ताली शायरी पार्ट 4 – तालियों वाली शायरी, ताली पर शायरी, clapping poetry in hindi, tali wali shayari, taliyan shayari, jordaar taliyan ho jaaye shayari
ताली शायरी पार्ट 4 – उड़ती बात के सभी चाहने वालों को Amit Maulik का नेह भरा नमस्कार। दोस्तों, एक सफल compere को compering script में richness लाने के लिये compering shayari, clapping shayari, Guest welcome shayari, Thank you shayari, Gratitude shayari आदि की लगातार आवश्यकता पड़ती रहती है। तालियाँ शायरी की श्रंखला में आज का आर्टिकल ताली शायरी पार्ट 4 में आपके लिये दोहाबद्ध तालियों वाली शायरी लेकर आया हूँ। उम्मीद करता हूँ कि आप सब एंकर मित्रों को कुछ न कुछ सहायता इस पोस्ट से अवश्य मिलेगी।
ताली शायरी पार्ट 4
ठीक नहीं कहना मेरा, सबसे यह हर बार
करतल ध्वनि हो जाये तो, हो जाये उपकार
बिना कहे बजती रहें, हर प्रस्तुति के बाद
तड़-तड़ वाली तालियाँ, तब है कोई बात।
ताली आप बजाओगे, बिखर जायेगा नूर
बज जायेगा ह्रदय में, बच्चों के संतूर
अथक परिश्रम से किया, इनने आज धमाल
ये बच्चे हक़दार हैं, ताली हो भरपूर।
रौशन आलम हो गया, हर दिल में उत्साह
महफ़िल रंग जमायेगी, आशा दई जगाय
आप सभी जन को मेरा, नमस्कार आदाब
चलो आपके नाम पर, ताली कुछ हो जाय।
इतनी सुंदर प्रस्तुति, इतना सुंदर काम
शाबाशी कर दीजिये, इन बच्चों के नाम
खुलकर दे दो तालियाँ, इन परियों को आज
सबने अपने काम को, ख़ूब दिया अंजाम।
बदली से टकराई जो, पायल की झंकार
सुख की सुंदर यात्रा, ले गई नभ के पार
मिश्री जैसी बारिशें, ले गईं दिल को लूट
जोर शोर से तालियाँ, बनती हैं सरकार।
जिव्हा बैठीं सरस्वती, शब्द-शब्द है नूर
मुख्य अतिथि का स्वागतम, दिल से हो भरपूर
भाषण बहुत कमाल था, अनुपम सुने विचार
ख़ूब बजाओ तालीयाँ, ये सच्चे हकदार।
कलाकार ने खींच दी, रेखा इक गम्भीर
सच का करके सामना, नैनन आया नीर
जोरदार हो तालियाँ, शहर भले हिल जाय
इस प्रस्तुति से आज की, बदल गई तस्वीर।
जन-जन की उम्मीद जो, हर मन की जो आस
पुलकित आयोजक हुये, पाकर उनको पास
ह्रदय डुबोकर हर्ष में, मुदित भाव भर नैन
चलो बजाकर तालियाँ, स्वागत कर लें आज।
ये भी पढें – ताली शायरी पार्ट 3
ये भी पढ़ें – ताली शायरी पार्ट 2
ये भी पढ़ें – ताली शायरी पार्ट 1
यश फैले जयवंत हों, हो अंनत सम्मान
गुंजित हो नभ पार तक, आपके सुंदर काम
हम सब आभारी हुये, श्रीमान जी आये
ताली जरा बजाओ तो, मुख्य अतिथि के नाम।
आपको यह आर्टिकल ताली शायरी पार्ट 4 कैसा लगा। अपनी बहुमुल्य प्रतिक्रिया अवश्य दर्ज करें। धन्यवाद
सर अगर हम कहीं बराती जाते है तो वहाँ हमे मेहफिल में किस तरह से सरातीगण का अभिवादन करना चाहिए ।
आप इनमें से कोई भी स्वागत गीत पढ़ सकते हैं या गा सकते हैं
https://udtibaat.com/स्वागत-गीत/
और आप हमारीं अतिथि स्वागत शायरी की सीरीज पढ़ सकते हैं। आपको ढेरों शायरी मिल जायेंगीं जो आपके बहुत काम आयेंगीं। धन्यवाद
धन्यवाद जी आपके सभी लेख हमारे लिये बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं
आपसे एक अनुरोध था कि भजन संध्या कार्यक्रम के मंच संचालन की स्क्रिप्ट भी लिखते तो बहुत उपयोगी साबित होता
पुन:धन्यवाद
बहुत बहुत धन्यवाद आभार आपका। जी मैं अवश्य प्रयास करूँगा कि इस विषय पर एक आर्टीकल लिख सकूँ। पुनः शुक्रिया राठौर साहेब।
Sir annual sports day ke inaugural ki speech agar kisi teacher Ko Deni h in hindi to kaise de
Quotations k sath
Please sir help me
आपका लेख प्रकाशित हो गया है। कृपया पढ़ें
aapke rachana bahut sundar hai sir ji .hame bahut help milta hai.thank you.thank you a lot of.
बहुत बहुत धन्यवाद साहू जी। आभार
kaise aapka sara sayri my aasani se dekh saku mera matlab hai aapka sara sayri ek hi jagah mil jay alag alag se search karne ki jarurat na prey
यदि आप मंच संचालन पर शायरियाँ एक साथ पढ़ना चाह रहे तो आप मेरी ebook एंकरिंग का सुपरस्टार पढ़ें। गूगल करें। और यदि आप अन्य शायरियाँ भी पढ़ना चाह रहे तो उड़ती बात पर शायरी केटेगरी को पढ़ें। धन्यवाद आपका
Good “
बहुत ही उपयोगी एप्प है इसमें आप सामाजिक संस्था द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन कर सके ऐसी स्क्रिप्ट बनाये । अमितजी
धन्यवाद
किसी काव्य संग्रह या कहानी संग्रह की पुस्तक के विमोचन के समय की एंकरिंग भी आप शेयर करें तो कई मंच संचालन करने वाले लाभान्वित होंगे ..
There is no shayri for children
बहुत ही सुंदर मन को जन जन को भाने वाली शायरी ,बहुत बहुत धन्यवाद ।
आपसे विनम्र अनुराध है कि धार्मिक कार्यक्रम में संचालन के लिए कृपा कर शायरी लिखे । ॐ।