राजनीतिक कार्यक्रम मंच संचालन स्क्रिप्ट- राजनीतिक एंकरिंग स्क्रिप्ट, political anchoring script in hindi, Rajneetik karyakram manch sanchalan

आइये शुभ घड़ी को और गहन करते हैं। मैं आज के कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व महापौर माननीय ………… जी, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माननीय ……. जी, विशिष्ट अतिथि युवा प्रकोष्ठ के प्रान्तीय अध्यक्ष आदरणीय …….. जी, विशिष्ट अतिथि किसान संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय ……… जी, से अनुरोध करता हूँ कि माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर हमारे नवनिर्वाचित युवा नेता भाई ……….. के यशस्वी कार्यकाल की मंगल कामना करेंगें। हमारे नवनिर्वाचित नेता भाई भी अतिथियों के साथ आयें ………… और इस दिव्य क्रम को पूरा करने में भागीदार बनें। चार पँक्तियाँ इस दिव्य क्रम के लिये कि.. .
हे मात नूर बनकर बाती ह्रदय पिरो दे
 कि हम चिराग बन कर रौशन जहाँ को कर दें।
ज़ोरदार तालियों के ध्वनि सुमन माँ भारती के चरणों मे चढ़ा दीजिये। धन्यवाद
साथियों हम सब भाई ……… का अभिनंदन फूलों की बौछार से करने को आतुर हैं लेकिन मंचीय गरिमा को निभाते हुये मंच पर विराजमान हमारे शहर और अंचल की राजनीति के दैदीप्यमान विभूतियों का स्वागत करेंगें। मैं युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय ……. जी के स्वागत के लिये हमारी पार्टी के हिन्दू महासभा के नगर अध्यक्ष ………. जी को आमंत्रित करता हूँ कि वो आयें और पुष्प गुच्छ से स्वागत करें। दो पंक्तियाँ उनके स्वागत में प्रस्तुत करता हूँ कि…
हम आँख बंद करके जिस राह कह दो चल दें 
बस आपसा कोई हो जो रहनुमाई कर दे।
(स्वागत क्रम समाप्त)
जोरदार तालियाँ हमारे सम्मानीय मेहमान के लिये। मैं किसान संगठन के प्रांतीय प्रमुख जी की विराट शख्सियत को चार पँक्तियों के साथ नमन करते हुऐ उनके स्वागत के लिये पंजाबी युवक सँगठन के प्रांतीय प्रमुख श्री…….. जी को आमंत्रित करता हूँ कि वो पधारें और पुष्प गुच्छ से हमारे अतिथि का स्वागत करें। पँक्तियाँ कहता हूँ कि…
ये भी पढ़ें – राजनीतिक कार्यक्रम स्वागत शायरी
जिसको आप जैसा साथी मिल जाये
वो व्यक्ति क्यों ना मिसाल बन जाये
विजयी वही होता है सियासत के समर में 
जिसे आप जैसा सेनापति मिल जाये।
(स्वागत क्रम समाप्त)
जोरदार तालियाँ सम्मानीय ……. जी के लिये। क्रम को आंगे बढ़ाते हुये आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय ………… जी के अभिभूत कर देने वाले व्यक्तित्व को चार पंक्तियाँ सौंपते हुये उनके स्वागत के लिये ब्राम्हण जनजागृति सँगठन के प्रदेश प्रमुख प्रसिद्ध समाजसेवी श्री ……….. जी को आमंत्रित करता हूँ कि..
सदा यूँ ही रहे ये सरपरस्ती आपकी हम पर
प्रसिद्धि बढ़ती जाये यश कभी भी ना रहे कमतर
सदा नेतृत्व हमको आपका मिलता रहे यूँ ही
यही है चाह अपना प्यार बरसाते रहें हम पर।
( स्वागत क्रम समाप्त ) ज़ोरदार तालियाँ के साथ हमारे कार्यक्रम अध्यक्ष जी का अभिनंदन करेंगें। धन्यवाद


 
																							 
																							 
																							
अतिसुन्दर स्क्रिप हैं सर और आपके स्क्रिप्ट की पूरी लाइनें पढ़ कर बहुत अच्छा लगता है और इसी क्रम को मंच पर रख सकते है ,आपने एक एक बारीकियों को समझाने की पूरी कोशिस किये है ।
बहुत शानदार ।।।
अमित जी आप से आग्रह है कि देश मे जो यूनियन है उनका 5 वर्ष में एक बार अधिवेशन होता है उस कार्यक्रम को संचालन के लिए अगर आपके पास कोई स्क्रिप्ट तैयार करे तो अच्छा रहेगा।