एंकर कैसे बनें – एक अच्छा एंकर बनने के लिये क्या करें । एंकरिंग की शुरुआत कैसे करें। एंकर बनने के 9 नियम । 9 Tips to become an Anchor
एंकर कैसे बनें – मुझसे अक़्सर कई सारे पाठक गण पूँछते हैं कि क्या मैं भी एंकर बन सकता हूँ या मैं एंकर कैसे बन सकता हूँ अथवा मैं एक अच्छा एंकर बनना चाहता हूँ क्या करूँ ? मैंने यह आर्टीकल एंकर कैसे बनें How to become an anchor स्पेशली अपने उन्हीं पाठकों के लिये लिखा है।
मैंने Besics of Anchoring बताने के लिये 2 आर्टीकल पहले भी लिखे थे जो कि काफ़ी पसंद किये गये। वो आर्टीकल हैं एंकरिंग करने के 10 नियम और तात्कालिक एंकरिंग करने के 10 नियम । लेकिन ये आर्टीकल, पहले से मिले हुये असाइनमेंट की तैयारी कैसे करें और एक एंकर होने के नाते अचानक ऑफर किये गये असाइनमेंट को कैसे करें के बारे में थे।
एक क़िताब जो कि एक ebook है, भी मैंने एंकरिंग के विषय पर लिखी है जिसका टाइटल है ‘एकरिंग का सुपरस्टार‘ जो कि Amazon Kindle पर प्रकाशित है भी काफ़ी चर्चा में है। एंकरिंग करने में गंभीर पाठक इस क़िताब की मदद से सफलतापूर्वक एंकरिंग कर सकते हैं। मुझे काफी संख्या में पाठकों के पत्र प्राप्त हुये कि इस किताब की मदद से वो एक बेहतर एंकर बन पाये हैं।
आज का यह आर्टीकल एंकर कैसे बनें मैंने एंकरिंग में रुचि रखने वाले या एंकरिंग के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले पाठकों के लिये लिखा है। इस लेख के माध्यम से मैं बताने वाला हूँ कि अगर आप भी मंच संचालक बनना चाहते हैं तो आपकी प्रारंभिक तैयारी क्या होनी चाहिए और शुरुआती कदम क्या होने चाहिये। तो आइये शुरू करते हैं –
एंकर कैसे बनें
वो जो किसी की सुनने को तैयार नहीं। जब उनसे कहा गया, आप ही बोलें खड़े होकर, तो बोलने को तैयार नहीं!
-अमित ‘मौलिक’
दोस्तो, यह तो आप भी अच्छे से जानते होंगें कि इंसान की सबसे बड़ी समस्या बात करना नहीं, मौन रहना है। इसको थोड़ा और समझें तो humen being चुप रहना बहुत कठिन होता है, बोलना बहुत सरल। तो एक बात तो यहाँ स्पष्ट है कि बोलना आसान है। फिर क्या समस्या है? माइक पर भी तो बोलना ही है? यह इतना आसान क्यों नहीं होता? क्योंकि ऐसा हमारा perception है। ऐसी हमारी मान्यता है। हम सोचते हैं कि ये हर किसी के बस की बात नहीं।
इसका मतलब की अगर संभव होता तो ज़रूर करते। और किसको अच्छा नहीं लगता सैकड़ों-हज़ारों की भीड़ को संबोधित करना। किसको अच्छा नहीं लगता एक ऊँचे भव्य मंच पर खड़े होकर शानदार ड्रेस पहने हुये आत्मविश्वास से भरी आवाज़ में खचाखच भरी audience को एड्रेस करना, उनकी निगाहों का मरकज़ बनना। फिर समस्या क्या है?
बहुत शुक्रिया अमित जी . आपकी नसीहतें बहुत ही जेन्युइन लगी . मुझे उम्मीद है कि इन्हें फॉलो करके मैं एक अच्छा एंकर बन सकूंगा. पुनः आभार.
ख़ुशी हुई जानकर कि आर्टीकल आपको रुचिकर लगा। जी ज़रूर बनें। और ख़ूब नाम कमायें। बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत ही सुंदर आर्टिकल हमे बहुत मदद मिलेगी इससे
आपका बहुत बहुत धन्यवाद। बहुत बहुत आभार माधुरी जी। जय जिनेन्द्र
I like your articals ever sir ..pls give your number or Whatsapp number…I want to ask some doubts..so pls
Thanks Sakshi ji, can you hint me which kind of doubts you want to discuss. You can contact me by mail. My mail id is : [email protected]
भय कैसे समाप्त करे
Thank you so much sir,
Muje bhi ek acchi anchor bna hai……….
Aapki yah information muje baut acchi lgi…
or mere carrier ke liye baut hi useful hai…
Aap se umid kerti hu ki..
ase hi information hume aage milti rahegi……
Very nice sir..& thanks a lot