एंकर कैसे बनें – एक अच्छा एंकर बनने के लिये क्या करें । एंकरिंग की शुरुआत कैसे करें। एंकर बनने के 9 नियम । 9 Tips to become an Anchor

Buy Ebook

5. अपने कार्य संस्थान पर चार्ज लें- आप जिस भी ऑफिस या कार्यस्थल से जुड़े हैं वहाँ कुछ ना कुछ विशेष पल आते हैं जैसे कि किसी की एनिवर्सरी या जन्मदिन होना, प्रोमोशन होना, स्थानांतरण होना, किसी नये सहकर्मी या बॉस की नियुक्ति होना अथवा ब्रांच का कोई स्पेशल लक्ष्य को achieve करना।

ऐसे अवसर पर अगर celebration कर रहे हैं तो आपको तुरंत ही एंकर की मुद्रा में charge संभाल लेना है। अगर celebration नहीं कर रहे हैं तो अपने सारे सहकर्मियों को बुलाकर एक छोटे से celebration का माहौल बना कर उस उपलक्ष्य को हाईलाइट करना है। इससे आप tune होंगें। आपकी हिचक जायेगी। आपकी पहचान बनेगी। और पहचान ही तो बनाना है।

एक अच्छा वक्ता कैसे बनें, भाषण देना कैसे सीखें, वक्ता कैसे बनें, स्पीकर कैसे बनें, माइक पर बोलना कैसे सीखें, speech dena kaise seekhen, How to become an emcee, how to become an emcee in india, how to start career in emcee, how to become a best emcee, how to become an anchor, how to become a stage anchor, how to become a compere, how I make my career in anchoring, how I make my career in emcee, how I make my career in compering, how I start my career in stage hosting, karykram udghoshak kaise bane, emcee kaise bane, compere kaise bane, anchor kaise bane, stage host kaise bane, sutradhar kaise bane, prastota kaise bane, एंकर कैसे बनें, प्रस्तोता कैसे बनें, उद्घोषक कैसे बनें, स्टेज होस्ट कैसे बनें, एमसी कैसे बनें, मैं एक अच्छा एंकर कैसे बनूँ, क्या मैं भी एक एंकर बन सकता हूँ, एंकर बनने के तरीके, एंकर बनने की ट्रिक्स, एंकर बनने की टिप्स, एंकर बनने की तकनीक, एंकर बनने के नियम, एकरिंग में कैरियर कैसे बनाऊं, एंकर बनने का विज्ञान, anchor banne ki techniques, सूत्रधार कैसे बनें, मंच संचालक कैसे बनें, क्या मैं भी मंच संचालक बन सकता हूँ, मंच संचालक बनने के नियम, मंच संचालक बनने के तरीके, मंच संचालक बनने की तकनीकें, मंच संचालक बनने के टिप्स, मंच संचालक बनना आसान है, प्रस्तोता बनने के नियम, प्रस्तोता बनने की टिप्स, प्रस्तोता बनने की तकनीक, उद्घोषक बनने के टिप्स, कार्यक्रम संचालक कैसे बनें, कार्यक्रम संचालक बनने के नियम, कार्यक्रम संचालक बनने के तरीके, कार्यक्रम संचालक बनने की टिप्स,

6. ‎किसी सामाजिक संस्था के सदस्य बनें – अपने आसपास नज़र दौड़ायें तो आपको कई सामाजिक सरोकार की संस्थायें अपने शहर में दिख जायेंगीं। जैसे कि अनाथ बच्चों के लिये कार्य करने वाली संस्था, बुज़ुर्ग लोगों के लिये कार्य करने वाली, पर्यावरण के लिये कार्य करने वाली संस्थायें।

कई संस्थायें धार्मिक हितार्थ और उनकी कम्युनिटी हितार्थ भी काम करती हैं उनमें से कोई ग्रुप जॉइन कीजिये। ऐसी संस्थाओं में समय-समय पर कुछ न कुछ आयोजन होते रहते हैं। आपको अपने एक्सपोज़र के ढेरों अवसर मिलेंगें।

7. ‎ख़ुद पहल करें – ऐसी संस्थाओं के आयोजनों में किसी मित्र से या मंचीय कार्यक्रम के होस्ट से या किसी ज़िम्मेदार व्यक्ति को कहें कि मुझे भी एक छोटी सी प्रस्तुति देनी है। आपको माइक मिल जायेगा। बस यही अवसर है। यही opportunity है। आप कोई गाना, कोई चुटकुला, कोई कविता, कोई प्रसंग आदि सुना सकते हैं।

केवल इतना याद रखना है कि आइटम प्रस्तुत करने से पहले 1-2 मिनिट की इंट्रोडक्टरी स्पीच देनी है। जैसे कि आप आयोजकों को उनके अच्छे arrangement के लिये बधाई सकते हैं। जिस उपलक्ष्य में कार्यक्रम हो रहा है उसकी शुभकामनाएं सभी सदस्यों को दे सकते हैं। एंकर की तारीफ एवम पिछली एक दो प्रस्तुतियों की प्रशंसा कर सकते हैं।

8. होमवर्क करके जायें- अगर आप अपनी पिछली प्रस्तुति में ठीक-ठाक परफॉर्म किये थे तो ख़ुद ही पहल करने वाला मामला एक दो बार ही करना पड़ेगा अन्यथा आपसे स्वयं ही पूछ लिया जायेगा या आपको एक प्रस्तुति के लिये बुला लिया जाएगा। यहाँ आपको याद रखना है कि पहली प्रस्तुति देने के बाद आपको अगले इवेंट में होमवर्क करके ही जाना है।

जैसे कि अगला इवेंट 15 अगस्त के उपलक्ष्य में झंडारोहण का है तो आपको एक देशभक्ति गीत या देशभक्ति कविता या शायरी तैयार करके ले जानी है। साथ ही कुछ तथ्य भी उस दिन के तैयार करके ले जाने हैं।

9 Comments

Leave a Reply