बेस्ट 15 अगस्त शायरी – इंडिपेंडेंस डे शायरी 2018 , देशभक्ति शायरी , 15 अगस्त की शायरी
दोस्तों, हमारा राष्ट्रीय त्योहार 15 अगस्त 2018 ( Independence day 2018 ) महज़ कुछ दिनों दूर है। सारा देश स्वतंत्रता दिवस 2018 के celebration की तैयारियों में जुट गया है। इस बड़े राट्रीय उत्सव में हम शहीदों को श्रधांजलि देते हैं, ध्वजारोहण करते हैं एवं एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। [ बेस्ट 15 अगस्त शायरी ]
चित्र भारत सरकार के सौजन्य से
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शायरी 2018
आज के इस आर्टीकल बेस्ट 15 अगस्त शायरी में आप सबके लिये स्वतंत्रता दिवस बधाई शायरी, आज़ादी की शुभकामनाएं शायरी, 15 अगस्त की शुभकामनाएं शायरी, इंडिपेंडेंस डे पर शुभकामनाएं शायरी, स्वतंत्रता दिवस शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर शेर, आजादी की शायरी, 15 अगस्त शायरी 2018, १५ अगस्त २०१८ शायरी, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हिंदी शायरी, १५ अगस्त पर शायरी हिंदी में, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस pic, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस स्टेटस, independence day status for facebook, स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, तिरंगा स्टेटस, 15 अगस्त हिंदी स्टेटस, स्वतंत्रता दिवस स्टेटस, republic day status in hindi, तिरंगा शायरी इन हिंदी, देशभक्ति स्टेटस इन हिंदी, देशभक्ति शायरी डाउनलोड, फौजी स्टेटस, आर्मी स्टेटस हिंदी, देशभक्ति sms, इंडियन आर्मी स्टेटस इन हिंदी, लेटेस्ट देश भक्ति शायरी इन हिंदी, शहीदों पर शायरी, शहीदों पर स्टेटस, राष्ट्रीय शायरी, वतन शायरी, वतन परस्ती शायरी, देश भक्ति शायरी इन हिंदी, इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी, independence day 2018 shayari, best petrotiat shayari in hindi, वेस्ट देशभक्ति शायरी 2018, बेस्ट देशभक्ति शायरी 2018, सुपरहिट देशभक्ति शायरी इन हिंदी, All time hit deshbhakti shayari in hindi, देशभक्ति शायरी कविता, शहीदों की शायरी, 15 अगस्त पर कविता, 15 अगस्त पर देशभक्ति कविता आदि के तहत शायरियाँ प्रस्तुत हैं। [ 15 अगस्त की शायरी देशभक्ति पर शायरी इन हिंदी ]
आशा करता हूँ यह आर्टीकल बेस्ट 15 अगस्त शायरी आप सबको पसंद आयेगा। जय हिन्द
बेस्ट 15 अगस्त शायरी
चुप्पियाँ तोड़ दो मुट्ठियाँ खोल दो
आज जय हिन्द मिल के सभी बोल दो
जिन शहीदों ने दी है शहादत उन्हें
आँख के आँसुओं की नमीं सौंप दो।
यह वतन यह चमन, हिन्द की सरजमीं
है हिमालय है गँगा, है यमुना कहीं
ईद का जश्न, होली दीवाली जहां
वह है हिन्दोस्तां, दिलनशीं दिलनशीं।
हर वचन के लिये, प्रान देते हैं हम
प्यार से माँग लो, जान देते हैं हम
आन पर बान पर, चोट करना नहीं
हक से हक मांग लो, मान देते हैं हम।
फ़लक पे गूँज उठी, धुन वतन परस्ती की
सजीं हैं मोड़ गलीं, आज बस्ती बस्ती की
बसंती रुत में सारा, मुल्क झुम उठ्ठा है
वतन में छा गई, लहर सी देशभक्ति की।
इतनी नहीं आसान थी ये रुत बहार की
लाखों ने सर कटाये गुलिस्तां के वास्ते।
यह आन बान शान ये पहचान हमारी
हमको मिलीं हैं जिनकी बदौलत उन्हें नमन।
नसों में दौड़ते खूँ की जगह, तेज़ाब रखते हैं
है हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, ज़िंदाबाद रखते हैं
नहीं ऐसे शहीदों में, उन्हें स्थान मिलता है
तिरंगे में लिपट कर, मौत का वो ख़्वाब रखते हैं।
थी उनके हाँथ में बंदूक, फिर भी गोरे डरते थे
हमारे वीर बलिदानी, निहत्थे उनसे लड़ते थे
तुम्हारी आँख के आँसू, उन्हें इक दिन चढ़ा देना
वतन के वास्ते जो जान, देने से ना डरते थे।
कभी मीरा कभी ख़ुसरो, कभी रसखान हो जाऊँ
कभी राधा कन्हैया का, मैं गोकुल धाम हो जाऊँ
मैं वंदे मातरम की धुन, कहीं बजते हुये सुन लूँ
तिरंगे की तरह इठला के, हिंदुस्तान हो जाऊँ।
वो मंगल की अहद अशफ़ाक़ का, अरमान मिल जाये
जिगर आज़ाद का देना, भगत सिंह नाम मिल जाये
मुझे अल्लाह गौतम नानका, श्रीराम कुछ भी दो।
मगर अगले जनम में फिर से, हिंदुस्तान मिल जाये।
ये सारी शायरियाँ मेरे स्वर में सुनने के लिए, इनका काव्य पाठ देखने सुनने के लिए मेरा यह वीडियो देखना न भूलें। अगर वीडियो पसंद आये तो चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें, जिससे मेरे आने वाले अन्य वीडियो की सूचनाआप तक सबसे पहले पहुँच सके। यह पुर्ण रूप से फ्री है-
Jay hind
Mein apne es desh ko Salam aur un logo ko Jo
Hidustan ke akhiri chhor pe khade hai
Unko Mai Dil se salam karta hoo
बहुत ख़ूब। जय हिंद वंदे मातरम आज़ाद जी
Thok doo Pakistan ko