स्वागत गीत पार्ट 5 – Guest welcome song in hindi, swagat geet, स्वागत गान

Buy Ebook

स्वागत गीत पार्ट 5 – उड़ती बात के सभी चाहने वालों को सादर अभिवादन। अतिथि स्वागत की श्रृंखला में काफ़ी दिनों पश्चात 2 मधुर स्वागत गीत पार्ट 5 आपके सबके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ। आशा करता हूँ कि सदा की तरह आपका सबका स्नेह और प्रतिसाद मिलेगा।

इस स्वागत गीत को मैंने अपनी आवाज़ में पिरो कर एक वीडियो भी बनाया है। जिसे सुनकर आप इस गीत को खूबसूरत तरीक़े से प्रस्तुत कर सकते हैं। मेरा अनुरोध है कि एक बार इस गीत को प्रस्तुत वीडियो द्वारा अवश्य सुनें। पसंद आये तो चैनल को sbuscribed करें। वीडियो को लाइक कर मुझे अपना स्नेह प्रदान करें।

swagat geet, swagat song, swagat geet in hindi, swagat karte aaj tumhara, swagat gaan, atithi swagat song, Atithi swagat geet, Atithi swagat shayari in hindi, atithi swagat dj song in hindi, atithi swagat ke liye shayari, सत्कार समारंभ, अभिनंदन गीत, आभार गीत, अतिथि आभार गीत, अतिथि स्वागत कविता हिंदी में, स्वागत कविता, अतिथि अभिनन्दन गीत, Guest welcome Poem in hindi, Guest welcome poetry in hindi, वेलकम सॉन्ग, welcome song in hindi, अतिथि स्वागत गीत, amit jain maulik swagat geet, welcome song for school function, swagat geet for school, welcome song for students, gratitude song in hindi font
स्वागत गीत – 1

किस तरहा रहमतों की है बरसात क्या कहें
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।

आये जो आप अंजुमन आलम महक उठा
रौशन हुईं हैं रौनकें गुलशन चहक उठा
किस तरहा आई नूर की बारात क्या कहें।
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।

हर लब पे दुआ आपकी ख़ातिर मचल उठी
ख़्वाहिश कि आपसा बनें हर दिल में पल उठी
कैसे हमारे दिल में हैं जज़्बात क्या कहें।
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।

अब आजकल कहाँ हैं फ़रिश्ते जनाब से
हम सबका है मुकद्दर बने रिश्ते आपसे
हम सबके लिये साहिब जी हैं आप क्या कहें
क्या-क्या मिली है हम को सौगात क्या कहें।

(Track/धुन- इस तरहा मोहब्बत की शुरुआत कीजिये
ग़ज़ल-चंदन दास)

ये भी पढें – स्वागत शायरी पार्ट 4

swagat geet, swagat song, swagat geet in hindi, swagat karte aaj tumhara, swagat gaan, atithi swagat song, Atithi swagat geet, Atithi swagat shayari in hindi, atithi swagat dj song in hindi, atithi swagat ke liye shayari, सत्कार समारंभ, अभिनंदन गीत, आभार गीत, अतिथि आभार गीत, अतिथि स्वागत कविता हिंदी में, स्वागत कविता, अतिथि अभिनन्दन गीत, Guest welcome Poem in hindi, Guest welcome poetry in hindi, वेलकम सॉन्ग, welcome song in hindi, अतिथि स्वागत गीत, amit jain maulik swagat geet, welcome song for school function, swagat geet for school, welcome song for students, gratitude song in hindi font
स्वागत गीत – 2

स्वागत है स्वागत श्रीमन, फूलों के थाल से
वंदन अभिनंदन श्रीमन, करते जयमाल से।

आज हमारे भाग्य बड़े हैं, श्रीमन यहाँ पधारे
उपकृत हैं हम सारे, खिले खिले हैं चेहरे सबके
गौरव के क्षण आये, साथ आपका पाये-पाये
झूमी है जनता सारी, बिना किसी ताल के
वंदन अभिनंदन श्रीमन, करते जयमाल से।

चौक पुराओ मंगल गाओ, झिलझिल दीप जलाओ
रंगोली सजवाओ, मुख्य अतिथि को तिलक लगाओ
पुष्प सुमन बरसाओ, आओ हिलमिल आओ-आओ
कर लो सम्मान इनका, श्रीफल श्रीमाल से
वंदन अभिनंदन श्रीमन, करते जयमाल से।

(Track/धुन – ये गोटेदार लहँगा निकलूँ जब डाल के)

स्वागत गीत – 1 को मेरी आवाज में सुनने के लिये इस वीडियो को ज़रूर देखें। 

 

यह आर्टीकल स्वागत गीत पार्ट 5 आपको कैसा लगा comment करके ज़रूर बतायें।

One Comment

Leave a Reply