स्वागत गीत पार्ट 4 – अतिथि स्वागत गीत, chief Guest welcome song in hindi, स्वागत गान, swagat geet in hindi

Buy Ebook

स्वागत गीत हमारी सांस्कृतिक परंपरा है कि हम कोई भी मंचीय कार्यक्रम किसी विशिष्ट या चर्चित हस्ती की अध्यक्षता और सानिध्य में संपन्न करते हैं। कार्यक्रम को भव्यता और गरिमा प्रदान करने के लिये यह एक अपरिहार्य नियम है। इस तरह की स्थिति में आमंत्रित अतिथियों का अभिनंदन एवम सम्मान करने के लिये स्वागत गीत गाने का रिवाज़ है और इससे अतिथियों का स्वागत क्रम भव्यतम बन जाता है। स्वागत गान की श्रृंखला में यह आर्टिकल स्वागत गीत पार्ट 3 में यह welcom songs in hindi संग्रह आप लोगों के लिये कुछ मददगार साबित होगा ऐसा मेरा विश्वास है।

अतिथि स्वागत गीत, स्वागत गीत, अतिथि स्वागत, अतिथि सत्कार गीत, अतिथि स्वागत कविता हिंदी में, स्वागत कविता, अतिथि अभिनन्दन गीत, मेहमान स्वागत गीत, atithi swagat kavita in Hindi, आतिथ्य गीत, Atithi swagat geet, Guest welcome Poem in hindi, Guest welcome poetry in hindi, Atithi swagat shayari, swagat shayri, सत्कार गीत, वेलकम सॉन्ग, chief guest welcome song, Guest welcome song in hindi, welcome song in hindi, beautiful welcome song in hindi, कार्यक्रम स्वागत गीत, मुख्य अतिथि के लिये स्वागत गीत, स्वागत गान, अभिनंदन गीत, आभार गीत, अतिथि आभार गीत, मुख्य अतिथि स्वागत गीत, मुख्य अतिथि स्वागत गान, चीफ गेस्ट वेलकम गीत, चीफ गेस्ट वेलकम, चीफ गेस्ट वेलकम सॉन्ग, अध्यक्ष स्वागत गीत, कार्यक्रम अध्यक्ष का स्वागत गीत, स्वागत गीत संग्रह, वेलकम सॉन्ग कलेक्शन इन हिंदी, वेलकम सॉन्ग कलेक्शन इन हिंदी लिरिक्स, स्वागत गीत हिंदी लिरिक्स, स्वागत गीत हिंदी फॉन्ट,
स्वागत गीत – 1

स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम
आप आये यहाँ, मेहरबानी करम।

यूँ लगा मानो चंदन महकने लगा
यूँ लगा मानो आलम चहकने लगा
यूँ लगा नेमतें सब मेहरबान हैं
यूँ लगा मानो गुलकन्द घुलने लगा
जो पड़ेे आपके ये मुबारक कदम।
स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम।

दीप बनकर जले हम सभी के ह्रदय
पुष्प से खिल उठे हम सभी के ह्रदय
नेह अनुराग में सूझता कुछ नहीं
कैसे स्वागत करें आपका मान्यवर
आपकी इक झलक से हैं उपकृत नयन
स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम।

(Track/धुन-एक दिन आप हमको यूँ मिल जायेंगे)

ये भी पढ़ें- स्वागत शायरी पार्ट 4

ये भी पढ़ें- स्वागत गीत पार्ट 3

ये भी पढ़ें- स्वागत गीत पार्ट 2

ये भी पढ़ें- स्वागत गीत पार्ट 1

स्वागत गीत – 2

मान्यवर उपकार है ये आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।

किसको मिलती सरपरस्ती आपकी
है हिमालय सी ये हस्ती आपकी
हम सभी पर प्यार है ये आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।

दीपमाला स्वागतम में जल उठीं
इत्र मल करके हवायें चल उठीं
कर रहा स्वागत ये आलम आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।

भेंट में श्रीफल दुशाला लाये हैं
हम ह्रदय का प्रेम प्याला लाये हैं
है अतुल सम्मान श्रीमन आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।

(Track/धुन-दिल के अरमां आँसुओं में बह गये)

वेलेंटाइन डे शायरी 2018, रोज डे शायरी, वेलेंटाइन डे वॉलपेपर, वेलेंटाइन डे 2018, वैलेंटाइन डे हिंदी शायरी, वेलेंटाइन डे शायरी 2017, वेलेंटाइन शायरी, valentine's day shayari for boyfriend, valentine day msg hindi, valentine day shayari for girlfriend, romantic happy valentine day, valentine day shayari in hindi 2016, valentine funny shayari, valentine's day shayari, वेलेंटाइंस डे शायरी, वेलेंटाइन शायरी, वेलेंटाइंस शायरी, वेलेंटाइंस पोएम इन हिंदी, वेलेंटाइंस कविता, वेलेंटाइंस पोएट्री, वेलेंटाइन कविता, वेलेंटाइन पोएम, वेलेंटाइन पोएट्री, प्यार की शायरी, प्रोपोज शायरी, रोज़ डे शायरी, गुलाब पर शायरी, हग डे शायरी, किस डे शायरी, लव शायरी, रोमांटिक शायरी, रोमांस शायरी, मोहब्बत शायरी, इज़हार शायरी, इकरार शायरी, दोस्ती शायरी, चॉकलेट डे शायरी, उड़ती बात वेलेंटाइन शायरी, प्यार शायरी, पहला प्यार शायरी, इश्क हो जाने पर शायरी, बेस्ट वेलेंटाइन शायरी, बेस्ट वेलेंटाइंस शायरी, बेस्ट वेलेंटाइंस डे शायरी, बेस्ट वेलेंटाइंस शायरी इन हिंदी, हिंदी वेलेंटाइंस शायरी, हिंदी वेलेंटाइन शायरी, कुछ प्यारी सी वेलेंटाइन शायरी, 2018 वेलेंटाइन शायरी, 2018 रोज़ डे शायरी, 2018 हग डे शायरी, किस डे शायरी 2018, चॉकलेट डे शायरी 2018, प्रोपोज़ डे शायरी 2018, 14th February shayari in hindi font lirycs, 14 फरवरी शायरी, लव शायरी इन हिंदी,
स्वागत गीत – 3

मिलते हैं मन्नतों से ये मेहमां कभी कभी
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।

ज़ज़्बात जाग जायें नया हम भी कुछ करें
देखा जो आपको लगा हम भी तो कुछ बनें
मिलती किसी किसी से प्रेरणा कभी कभी
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।

सोचा नहीं था आपसे मिल पायेंगें कभी
इस कार्यक्रम में मान्यवर जी आयेंगें कभी
आ जाता है मुट्ठियों में आसमाँ कभी कभी
हो जातीं किस्मतें भी मेहरबां कभी कभी।

स्वागत ह्रदय से आपका करते हैं मान्यवर
आभार ह्रदय से बहुत कहते हैं मान्यवर
यूँ ही पुनः पधारे श्रीमन यहाँ कभी।
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।

(Track/धुन- मिलती है ज़िंदगी मे मोहब्बत कभी कभी)

मेरी आवाज में गाये गये स्वागत गीत का यह वीडियो देखना ना भूलें। और कृपया मेरे चैनल को सब्सक्राइब (subscribed) अवश्य करें। 👇👇👇

 

 

16 Comments

Leave a Reply