बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की 10 आसान तरकीबें – 10 tips and techniques to get top position in board exam

Buy Ebook

आप एक छोटा सिलेबस बना लें, जिसे हम अपना एग्जाम ब्लू प्रिंट कह सकते हैं। इसमें आप टॉपिक्स के छोटे-छोटे फॉर्मूले बना लें-short code बना लें और ऐसे subject by subject अपना एक माइक्रो सिलेबस का ब्लू प्रिंट तैयार करें। आपको आश्चर्य होगा कि मेरा पूरा सिलेबस मेरी नज़रों के सामने है जिसे आसानी से याद रखा जा सकता है एवम revise किया जा सकता है।

8) पुराने Questions papers-

पिछले 5 सालों के Questions papers अवश्य solve करें। मूलतः प्रत्येक विषय में बहुत से ऐसे selected questions होते हैं जो कि घुमा फिरा के हर साल पूछे जाते हैं, उनका अध्यन करें और उन्हें अवश्य तैयार करें ।

9) टाइम टेबल तकनीक-

इंसान का दिमाग एक कंप्यूटर की तरह काम करता है। अगर बना बनाया प्रोग्राम हो तो हमारे दिमाग की कार्य करने की क्षमता-productive capacity दोगुनी हो जाती है। यह भी एक फार्मूला है। एक मन्त्र है जिसकी सहायता से आप अपने समय का बेहतर उपयोग करते हुये deadline के पहले अपनी पूरी तैयारी करके निश्चिन्त हो सकते हैं। अपना टाइम टेबल अवश्य बनाएं।

10) सेहत का ध्यान रखें-

बोर्ड एग्जाम एक महत्वपूर्ण इम्तिहान होता है। इसके अंकों के आधार पर ही आंगे का कैरियर निर्भर होता है। इसलिये हम सफलता से एग्जाम दे पायें, सबसे अच्छे अंक अर्जित कर पाएं, इसके लिए हमें अपनी सेहत का पूरा-पूरा ध्यान रखना नितांत आवश्यक है। अच्छा प्रोटीन एवम मिनरल्स युक्त ऑर्गेनिक भोजन करें। बाजार का ना खाएं। अच्छी नींद लें। जब तक समझ में आये तभी तक पढ़ें उसके बाद थोड़ा टहल लें और दिमाग तरोताज़ा हो जाये तो पुनः पढ़ायी करें। चिंता रहित रहें। मनचाही सफलता अवश्य मिलेगी।

शुभकामनायें।

इस आर्टिकल बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की 10 आसान तरकीबें के बारे में अपनी प्रतिक्रिया कमेंट करके अवश्य बतायें। धन्यवाद

Leave a Reply