें उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

(अभिनंदन क्रम समाप्त) जोरदार तालियां। ऐसी तालियाँ बजनी चाहिये कि शहर भर में इनकी अनुगूँज एक मिसाल कायम कर दे एक इतिहास रच दे।

अभूतपूर्व-अभूतपूर्व!!! ये पल ये क्षण ये अवसर एक इतिहास रचने का साक्षी हो गया है। एक रचनात्मक आगाज़ आज शंखनाद हो गया है। हमारे शहर में सियासती सौहाद्र का ऐसा वातावरण भावभिवोर कर गया है।

निश्चित रूप से यह एक वैयक्तिक उपलब्धि नहीं है। यह एक समवेत प्रयास का मीठा नतीजा है। इस सब का पूरा पूरा श्रेय आप सब असली योद्धाओं को जाता है। आप सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को जाता है। मैं चार पंक्तियाँ आप सब कार्यकर्ताओं की ओर से हमारे प्रिय युवा नेता को अभिनंदन स्वरूप अर्पित करना चाहता हूँ कि…

आपके चाहने वाले, ख़ुशी से झूम कर आये
शहर में ढोल नग्गाड़े, बजाते घूम कर आये
हुये सीने सभी के गर्व से चौड़े, खिले चेहरे
हमारे प्रिय बड़े भाई, फ़लक को चूम कर आये।

एक बार ज़ोरदार तालियाँ आप सब अपने लिये बजा दीजिये। wahhhhhh।। ये हुई ना बात। धन्यवाद

मैं इस भावविह्ल कर देने वाले क्रम को परिपूर्ण बनाने के लिये हमारे आज के मुख्य अतिथि माननीय …………. जी से अनुरोध करता हूँ कि वो हमारे प्रिय नेता भाई ……… की इस उपलब्धि के बारे में चंद शब्द कहकर हम सबकी खुशी को द्विगुणित करें। आदरणीय ……… मुख्य अतिथि जी।।

2 Comments

Leave a Reply