एंकर कैसे बनें – एक अच्छा एंकर बनने के लिये क्या करें । एंकरिंग की शुरुआत कैसे करें। एंकर बनने के 9 नियम । 9 Tips to become an Anchor

Buy Ebook

एंकर कैसे बनें – मुझसे अक़्सर कई सारे पाठक गण पूँछते हैं कि क्या मैं भी एंकर बन सकता हूँ या मैं एंकर कैसे बन सकता हूँ अथवा मैं एक अच्छा एंकर बनना चाहता हूँ क्या करूँ ? मैंने यह आर्टीकल एंकर कैसे बनें How to become an anchor स्पेशली अपने उन्हीं पाठकों के लिये लिखा है।

मैंने Besics of Anchoring बताने के लिये 2 आर्टीकल पहले भी लिखे थे जो कि काफ़ी पसंद किये गये। वो आर्टीकल हैं एंकरिंग करने के 10 नियम और तात्कालिक एंकरिंग करने के 10 नियम लेकिन ये आर्टीकल, पहले से मिले हुये असाइनमेंट की तैयारी कैसे करें और एक एंकर होने के नाते अचानक ऑफर किये गये असाइनमेंट को कैसे करें के बारे में थे।

एक क़िताब जो कि एक ebook है, भी मैंने एंकरिंग के विषय पर लिखी है जिसका टाइटल है ‘एकरिंग का सुपरस्टार जो कि Amazon Kindle पर प्रकाशित है भी काफ़ी चर्चा में है। एंकरिंग करने में गंभीर पाठक इस क़िताब की मदद से सफलतापूर्वक एंकरिंग कर सकते हैं। मुझे काफी संख्या में पाठकों के पत्र प्राप्त हुये कि इस किताब की मदद से वो एक बेहतर एंकर बन पाये हैं।

आज का यह आर्टीकल एंकर कैसे बनें मैंने एंकरिंग में रुचि रखने वाले या एंकरिंग के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले पाठकों के लिये लिखा है। इस लेख के माध्यम से मैं बताने वाला हूँ कि अगर आप भी मंच संचालक बनना चाहते हैं तो आपकी प्रारंभिक तैयारी क्या होनी चाहिए और शुरुआती कदम क्या होने चाहिये। तो आइये शुरू करते हैं –

एक अच्छा वक्ता कैसे बनें, भाषण देना कैसे सीखें, वक्ता कैसे बनें, स्पीकर कैसे बनें, माइक पर बोलना कैसे सीखें, speech dena kaise seekhen, How to become an emcee, how to become an emcee in india, how to start career in emcee, how to become a best emcee, how to become an anchor, how to become a stage anchor, how to become a compere, how I make my career in anchoring, how I make my career in emcee, how I make my career in compering, how I start my career in stage hosting, karykram udghoshak kaise bane, emcee kaise bane, compere kaise bane, anchor kaise bane, stage host kaise bane, sutradhar kaise bane, prastota kaise bane, एंकर कैसे बनें, प्रस्तोता कैसे बनें, उद्घोषक कैसे बनें, स्टेज होस्ट कैसे बनें, एमसी कैसे बनें, मैं एक अच्छा एंकर कैसे बनूँ, क्या मैं भी एक एंकर बन सकता हूँ, एंकर बनने के तरीके, एंकर बनने की ट्रिक्स, एंकर बनने की टिप्स, एंकर बनने की तकनीक, एंकर बनने के नियम, एकरिंग में कैरियर कैसे बनाऊं, एंकर बनने का विज्ञान, anchor banne ki techniques, सूत्रधार कैसे बनें, मंच संचालक कैसे बनें, क्या मैं भी मंच संचालक बन सकता हूँ, मंच संचालक बनने के नियम, मंच संचालक बनने के तरीके, मंच संचालक बनने की तकनीकें, मंच संचालक बनने के टिप्स, मंच संचालक बनना आसान है, प्रस्तोता बनने के नियम, प्रस्तोता बनने की टिप्स, प्रस्तोता बनने की तकनीक, उद्घोषक बनने के टिप्स, कार्यक्रम संचालक कैसे बनें, कार्यक्रम संचालक बनने के नियम, कार्यक्रम संचालक बनने के तरीके, कार्यक्रम संचालक बनने की टिप्स,

एंकर कैसे बनें

वो जो किसी की सुनने को तैयार नहीं। जब उनसे कहा गया, आप ही बोलें खड़े होकर, तो बोलने को तैयार नहीं!

-अमित ‘मौलिक’

दोस्तो, यह तो आप भी अच्छे से जानते होंगें कि इंसान की सबसे बड़ी समस्या बात करना नहीं, मौन रहना है। इसको थोड़ा और समझें तो humen being चुप रहना बहुत कठिन होता है, बोलना बहुत सरल। तो एक बात तो यहाँ स्पष्ट है कि बोलना आसान है। फिर क्या समस्या है? माइक पर भी तो बोलना ही है? यह इतना आसान क्यों नहीं होता? क्योंकि ऐसा हमारा perception है। ऐसी हमारी मान्यता है। हम सोचते हैं कि ये हर किसी के बस की बात नहीं।

इसका मतलब की अगर संभव होता तो ज़रूर करते। और किसको अच्छा नहीं लगता सैकड़ों-हज़ारों की भीड़ को संबोधित करना। किसको अच्छा नहीं लगता एक ऊँचे भव्य मंच पर खड़े होकर शानदार ड्रेस पहने हुये आत्मविश्वास से भरी आवाज़ में खचाखच भरी audience को एड्रेस करना, उनकी निगाहों का मरकज़ बनना। फिर समस्या क्या है?

9 Comments

Leave a Reply